Friday, March 31, 2017

गर्भवती महिलाओं की 700 करोड़ रूपये पंजीरी खा गये आज़म खान अब हो सकती है जेल ,योगी ने तलब की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश : अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मो. आज़म खान पर 700 करोड़ रूपये की पंजीरी खाने का आरोप लगा है और इसकी रिपोर्ट फाइल खुद सीएम योगी ने तलब की है ,उधर दूसरी तरफ आज़म खान पर वक्फ बोर्ड की 500 करोड़ रूपये की जमीन बेंचने का भी आरोप लगा है ,वक्फ बोर्ड की जमीन बेंचने का आरोप शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक ने लगाया है उन्होंने कहा है कि आज़म खान ने गर्भवती महिलाओं में बांटी जाने वाली पंजीरी और वक्फ बोर्ड की जमीन में घोटाला करके जो पैसा कमाया है वो सब अपनी जौहर यूनिवर्सिटी और अपने दूसरे स्कूलों में खर्च कर दिया.मौलाना ने कहा कि सत्ता कि धौंस दिखाकर आज़म खान ने वो कॉलोनी खाली करवाई थी जो वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी हुयी थी
आज़म खान ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर बनी कॉलोनी पर पुलिस बल का प्रयोग करके JCB मशीन चलवाई और कॉलोनी को खाली करवाया , उसके बाद इस ज़मीन को आज़म खान ने अपने रामपुर पब्लिक स्कूल को दे दी

तो वहीँ आज़म खान ने गर्भवती महिलाओं में बांटी जाने वाली 700 करोड़ रूपये की पंजीरी में भी जमकर घोटाला किया है ,आज़म खान पर आरोप लगा है कि बालविकास और पुष्टाहार विभाग ने बिना टेंडर के ही 700 करोड़ रूपये मूल्य की पंजीरी बाँट दी ,यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 700 करोड़ रूपये की पंजीरी के टेंडरों की फाइल मांगी है योगी ने चीफ सेक्रेटरी डिम्पल वर्मा को भी कड़ी फटकार लगायी है।"

आपको बता दें कि ये 700 करोड़ रूपये की पंजीरी की खुली लूट अखिलेश यादव सरकार में की गयी थी इस पंजीरी वितरण के टेंडर 14 अप्रैल 2016 को खत्म हो गये थे मगर इसके बाद भी अखिलेश यादव के मंत्रियों ने खुली लूट जारी रखी थी। 

क्या है ये पंजीरी वितरण कार्यक्रम ?

  • यूपी में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पंजीरी बांटी जाती है 
  • यूपी में करीब पौने दो लाख आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीरी बांटने का कार्यक्रम है 
  • पंजीरी बांटने का काम बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग करता है  
शर्मनाक : सपा नेता ने किया माँ सीता और द्रोपदी का अपमान ,रोमियो को बताया महान इंसान

उत्तर प्रदेश : योगी जी द्वारा यूपी सुधार के प्रत्येक कार्य से विपक्षी पार्टियाँ बौखलाई हुयी हैं और इस बौखलाहट में ऊल जलूल बयानवाजी कर रही हैं ,यूपी से गुंडाराज खत्म करने तथा महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के मकसद से योगी ने एंटी-रोमियो स्क्वाड दल का गठन किया और प्रदेश में छात्राओं ,लड़कियों ,महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों पर नकेल कसी मगर विरोधी पार्टियाँ अब इस कार्य को मोहब्बत के खिलाफ बताने में जुट गयी हैं ,साथ ही रोमियो की खूबियाँ बताने लगी हैं कि रोमियो गुंडा नहीं था
कल टीवी न्यूज़ चैनल 'News 18 इंडिया' में 'आर पार' के कार्यक्रम में बहस का  मुद्दा था "योगी आए ,योगी छाए,मगर विपक्ष क्यों बौखलाए" ,इस बहस में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, कॉग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ,हिन्दू धर्म गुरु पंडित अजय गौतम, मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अंसार रज़ा, और समाजवादी पार्टी नेता राजकुमार भाटी मौजूद थे , जब सपा नेता राजकुमार भाटी से पूछा गया कि सपा पार्टी एंटी रोमियो स्क्वाड का विरोध कर रही है तो क्या आप नहीं चाहते कि यूपी में महिलाओं को सुरक्षा मिलें ,लड़कियों से छेड़खानी रुके ,छात्राओं को मनचले न छेड़े?

