Tuesday, January 31, 2017

अगर आपकी आय है 5 लाख रूपये तो अब देना होगा सिर्फ 5% ,पहले था 10% पढिये पूरी जानकारी

बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहतः इनकम टैक्स घटाया गया
  • टैक्स स्लैब में बदलावः अब 3 लाख रुपये तक आमदनी वालों को टैक्स नहीं लगेगा
  • 3 लाख रुपये से 5 लाख तक आय वालों को 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा जो पहले 10 फीसदी था
  • 5 लाख से ऊपर आय वालों को भी आयकर में राहत मिली है, बाकी टैक्स स्लैब को इनकम टैक्स में 12500 रुपये टैक्स में छूट मिली है
  • 50 लाख से 1 करोड़ रुपये सालाना आय के लिए 10 फीसदी सरचार्ज
  • 3 लाख से 3.5 लाख रुपये आय वालों को 2500 रुपये टैक्स लगेगा
  • 3 लाख रुपये से ऊपर कैश ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा, 3 लाख से ऊपर लेनदेन डिजिटल ही होगा
शुरू से लेकर अबतक की पूरी जानकारी 
इनकम टैक्स से जुड़े क्या क्या हैं फैसले जानिए

बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहतः इनकम टैक्स घटाया गया
  • टैक्स स्लैब में बदलावः अब 3 लाख रुपये तक आमदनी वालों को टैक्स नहीं लगेगा
  • 2.5 लाख रुपये से 5 लाख तक आय वालों को 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा जो पहले 10 फीसदी था
  • 5 लाख से ऊपर आय वालों को भी आयकर में राहत मिली है, बाकी टैक्स स्लैब को इनकम टैक्स में 12500 रुपये टैक्स में छूट मिली है
  • 50 लाख से 1 करोड़ रुपये सालाना आय के लिए 10 फीसदी सरचार्ज
  • 3 लाख से 3.5 लाख रुपये आय वालों को 2500 रुपये टैक्स लगेगा
  • 3 लाख रुपये से ऊपर कैश ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा, 3 लाख से ऊपर लेनदेन डिजिटल ही होगा
शुरू से लेकर अबतक की पूरी जानकारी 
राजनीतिक चंदे को लेकर देखिये सरकार ने क्या लिया है अहम फैसला ?

राजनीतिक चंदे पर बड़ा फैसला
  • राजनीतिक पार्टियां सिर्फ 2 हजार रुपये तक ही कैश में चंदा ले सकेंगी राजनीतिक पार्टियां
  • अब 2 हजार रुपये से ज्यादा के चंदे का हिसाब राजनीतिक पार्टियों को देना होगा
  • 2 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा चेक या डिजिटल तरीके से ही लिया जा सकेगा. अब तक 20 हजार रुपये के कैश चंदे पर हिसाब नहीं देना होता था
  • राजनीतिक चंदे के लिए बॉन्ड आएगा, बॉन्ड पार्टी के खाते में जाएगा
बजट से जुडी शुरू से लेकर अबतक की पल पल कि पूरी जानकारी के लिए यहाँ विजिट करें 
जानिए प्रोपर्टी से जुड़े वित्त मंत्री के ऐलान

प्रॉपर्टी से जुड़े ऐलान

  • आंध्र में जमीन पर कैपिटल टैक्स नहीं
  • घरों के लिए कैपिटल गेन टैक्स घटाया गया, कैपिटल गेन टैक्स की सीमा 3 साल से 2 साल की गई
  • कार्पेट एरिया ज्यादा होगा, सस्ते घरों की स्कीम जारी रहेगी
  • बिल्ट अप एरिया को कारपेट एरिया माना जाएगा

काले धन पर वित्त मंत्री ने शेर सुनाया “नई दुनिया है, नया दौर है और नया है उमंग”

बजट की शुरू से लेकर अबतक की पल पल की जानकारी के लिए विजिट करे
http://dipikanews.blogspot.com/2017/01/blog-post_69.html
वित्त मंत्री ने कहा विजय माल्या जैसे लोगों के लिए आयेगा क़ानून जब्त की जाएगी संपत्ति
आज संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट 2017-2018 पेश कर रहे हैं ,लेकिन बजट पेश करने से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बाकि सांसदों ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद को श्रधांजलि दी ,बाबजूद इसके विपक्षी पार्टियाँ बजट पेश करने को लेकर विरोध कर रही हैं .

ये हैं बजट 2017-2018 से जुडी जानकारियाँ 


  • 2 लाख 74 लाख करोड़ रुपये रक्षा बजट के लिए खर्च किए जाएंगे
  • माल्या जैसे लोगों की संपत्ति जब्ती के लिए कानून आएगा, भगोड़ों की संपत्ति जब्त होगी
  • मेन पोस्ट ऑफिस यानी जीपीओ से भी पासपोर्ट बन पाएंगे
  • 1.50 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड की सुविधा आएगी
  • डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
  • BHIM एप पर 2 योजना, रेफेरल बोनस स्कीम लाई जाएगी
  • व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम बताई जाएगी
  • शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए समय
  • सीमा तय होगी
  • वित्तीय क्षेत्र के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम बनेगी
  • IRCTC भी शेयर बाजार में लिस्ट होगी, रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
  • एफडीआई के 90 फीसदी प्रस्ताव ऑनलाइन तरीके से
  • FIPB (फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) को खत्म किया जाएगा, FIPB ही विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देता था
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना
  • बीकानेर, ओड़ीशा में स्टोरेज के लिए भंडार बनेंगे
  • पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  • हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड बनेगा
  • मेट्रो रेल नीति आएगी
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी
  • ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया
  • 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाएंगे
  • गुजरात, झारखंड में नए AIIMS बनेंगे
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तय रिटर्न मिलेगा
  • 2019 तक सारे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगेंगे
  • 3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनेगी
शेयर मार्केट में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग की तय होगी समय सीमा

आज संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट 2017-2018 पेश कर रहे हैं ,लेकिन बजट पेश करने से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बाकि सांसदों ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद को श्रधांजलि दी ,बाबजूद इसके विपक्षी पार्टियाँ बजट पेश करने को लेकर विरोध कर रही हैं .

