आज कुछ चैनलों के ओपिनियन पोल के अनुसार यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से अखिलेश राहुल गठबन्धन को 170 से 180 सीटें मिलने की बात कही गयी है जोकि बहुमत के नजदीक है तो वही बीजेपी को 128 से 137 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है उधर सबसे कम सीटें बसपा को मिलने वाली हैं जिसे ये सर्वे केवल 18 से 20 सीटें ही दे रहे हैं । ये सर्वे दिसम्बर से 23 जनवरी के बीच करवाया गया था ।
पोल के अनुसार दिसम्बर के मुकाबले अखिलेश की लोकप्रियता 28% से घटकर 26% रह गयी है ।
सर्वे के अनुसार यहाँ देखिये कौन किसके साथ
किसको कितनी सीटें (कुल सीट - 403)
- बीएसपी तीसरे नंबर की पार्टी
- बहुमत के करीब गठबंधन
- गठबंधन को 200 से कम सीटें
- बीजेपी को 118 से 128 सीटें
- बीएसपी को 76 से 86 सीटें
- गठबंधन से बीजेपी को नुकसान नहीं
- गठबंधन को 187 से 197 सीटें
सर्वे में यह पता चला
- 73 फीसदी यादव सपा के साथ हैं।
- पूर्वी यूपी में बीएसपी को 22 प्रतिशत वोट
- पूर्वी यूपी में बीजेपी को 27 प्रतिशत वोट
- 34 प्रतिशत obc बीजेपी के पक्ष में
- 26 प्रतिशत लोगों ने कहा सीएम के रूप में अखिलेश पसंद
सवर्ण किसके साथ
सपा 21 प्रतिशत
बीजेपी 59 प्रतिशत
बीएसपी 8 प्रतिशत
मुस्लिम किसके साथ
सपा 73 प्रतिशत
बीजेपी 12 प्रतिशत
बीएसपी 05 प्रतिशत
पूर्वी यूपी में किसका असर
एसपी-कांग्रेस 33 प्रतिशत
बीजेपी 27 प्रतिशत
बीएसपी 22 प्रतिशत