इस सवाल का जबाव सपा नेता राजकुमार भाटी ने बहुत ही बेशर्म तरीके से माँ सीता और द्रोपदी का अपमान करते हुए दिया उन्होंने कहा "रोमियो कौन था ? रोमियों लड़कियाँ नहीं छेड़ता था ,रोमियों रेप नहीं करता था ,रोमियों भरी सभा में औरतों को नंगा नहीं करता था ,रोमियो औरतों लड़कियों को उठाकर नहीं ले जाता था ,बीजेपी एंटी रोमियो स्क्वाड के नाम पर महान रोमियो को बदनाम कर रही है ,अगर योगी सरकार को  बनाना ही था तो सीता को उठाकर ले जाने वाले रावण के नाम पर एंटी रावण स्क्वाड बनाती ,द्रोपदी को नंगा करने वाले दुस्सासन के नाम पर एंटी दुस्सासन स्क्वाड बनाती।"

सपा नेता राजकुमार भाटी ने आगे कहा " दरअसल इन आरएसएस और बीजेपी वालों ने एंटी रोमियो के नाम पर मोहब्बत पर पहरा बिठा दिया है जिसमें सिर्फ मुस्लिम लड़कों को ही निशाना बनाया जा रहा , मुस्लिम लड़कों को हिन्दू लड़कियों से दोस्ती नहीं करने दी जा रही है।"

आपको बता दें कि अखिलेश यादव के शासनकाल में यूपी में गुंडाराज और जंगलराज की वजह से महिलाएं ,छात्रायें ,लडकियाँ बिल्कुल सुरक्षित नहीं थी इसलिए यूपी में बीजेपी की जीत का और सपा की शर्मनाक हार का सबसे बड़ा कारण यूपी में महिला सुरक्षा था मगर सपा पार्टी अपनी शर्मनाक हार से सीख लेने की वजाय 12 दिन पुरानी सरकार पर हमला करके दुबारा गुंडों के समर्थन में उतर आई है।"
पेट्रोल डीजल के दामों में भारी कटौती ,पेट्रोल 3.77 रूपये और डीजल 2.91 प्रति लीटर हुआ सस्ता

उत्तर प्रदेश : तेल कंपनियों ने लोगों को बहुत बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती की है ,पेट्रोल 3.77 रूपये और डीजल 2.91 रूपये प्रति लीटर हुआ सस्ता हो गया है यहाँ जानिए अब किस राज्य में किस रेट पर मिलेगा पेट्रोल
पेट्रोल की नई कीमतें 

  • दिल्ली        66.29 / लीटर 
  • मुंबई           72.66 / लीटर 
  • कोलकाता   68.97 / लीटर 
  • चेन्नई        69.28 / लीटर
  • गाज़ियाबाद  69.02 / लीटर 
  • नॉएडा          69.13 / लीटर
  • फरीदाबाद    66.73 / लीटर
  • गुडगाँव        66.33 / लीटर


डीजल की नई कीमतें 

  • दिल्ली        55.61 / लीटर 
  • मुंबई           61.27 / लीटर 
  • कोलकाता   57.86 / लीटर 
  • चेन्नई        58.82 / लीटर
  • गाज़ियाबाद  56.89 / लीटर 
  • नॉएडा          57.00 / लीटर
  • फरीदाबाद    56.27 / लीटर
  • गुडगाँव        56.13 / लीटर
इंसान के दांत मांस और घास दोनों खा सकते हैं इसलिए अवैध बूचड़खानों को शुरू करवाया जाये - प्रमोद तिवारी ,कांग्रेसी नेता