ये हैं बजट 2017-2018 से जुडी जानकारियाँ 


  • डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
  • BHIM एप पर 2 योजना, रेफेरल बोनस स्कीम लाई जाएगी
  • व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम बताई जाएगी
  • शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए समय
  • सीमा तय होगी
  • वित्तीय क्षेत्र के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम बनेगी
  • IRCTC भी शेयर बाजार में लिस्ट होगी, रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
  • एफडीआई के 90 फीसदी प्रस्ताव ऑनलाइन तरीके से
  • FIPB (फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) को खत्म किया जाएगा, FIPB ही विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देता था
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना
  • बीकानेर, ओड़ीशा में स्टोरेज के लिए भंडार बनेंगे
  • पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  • हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड बनेगा
  • मेट्रो रेल नीति आएगी
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी
  • ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया
  • 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाएंगे
  • गुजरात, झारखंड में नए AIIMS बनेंगे
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तय रिटर्न मिलेगा
  • 2019 तक सारे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगेंगे
  • 3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनेगी

  • सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार आधारित हेल्थ कार्ड आएगा जिसमें उनकी सेहत की सारी जानकारी होगी
  • 500 किलोमीटर रेल लाइन बनेगी पर्यटन और तीर्थ के लिए नई ट्रेने आएंगी
  • रेलवे के लिए 1 लाख करो़ड़ रुपये से रेल रक्षा कोष बनाया जाएगा जिससे यात्री सुरक्षा में सुधार होगा
  • दलित वर्ग के लिए 52,393 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे जिसमें पिछले साल से 35 फीसदी की बढ़त की गई है
  • 20 हजार करोड़ रुपये का कर्ज राष्ट्रीय आवास योजना के तहत दिया जाएगा
  • सरकार 3 बीमारियां दूर करेगी, 2018 तक टीबी को खत्म करेंगे
  • 2018 तक चेचक दूर करेंगे कुष्ठ रोग दूर करेंगे
  • 2020 तक टीबी, चेचक, कुष्ठ तीनों बीमारियां खत्म की जाएंगी

  • 2022 तक 5 लाख युवाओं को रोजगार ट्रेनिंगः वित्त मंत्री
  • महिला शक्ति केंद्र बनेंगे, 6000 रुपये गर्भवती महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे
  • 600 जिलों में पीएम कौशल केंद्र
  • सीबीएसई प्रवेश परीक्षा नहीं लेगी
  • नेशनल एंट्रेस टैस्ट के लिए नई संस्था बनेगी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
  • मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
  • गांवों में पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा, गांवों में 60 फीसदी घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य
  • सारे गांवों में 2018 तक बिजली पहुंचेगी
  • मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
  • गांवों में 133 किलोमीटर सड़के रोज बन रही हैं, पहले 73 किलोमीटर सड़क रोज बनती थी
  • गांवों में बिजली के लिए 4500 करोड़ रुपये का आवंटन होगा
  • 2017-18 के लिए सरकार कुल 1 लाख 87 हजार 223 करोड़ रुपये गांवों और कृषि के लिए आवंटित करेगी
  • 2019 तक 1 करोड़ लोगों को पक्के घर मिलेंगेः वित्त मंत्री
  • किसान आय बढ़ाकर गांवों में समृद्धि लाई जाएगी
  • 3 लाख करोड़ गांवों में खर्च होते हैं, 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी से मुक्त होंगी
  • ट्रांसफर्म, एनालाइज और क्लीन का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है
  • 1 करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाना हैः वित्त मंत्री
  • 8 हजार करोड़ रुपये से मिल्क प्रोसेसिंग फंड बनेगा
  • 5 हजार करोड़ रुपये से सूक्ष्म निधि फंड बनेगा
  • 20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए
  • फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • सरकार टैक्स देने वालों का सम्मान करती हैनोटबंदी से ज्यादा टैक्स मिलेगा
  • कृ़षि विकास दर 4.1 फीसदी होने का अनुमान
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • सरकार टैक्स देने वालों का सम्मान करती है
  • TECH INDIA सरकार का एजेंडा है, डिजिटल इंडिया पर जोर है, किसान आय बढ़ाने पर जोर है
  • रेलवे बजट को आम बजट में शामिल करना ऐतिहासिक, रेलवे के सुधार के लिए कई सूत्रीय एजेंडा बनाया है
  • सरकार की आर्थिक नीतियों के केंद्र में रेलवे है और रेलवे की स्वायत्ता बनी रहेगीः वित्त मंत्री

  • गांवों के विकास पर है ज्यादा फोकस
  • नोटबंदी के बाद से लोगों को मिलेगा सस्ता कर्ज बैंके घटाएंगी ब्याज दरें 
  • वित्तमंत्री ने नोटबंदी को साहसिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक ,
  • GST को आर्थिक सुधार बताते हुए कहा कि टैक्स चोरी की आदत पड़ गयी थी 
  • भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी निवेश बढ़ा है
  • साथ ही वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने बढती महगाई पर लगाम लगायी है इससे 2017 में विकास कि रफ़्तार तेज़ होगी 
ई टिकट से हटा सर्विस चार्ज रेल यात्रिओं को मिलेगा फायदा ,बजट से जुडी पल पल की जानकारी

आज संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट 2017-2018 पेश कर रहे हैं ,लेकिन बजट पेश करने से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बाकि सांसदों ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद को श्रधांजलि दी ,बाबजूद इसके विपक्षी पार्टियाँ बजट पेश करने को लेकर विरोध कर रही हैं .

ये हैं बजट 2017-2018 से जुडी जानकारियाँ 
  • 2 लाख 74 लाख करोड़ रुपये रक्षा बजट के लिए खर्च किए जाएंगे
  • माल्या जैसे लोगों की संपत्ति जब्ती के लिए कानून आएगा, भगोड़ों की संपत्ति जब्त होगी
  • मेन पोस्ट ऑफिस यानी जीपीओ से भी पासपोर्ट बन पाएंगे
  • 1.50 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड की सुविधा आएगी
  • डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
  • BHIM एप पर 2 योजना, रेफेरल बोनस स्कीम लाई जाएगी
  • व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम बताई जाएगी
  • शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए समय
  • सीमा तय होगी
  • वित्तीय क्षेत्र के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम बनेगी
  • IRCTC भी शेयर बाजार में लिस्ट होगी, रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
  • एफडीआई के 90 फीसदी प्रस्ताव ऑनलाइन तरीके से
  • FIPB (फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) को खत्म किया जाएगा, FIPB ही विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देता था
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना
  • बीकानेर, ओड़ीशा में स्टोरेज के लिए भंडार बनेंगे
  • पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  • हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड बनेगा
  • मेट्रो रेल नीति आएगी
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी
  • ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया
  • 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाएंगे
  • गुजरात, झारखंड में नए AIIMS बनेंगे
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तय रिटर्न मिलेगा
  • 2019 तक सारे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगेंगे
  • 3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनेगी

  • सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार आधारित हेल्थ कार्ड आएगा जिसमें उनकी सेहत की सारी जानकारी होगी
  • 500 किलोमीटर रेल लाइन बनेगी पर्यटन और तीर्थ के लिए नई ट्रेने आएंगी
  • रेलवे के लिए 1 लाख करो़ड़ रुपये से रेल रक्षा कोष बनाया जाएगा जिससे यात्री सुरक्षा में सुधार होगा
  • दलित वर्ग के लिए 52,393 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे जिसमें पिछले साल से 35 फीसदी की बढ़त की गई है
  • 20 हजार करोड़ रुपये का कर्ज राष्ट्रीय आवास योजना के तहत दिया जाएगा
  • सरकार 3 बीमारियां दूर करेगी, 2018 तक टीबी को खत्म करेंगे
  • 2018 तक चेचक दूर करेंगे कुष्ठ रोग दूर करेंगे
  • 2020 तक टीबी, चेचक, कुष्ठ तीनों बीमारियां खत्म की जाएंगी
वित्त मंत्री संसद पेश कर रहे हैं में बजट कहा गांवों के विकास के लिए है ज्यादा बजट  ,पढिये बजट से जुडी की पल पल की जानकारी

आज संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट 2017-2018 पेश कर रहे हैं ,लेकिन बजट पेश करने से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और बाकि सांसदों ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद को श्रधांजलि दी ,बाबजूद इसके विपक्षी पार्टियाँ बजट पेश करने को लेकर विरोध कर रही हैं .

ये हैं बजट 2017-2018 से जुडी जानकारियाँ 

बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहतः इनकम टैक्स घटाया गया

  • टैक्स स्लैब में बदलावः अब 3 लाख रुपये तक आमदनी वालों को टैक्स नहीं लगेगा
  • 3 लाख रुपये से 5 लाख तक आय वालों को 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा जो पहले 10 फीसदी था
  • 5 लाख से ऊपर आय वालों को भी आयकर में राहत मिली है, बाकी टैक्स स्लैब को इनकम टैक्स में 12500 रुपये टैक्स में छूट मिली है
  • 50 लाख से 1 करोड़ रुपये सालाना आय के लिए 10 फीसदी सरचार्ज
  • 3 लाख से 3.5 लाख रुपये आय वालों को 2500 रुपये टैक्स लगेगा
  • 3 लाख रुपये से ऊपर कैश ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा, 3 लाख से ऊपर लेनदेन डिजिटल ही होगा
  •  


3 लाख रुपये से ऊपर कैश ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा, 3 लाख से ऊपर लेनदेन डिजिटल ही होगा

राजनीतिक चंदे पर बड़ा फैसला
  • राजनीतिक पार्टियां सिर्फ 2 हजार रुपये तक ही कैश में चंदा ले सकेंगी राजनीतिक पार्टियां
  • अब 2 हजार रुपये से ज्यादा के चंदे का हिसाब राजनीतिक पार्टियों को देना होगा
  • 2 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा चेक या डिजिटल तरीके से ही लिया जा सकेगा. अब तक 20 हजार रुपये के कैश चंदे पर हिसाब नहीं देना होता था
  • राजनीतिक चंदे के लिए बॉन्ड आएगा, बॉन्ड पार्टी के खाते में जाएगा


छोटी कंपनियों के लिए टैक्स में राहत

  • छोटी कंपनियों को टैक्स में राहत, छोटी कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी हुआ
  • 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई वाली कंपनियों का 5 फीसदी टैक्स कम किया गया

प्रापर्टी पर क्या बोले वित्त मंत्री

  • आंध्र में जमीन पर कैपिटल टैक्स नहीं
  • घरों के लिए कैपिटल गेन टैक्स घटाया गया, कैपिटल गेन टैक्स की सीमा 3 साल से 2 साल की गई
  • कार्पेट एरिया ज्यादा होगा, सस्ते घरों की स्कीम जारी रहेगी
  • बिल्ट अप एरिया को कारपेट एरिया माना जाएगा
  • काले धन पर वित्त मंत्री ने शेर सुनाया “नई दुनिया है, नया दौर है और नया है उमंग”
  • टैक्स पर बोले वित्त मंत्री कहा मिडिल क्लास होगा फायदा

  • वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा- 3.48 लाख करोड़ कर्ज लेगी सरकार, पिछले साल 4.2 लाख करोड़ कर्ज लिया था
  • देश का टैक्स टू जीडीपी रेश्यो काफी कम है और इसमें से भी डायरेक्ट टैक्स का कलेक्शन काफी कम है
  • 4.24 करोड़ लोग इनकम टैक्स फाइलर्स की तुलना में केवल 1.7 करोड़ लोग आयकर रिटर्न भरते हैं
  • 5.6 करोड़ व्यापारियों की तुलना में 1.81 करोड़ व्यापारियों ने टैक्स दिया है
  • 13.94 लाख 5.97 लाख कंपनियों ने रिटर्न फाइल किए हैं इसमें से सिर्फ 2.76 लाख कंपनियों ने जीरो मुनाफा या प्रॉफिट दिखाया है
  • 5 लाख से ऊपर आय सिर्फ 76 लाख लोग ही दिखाते हैं
  • 99 लाख से 5 लाख रुपये से कम आय दिखाई है
  • 24 लाख लोगों ने 10 लाख से ज्यादा आय दिखाई है
  • राजस्व घाटे का लक्ष्य वित्त वर्ष 2016-17 के 2.3 फीसदी से घटकर 2.1 फीसदी हो गया है़रेलवे के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी किया
  • अब आईआरसीटीसी से टिकट लेने पर 10 रुपये कम खर्च होंगे
  • 21.47 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार
  • 2 लाख 74 लाख करोड़ रुपये रक्षा बजट के लिए खर्च किए जाएंगे
  • माल्या जैसे लोगों की संपत्ति जब्ती के लिए कानून आएगा, भगोड़ों की संपत्ति जब्त होगी
  • मेन पोस्ट ऑफिस यानी जीपीओ से भी पासपोर्ट बन पाएंगे
  • 1.50 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड की सुविधा आएगी
  • डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
  • BHIM एप पर 2 योजना, रेफेरल बोनस स्कीम लाई जाएगी
  • व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम बताई जाएगी
  • शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए समय
  • सीमा तय होगी
  • वित्तीय क्षेत्र के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम बनेगी
  • IRCTC भी शेयर बाजार में लिस्ट होगी, रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
  • एफडीआई के 90 फीसदी प्रस्ताव ऑनलाइन तरीके से
  • FIPB (फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) को खत्म किया जाएगा, FIPB ही विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देता था
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना
  • बीकानेर, ओड़ीशा में स्टोरेज के लिए भंडार बनेंगे
  • पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  • हाइवे के लिए 64900 करोड़ रुपये का फंड बनेगा
  • मेट्रो रेल नीति आएगी
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी
  • ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया
  • 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म किए जाएंगे
  • गुजरात, झारखंड में नए AIIMS बनेंगे
  • एलआईसी बुजुर्गों की नई योजना लाएगी जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तय रिटर्न मिलेगा
  • 2019 तक सारे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगेंगे
  • 3500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनेगी

  • सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार आधारित हेल्थ कार्ड आएगा जिसमें उनकी सेहत की सारी जानकारी होगी
  • 500 किलोमीटर रेल लाइन बनेगी पर्यटन और तीर्थ के लिए नई ट्रेने आएंगी
  • रेलवे के लिए 1 लाख करो़ड़ रुपये से रेल रक्षा कोष बनाया जाएगा जिससे यात्री सुरक्षा में सुधार होगा
  • दलित वर्ग के लिए 52,393 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे जिसमें पिछले साल से 35 फीसदी की बढ़त की गई है
  • 20 हजार करोड़ रुपये का कर्ज राष्ट्रीय आवास योजना के तहत दिया जाएगा
  • सरकार 3 बीमारियां दूर करेगी, 2018 तक टीबी को खत्म करेंगे
  • 2018 तक चेचक दूर करेंगे कुष्ठ रोग दूर करेंगे
  • 2020 तक टीबी, चेचक, कुष्ठ तीनों बीमारियां खत्म की जाएंगी

  • 2022 तक 5 लाख युवाओं को रोजगार ट्रेनिंगः वित्त मंत्री
  • महिला शक्ति केंद्र बनेंगे, 6000 रुपये गर्भवती महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे
  • 600 जिलों में पीएम कौशल केंद्र
  • सीबीएसई प्रवेश परीक्षा नहीं लेगी
  • नेशनल एंट्रेस टैस्ट के लिए नई संस्था बनेगी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
  • मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
  • गांवों में पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा, गांवों में 60 फीसदी घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य
  • सारे गांवों में 2018 तक बिजली पहुंचेगी
  • मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये किया गया है, मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
  • गांवों में 133 किलोमीटर सड़के रोज बन रही हैं, पहले 73 किलोमीटर सड़क रोज बनती थी
  • गांवों में बिजली के लिए 4500 करोड़ रुपये का आवंटन होगा
  • 2017-18 के लिए सरकार कुल 1 लाख 87 हजार 223 करोड़ रुपये गांवों और कृषि के लिए आवंटित करेगी
  • 2019 तक 1 करोड़ लोगों को पक्के घर मिलेंगेः वित्त मंत्री
  • किसान आय बढ़ाकर गांवों में समृद्धि लाई जाएगी
  • 3 लाख करोड़ गांवों में खर्च होते हैं, 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी से मुक्त होंगी
  • ट्रांसफर्म, एनालाइज और क्लीन का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है
  • 1 करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाना हैः वित्त मंत्री
  • 8 हजार करोड़ रुपये से मिल्क प्रोसेसिंग फंड बनेगा
  • 5 हजार करोड़ रुपये से सूक्ष्म निधि फंड बनेगा
  • 20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए
  • फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • सरकार टैक्स देने वालों का सम्मान करती हैनोटबंदी से ज्यादा टैक्स मिलेगा
  • कृ़षि विकास दर 4.1 फीसदी होने का अनुमान
  • 10 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं, किसानों को कर्ज समय पर मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है
  • सरकार टैक्स देने वालों का सम्मान करती है
  • TECH INDIA सरकार का एजेंडा है, डिजिटल इंडिया पर जोर है, किसान आय बढ़ाने पर जोर है
  • रेलवे बजट को आम बजट में शामिल करना ऐतिहासिक, रेलवे के सुधार के लिए कई सूत्रीय एजेंडा बनाया है
  • सरकार की आर्थिक नीतियों के केंद्र में रेलवे है और रेलवे की स्वायत्ता बनी रहेगीः वित्त मंत्री

  • गांवों के विकास पर है ज्यादा फोकस
  • नोटबंदी के बाद से लोगों को मिलेगा सस्ता कर्ज बैंके घटाएंगी ब्याज दरें 
  • वित्तमंत्री ने नोटबंदी को साहसिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक ,
  • GST को आर्थिक सुधार बताते हुए कहा कि टैक्स चोरी की आदत पड़ गयी थी 
  • भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी निवेश बढ़ा है
  • साथ ही वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने बढती महगाई पर लगाम लगायी है इससे 2017 में विकास कि रफ़्तार तेज़ होगी .      
पूर्व विदेश राज्य मंत्री के निधन पर पी.एम मोदी ने जताया दुःख ,बताया मुस्लिम समुदाय को सशक्त करने वाला नेता

केरल के मल्लपुरम से सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री रहे ई. अहमद का निधन दिल का दौरा पड़ने से तब तब हुआ था जब राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण दे रहे थे ,इस दौरान उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था जहाँ तब तक उनकी मौत हो चुकी थी .

प्रधानमन्त्री मोदी ने ट्वीट करके उनके निधन पर घर शोक प्रकट किया है उन्होंने कहा "श्री ई अहमद को मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा किये गए लगातार प्रयासों के लिए हमेशा याद किया जायेगा ,उनकी मौत से दुखी हूँ .
कैसी सोंच रखते हैं आप अरविन्द केजरीवाल के प्रति ? दीजिये अपना जबाव

अरविन्द केजरीवाल वो नाम है जो सिर्फ अपना काम छोडकर मोदी मोदी रटते रहते हैं केजरीवाल को बिना सिर पैर के एक दुसरे पर आरोप लगाने के लिए जाना जाता है वो आए दिन कोई न कोई बखेड़ा खड़ा करते ही रहते हैं दिल्ली कि जनता ने उन्हें अपार समर्थन देकर जिताया कि दिल्ली के दिन सुधरेंगे मगर उन्हें क्या पता था कि केजरीवाल भी औरों की तरह नही बल्कि महाधूर्त निकलेंगे जो सिर्फ मोदी मोदी रटते रहते हैं ,तो आज हमने यही मुद्दा उठाया है कि कैसी सोंच रखते हैं आप केजरीवाल के प्रति ? आपकी नजर में केजरीवाल कैसे इन्सान हैं ? क्या केजरीवाल बाकई धूर्त इन्सान हैं ?
तो comment box में दीजिये अपनी राय आपकी comment को पूरा देश देखेगा .
बुआ मायावती आज से करेंगी धुँआधार रैलियां जानिए आज कहाँ कहाँ संबोधित करेंगी चुनावी जनसभाएं

पश्चिमी यूपी के इकालों की 73 सीटों पर पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान शुरू होगा ,सभी राजनीतक पार्टियों ने इन सीटों से जीतने के पूरा पूरा जोर लगा रखा है ,इसी बीच बसपा की मायावती आज 2 रैलियों को संबोधित करेंगी , मायावती जी आज अपनी पहली रैली को 11 बजे संबोधित करेंगी उनकी ये रैली मेरठ के थाना टीपी नगर में वेद व्यासपुरी के सेक्टर 2 मैदान में होगी ,उसके बाद वो अपनी दूसरी रैली को 1:25 बजे संबोधित करेंगी उनकी दूसरी रैली बन्ना देवी इलाके में जीटी रोड के पास प्रदर्शनी स्थल पर शुरु होगी.

आपको पता हो कि मायावती ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए रखे हैं शायद कहीं न कहीं से शायद तुक्का लग ही जाये .
क्या आप बीजेपी को वोट देंगे क्या आप मोदी को वोट देंगे ? दीजिये अपनी राय ..


क्या आप भी भाजपा को वोट देंगे ? क्या आप अपने राज्य में होने वाले चुनावों में भाजपा सरकार चुनेंगे ?
दीजिये अपनी राय हम आपकी बात लोगों तक पहुचाएंगे ..
पंजाब कांग्रेस रैली में धमाका होने से कईयों की मौत और कई घायल

कांग्रेस उम्मीदवार हरमिंदर जस्सी की एक चुनावी सभा में धमाका होने से 3 लोगों की मौंके पर हो मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए ये धमाका वहाँ मौजूद एक कार में सिलेंडर फटने से हुआ .
राहुल गाँधी ने ट्वीट करके घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने की कामना की है और मृतको के प्रति शोक संवेदनाये प्रकट की हैं .

आपको बता दे कि 4 फ़रवरी को पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा .
दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश राज्य मंत्री का निधन

राष्ट्रपति के अभिभासण के दौरान पूर्व विदेश राज्य मंत्री को दिल का दौरा पड़ा और वो वहीँ बेहोश होकर गिर गए बाद में उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया आपको बता दें कि वो 79 बर्ष उम्र के थे ,वो मनमोहन सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे और 6 बार सांसद 5 बार विधायक रह चुके थे उन्होंने 5 साल तक केरल के कैबिनेट मंत्री पद का कार्यभाल भी संभाला वो इंडियन मुस्लिम लीग पार्टी के नेता थे .
इस बार लड़कियों ने मन बना लिया है कि वो अपना वोट जंगलराज और गुंडाराज के खिलाफ देंगी

यूपी में जिस तरह से अखिलेश यादव के 5 साल के कार्यकाल में महिलाओं और छात्राओं पर अत्याचार हुए उसे देखते हुए 90% लड़कियों ने मन बना लिया है कि वो अपना वोट इस गुंडाराज के खिलाफ देंगी . आपने पिछले 5 साल में रोज अख़बारों और टीवी न्यूज़ चैनेल्स पर पढा और देखा होगा कि यूपी में आये दिन छात्राओं पर गुंडे किस तरह अत्याचार कर रहे थे लड़कियों की सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था अखिलेश सरकार में ,आये दिन बलात्कार हत्याये जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था ,
बुलंदशहर की घटना तो आपको याद ही होगी कि किस तरह गुंडों ने हद पार कर दी थी गुंडागर्दी की .

इसबार लड़कियां अखिलेश के गुंडाराज के खिलाफ बीजेपी को वोट देंगी ,क्या आप अपना वोट देंगी ?
अगर योगी यूपी के सी.एम बन जाते है तो क्या वो उखाड़ पाएंगे गुंडाराज ? क्या है आपकी राय

आज हम बात करते हैं बहुचर्चित व्यक्ति गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ की .अभी 11 फरवरी से विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो जाएगी मगर बीजेपी ने अपना कोई भी सी.एम चेहरा न उतारकर मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है .मगर जिस तरह से यूपी में योगी जी छवि एक कट्टर हिन्दू नेता के उभरी है उससे क्या आपको लगता है कि योगी बीजेपी को फायदा दे सकते हैं ?

अगर यूपी में बीजेपी जीती और योगी जी को सी.एम बनाया गया तो आपको क्या लगता है जिस तरह से आज यूपी में गुंडाराज कायम है उसको उखाड़ फेंकने में सफल हो पाएंगे योगी ?
नीचे कमेन्ट box में दीजिये अपनी राय .  
क्या लगता है आपको अगर योगी जी को बीजेपी cm चेहरा बनाये तो क्या बीजेपी की बम्पर जीत होगी ?

क्या है आपकी राय अगर योगी आदित्यनाथ को बीजेपी यूपी का सी.एम उमीदवार बनाती है तो क्या बीजेपी को मिल सकता है बड़ा फायदा ? क्योंकि योगी जी यूपी राजनीती के एक चर्चित चेहरे हैं जिनकी छवि से पूरा प्रदेश वाकिफ है कि किस कदर सख्त हैं वो गुंडाराज के खिलाफ . योगी को एक कट्टर हिंदूवादी राजनेता के रूप में जाना जाता है . तो आज हमने यही विषय चुना है दीजिये अपनी राय नीचे कमेंट box में क्या बाकई बीजेपी को फायदा मिल सकता है ?

  1. हाँ ,
  2. ना 

कल पेश होगा मोदी सरकार का चौथा आम बजट बड सकता है बड सकती है टैक्स स्लैब लिमिट जानिए क्या क्या हो सकता और

कल 1 फरवरी 2017 का दिन आपके लिए बहुत खास है क्योंकि कल से आपको दो फायदे मिलने वाले हैं पहला तो ये कि कल से आप एटीएम से एक बार में 24000 रूपये तक निकाल पाएंगे और दूसरा ये कि कल मोदी सरकार का चौथा आम बजट पेश होगा ,वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास आप देशवासिओं के लिए देने को क्या क्या है ये तो कल ही पता चलेगा मगर उम्मीद की जा रही है की सर्विस टैक्स 15% से बढकर 17 से 18% तक किया जा सकता है और उम्मीद ये भी की जा रही है कि टैक्स स्लेव की सीमा 2.5 लाख से बढाकर 4 लाख तक की जा सकती अगर ऐसा हुआ तो आपके बचेंगे हजारों रूपये .

आईये जानते हैं कि आम बजट 2017 - 2018 में आपके लिए क्या क्या फायदे होने  की उम्मीदें हैं .


  • होम लोन हो सकता है सस्ता 
  • भत्ते में मिल सकती है छूट 
  • टैक्स देने वालों को मिल सकती है छूट ,बड सकती टैक्स स्लैब सीमा 2.5 लाख से  बड़कर 4 लाख तक होने की उम्मीद 
  • कैश लेस को बढावा देने के लिए हो सकती हैं नयी घोषणाये
  • बड सकता है सर्विस टैक्स 
  • किसानो को मिल सकता है भारी लाभ
  • बड सकता है मनरेगा का बजट 
  • छोटे उधमियों को खुश करने की होगी पूरी कोशिश 
  • गरीबी रेखा से नीचे मौजूद लोगों के लिए शुरू हो सकती है ‘यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम’ 





Monday, January 30, 2017

आपको यूपी में क्या पसंद है ? क्या चाहिए यूपी में फिर से गुंडाराज और भ्रस्टाचार या फिर सुशासन सरकार ?


यूपी में मोदी जी को हराने के लिए भ्रष्ट पार्टियों ने गठबंधन कर लिया है और नारा दिया है "यूपी को ये साथ पसंद है"  लेकिन आप बताईये कि आपको क्या पसंद है ,इन भ्रष्ट और मौका परस्त पार्टियों का गुंडाराज ,अत्याचार ,महिला बलात्कार और भ्रस्टाचार या फिर मोदी जी का सुशासन और विकास ?
फैसला आपका है जिस तरह बिहार में गठबंधन सरकार आने के बाद वहाँ गुंडाराज और जंगलराज फिर से कायम हो गया है ये बात किसी से छिपी नहीं है आये दिन दिनदहाड़े लोगों की हत्यायें हो रही  है क्या उसी तरह का साशन यूपी मे भी चाहिए ?


दीजिये अपनी राय नीचे comment box में आपकी राय को पूरा देश देख रहा है .

चैनलों ने तो बहुत कर लिए पोल आज हम online poll करेंगे

अक्सर हम लोग देखते सुनते आ रहे हैं कि चुनावी सीजन में बहुत से टीवी चैनल अपने अपने poll दिखाने लगते हैं मगर क्या कभी आपके पास भी आया है ये poll और सर्वे करने वाला 99% लोगों का जबाब होगा नही ,
मेरे पास तो आजतक कोई आया नही poll वाला और न ही सर्वे वाला .
आज हम online poll करेंगे देखेंगे कि बीजेपी को कितना समर्थन मिलता है आप अपनी राय नीचे comment box में दीजिये दिखा दीजिये दुनिया को .और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि विरोधियों भी देख सकें .


ओपिनियन पोल में अखिलेश की छवि को भारी धक्का
आज कुछ चैनलों के ओपिनियन पोल के अनुसार यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से अखिलेश राहुल गठबन्धन को 170 से 180 सीटें मिलने की बात कही गयी है जोकि बहुमत के नजदीक है तो वही बीजेपी को 128 से 137 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है उधर सबसे कम सीटें बसपा को मिलने वाली हैं जिसे ये सर्वे केवल 18 से 20 सीटें ही दे रहे हैं । ये सर्वे दिसम्बर से 23 जनवरी के बीच करवाया गया था ।
पोल के अनुसार दिसम्बर के मुकाबले अखिलेश की लोकप्रियता 28% से घटकर 26% रह गयी है ।
सर्वे के अनुसार यहाँ देखिये कौन किसके साथ


किसको कितनी सीटें (कुल सीट - 403)
- बीएसपी तीसरे नंबर की पार्टी
- बहुमत के करीब गठबंधन
- गठबंधन को 200 से कम सीटें
- बीजेपी को 118 से 128 सीटें
- बीएसपी को 76 से 86 सीटें
- गठबंधन से बीजेपी को नुकसान नहीं
- गठबंधन को 187 से 197 सीटें
सर्वे में यह पता चला
- 73 फीसदी यादव सपा के साथ हैं।
- पूर्वी यूपी में बीएसपी को 22 प्रतिशत वोट
- पूर्वी यूपी में बीजेपी को 27 प्रतिशत वोट
- 34 प्रतिशत obc बीजेपी के पक्ष में
- 26 प्रतिशत लोगों ने कहा सीएम के रूप में अखिलेश पसंद
सवर्ण किसके साथ
सपा 21 प्रतिशत
बीजेपी 59 प्रतिशत
बीएसपी 8 प्रतिशत
मुस्लिम किसके साथ
सपा 73 प्रतिशत
बीजेपी 12 प्रतिशत
बीएसपी 05 प्रतिशत
पूर्वी यूपी में किसका असर
एसपी-कांग्रेस 33 प्रतिशत
बीजेपी 27 प्रतिशत
बीएसपी 22 प्रतिशत
यूपी में गुंडों ने की हद पार पशु तस्करों ने रेलवे कर्मी के काटे हाथ

अखिलेश यादव के 5 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में जंगलराज बन चूका है यहाँ गुंडाराज इस कदर हावी है कि इन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही कानून का ,यूपी में आये दिन गुंडागर्दी की घटनाये होती रहती हैं .
अभी ताज़ा घटना भोजपुर थाना इलाके में मुरादाबाद-रामनगर रेल लाइन के सेहल क्रासिंग की है , जहाँ पशु तस्करों ने रात में रेलवे क्रासिंग फाटक न खोलने पर रेलवे कर्मी के हाथों की उँगलियाँ ही काट डाली .
हाथ की उँगलियाँ काटने के बाद कर्मी बेहोश हो गया और पशु तस्कर फरार हो गए ,फ़िलहाल पशु तस्करों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है .
आपको राहत देते हुए सरकार ने लिया है ये फैसला अब 1 फरवरी से एकबार में एटीएम से निकाले इतने रूपये

प्रधानमन्त्री मोदी ने 8 नवम्बर 2016 की मध्यरात्रि से पुराने हजार और पांच सौ के नोटों को अमान्य कर दिया था तब उस समय लोगों को काफी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था ,शुरू में एटीएम से रूपये निकालने की सीमा 2000 रूपये प्रति दिन की गयी थी इसमें आप एक दिन में एक एटीएम कार्ड से सिर्फ 2000 रूपये ही निकाल सकते थे बाद में धीरे धीरे इस लिमिट को बढाया भी गया था , जिसमे 1 जनवरी से एकबार में रूपये निकालने की सीमा 4500 रूपये तय की गयी थी बाद में 16 जनवरी से ये लिमिट 10 हजार कर दी गयी थी .
लेकिन अब आप 1 फ़रवरी से एक बार 24000 रूपये निकाल सकते हैं लेकिन एक हफ्ते में रूपये निकालने की लिमिट 24000 रूपये ही रहेगी ,मतलब ये कि अगर आपने एक बार में पूरे 24000 रूपये निकाल लिए हैं तो पूरे हफ्ते तक आप और रूपये नहीं निकाल पाएंगे ,साथ ओवर ड्राफ्ट और करंट अकाउंट (चालू खाता ) से रूपये निकालने की सीमा आज से ही पूरी तरह से हटा ली गयी है .
यूपी चुनाव पहले चरण के दंगल में उतरेंगे ये दिग्गज नेता देंगे एक दुसरे को कड़ी टक्कर

जैसा कि आप सबको पता है कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं और इस चुनाव  को जीतने के लिए बड़ी बड़ी पार्टियाँ पूरा जोर और जोड़ तोड़ का खेल रही हैं हर पार्टी चाहती है विधानसभा का चुनाव वही जीतें अब ऐसे चुनावी महासंग्राम में हर पार्टी के दिग्गजों पर बहुत ज्यादा दवाब होता है कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल करे . जानिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले चुनावी चरण में कौन कौन नेता होंगे एक दुसरे  के सामने .

1. मेरठ : सबसे पहले बात करते हैं मेरठ की क्योंकि यह सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कुछ खास ही महत्व रखती है  , इस सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की टक्कर सपा के उम्मीदवार रफीक अंसारी और बसपा के उम्मीदवार पंकज जौली से होगी .

2. नॉएडा :  भाजपा के लिए गौतमबुद्ध नगर की ये सीट साख का विषय बन चुकी है क्योकि इस सीट से वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ के बेटे पंकज सिंह लड़ रहे हैं ,पंकज सिंह की टक्कर सपा के उम्मीदवार सुनील चौधरी और बसपा के उम्मीदवार रविकांत मिश्रा से होगी .

3. मथुरा :  मथुरा की वृन्दावन विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और राष्ट्रीय सचिव ,प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा की सीधी टक्कर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप माथुर और बसपा के उम्मीदवार योगेश दूवेदी से होगी .

4. मेरठ के सरधना सीट : इस से बीजेपी के बहुचर्चित नेता संगीत सोम की सपा के प्रत्याशी अतुल प्रधान और बसपा के उम्मीदवार मोहम्मद इमरान से होगी .



मुलायम ने किया ऐलान उतारेंगे निर्दलीय उम्मीवार ,गठबंधन से नाखुश होकर उठाया कदम

जहाँ एक ओर बेटा दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन करके जीत का दम भर रहा है और उत्तर प्रदेश की जनता को खुश करें के लोक लुभावन वादे कर रहा है तो वही दूसरी तरफ खुद के पापा खुश नही हैं अब बात यहाँ पर आती है कि जो अपने खुद के पिता को खुश नहीं कर पाया वो प्रदेश कि जनता को कैसे खुश करेगा प्रदेश की जनता उससे खुश रहेगी ये उम्मीद कैसे की जा सकती है ,शायद यही वजह रही है कि मुलायम यादव को अखिलेश राहुल का गंगा जमुना का संगम पसंद नहीं आ रहा इसीलिए उन्होंने आज निर्दलीय उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है उन्होंने अपने समर्थको से लोकदल या निर्दलीय चुनाव लड़ने को कहा है ,और आपको बता दें मुलायम ने खासकर उन सीटों पर लड़ने का फैसला किया है जहाँ से कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं .मुलायम यादव ने यहाँ तक कह दिया कि अखिलेश चाहे तो उन्हें पार्टी से निकाल भी सकते हैं.

अब इसे नाराजगी कहें या मुलायम सिंह का नरेन्द्र मोदी के खिलाफ डर क्योंकि जिस तरह से 2014 में लोकसभा चुनाव में मोदी जी यूपी से सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं उसको लेकर डर होना तो लाजमी है ,खैर वजह कोई भी अखिलेश परिवार का मामला अभी भी शांत होता नहीं दिख रह ,क्योंकि अखिलेश यादव ने जब चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था तब भी मुलायम सिंह वहाँ मंच पर उपस्थित नहीं थे.
चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव को लगा तगड़ा झटका ,सपा छोड़ इस पार्टी में शामिल हुए सपा के पूर्व विधायक

बलिया सदर से सपा विधायक और अखिलेश सरकार में रहे पूर्व मंत्री ेनारद राय ने समाजवादी पार्टी को तीन तलाक दे दिया है नारद राय मुलायम सिंह यादव के बहुत ही खासम खास में से एक थे उन्होंने फ़िलहाल मायावती की बसपा का दामन थाम लिया है और उन्होंने कहा कि आज से मेरा पूरा जीवन बसपा के नाम है खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि हाथी की सवारी नारद राय कबतक कर पाते हैं. लेकिन अखिलेश यादव के लिए यह एक बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि सपा पार्टी चुनाव जीतने के लिए जहाँ एक ओर कांग्रेस जैसी पार्टियों से गठबंधन करने में जुटी है तो वहीँ दूसरी तरफ उसके नेता पार्टी छोड छोडकर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं .

उधर बसपा में शामिल होते ही मायावती ने नारद राय को बलिया सदर से उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
नारद राय अखिलेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग, खेलकूद, विज्ञान और तकनीकी विभाग के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं उन्होंने अखिलेश पर आरोप भी लगाया कि अखिलेश ने उनका बहुत अपमान किया था.
अब फ़िल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्हें देश में डर लगता है

जयपुर में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हुयी मारपीट और सेट पर तोड़फोड़ होने कि घटना से नाराज अनुराग कश्यप ने प्रधानमत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आज का माहौल ऐसा बन चूका है कि वो प्रधानमत्री से सवाल करते हुए डरते हैं कि हिन्दू कट्टरवादी लोग उनके खिलाफ न उतर आये ,उन्होंने आगे कहा कि मैं देश चलाने वाले लोगों से सवाल करते हुए सीखते हुए बड़ा हुआ हूँ .

अनुराग ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा "जब मैं छात्र था तो उस टाइम देश के पीएम वी. पी. सिंह थे और तबसे मैं सरकार से सवाल करते हुए आ रहा हूँ .अनुराग ने कहा कि मैंने सीखा है कि प्रधानमन्त्री को जनता ने चुना है उनसे डरने कि कोई जरुरत नहीं है आप उनसे सवाल कर सकते हैं.

भंसाली के समर्थन में आते हुए कश्यप ने कहा कि आज मुझे खुद को राजपूत कहते हुए शर्म महसूस हो रही है .
अगर आप भी जाते हैं नाई की दुकान पर बाल कटवाने या फिर शेविंग करवाने तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है जरुर पढे

आज राजधानी दिल्ली में एक सलून की दुकान पर ऐसी घटना घटी जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया है क्योंकि है इतनी गंभीर घटना दरअसल हुआ कुछ यूं कि बाल कटवाने आये एक युवक की हत्या सलून के मालिक ने कर डाली और वो भी मामूली सी बात पर वहां मौजूद लोगो के अनुसार युवक जब बाल कटवाने के बाद शीशे में बाल काड़ने लगा तभी उसके पानी के कुछ छींटे सलून मालिक पर पड़ गए इतने में सलून मालिक और युवक में कहासुनी होने लगी तभी अचानक सलून मालिक ने वही रखी बाल काटने वाली कैंची युवक के सीने में घोंप दी घायल अवस्था में उसे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दी .

घटना के बाद पुलिस ने सलून मालिक को गिरफ्तार कर लिया है .