उत्तर प्रदेश : यूपी की सत्ता सँभालते ही योगी सरकार ने सबसे पहला कदम यूपी में अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खानों को बंद करवाने का उठाया और यूपी के सभी 316 अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया. इसका विरोध तो कई राजनीतिक पार्टियों ने किया मगर अब कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने बहुत ही अजीब तरह का तर्क देकर बूचड़खानों को बंद करवाने का विरोध किया है
एक टीवी न्यूज़ चैनल ने जब बंद हुए अवैध बूचड़खानों पर कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा "भगवान ने हर जीव के दांतों की संरचना अलग तरह से बनाई है जैसे हिरन अपने दांतों से सिर्फ घास खा सकता है ,और शेर अपने दांतों से सिर्फ माँस, मगर इंसान के दांत घास और माँस दोनों खा सकते हैं ,लेकिन योगी सरकार ने अवैध बूचड़खाने बंद करवाकर इंसानों के मुँह के आगे से माँस का निवाला छीन लिया है ,देश की जनता बीजेपी को 2019 में सबक सिखाएगी।"

आपको बता दें कि अवैध बूचड़खानों को बंद किये जाने के विरोध में लखनऊ के मीट व्यापारी हड़ताल पर चल रहे थे मगर उन्होंने कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और योगी ने भरोसा दिलाया कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा ,मगर अवैध बूचड़खानों पर कार्यवाही जारी रहेगी ,यूपी में अवैध कामों को किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जायेगा. योगी द्वारा मीट व्यापारियों को भरोसा दिलाये जाने के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है

आपको बता दें कि अवैध बूचड़खानों को बंद किये जाने का विरोध सपा ,बसपा ,माकपा,भाकपा ,टीएमसी,एनसीपी ,अगर संक्षेप में कहें तो मोदी विरोधी सभी पार्टियाँ कर रही हैं ,कुछ नेताओं ने तो वेरोजगार हुए कसाईयों के लिए योगी सरकार से सरकारी नौकरी तक की मांग कर डाली तो भाकपा ,माकपा जैसी वामपंथी पार्टियों ने  योगी सरकार को अंजाम भुगतने की धमकी दी है
गौ हत्या पर बना कानून अब दोषी को 10 से लेकर उम्र कैद की होगी सजा

गुजरात : गुजरात विधानसभा में आज कसाईयों द्वारा मासूम गायों की हत्या को रोकने के लिए एक विधेयक पारित किया गया जिसमें गुजरात में अब गो-हत्या के दोषी को 10 से लेकर उम्र कैद तक की सजा हो सकती है ,साथ ही गो हत्या के दोषी कसाई पर 1 लाख से लेकर 5 लाख रूपये तक का जुर्माना भी लग सकता है ,साथ ही गो-हत्या को अब गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में रखा जायेगा
आपको बता दें कि  गुजरात में पहले गोहत्या के दोषी के लिए सिर्फ 7 साल की सजा का प्रावधान था मगर अब इसे बढ़ाकर 10 से लेकर उम्र कैद तक कर दिया गया है साथ ही इसमें गोहत्या के दोषी को अब जमानत भी नहीं मिलेगी

Thursday, March 30, 2017

मोटरसाइकिल BS-3 models पर मिल रही है 22,000 तक भारी छूट ,आज आखिरी दिन

नई दिल्ली  : सुप्रीम कोर्ट द्वारा BS-3 मॉडल दो पहिया वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने से ज्यादातर सभी कंपनियां भारी भरकम छूट दे रही हैं ,इन कंपनियों ने शूरू में 11000 रूपये तक की छूट दी थी मगर आज 31 मार्च को आखिरी दिन है इसलिए ये छूट बढ़ाकर 22000 रूपये तक कर दी गयी है
1 अप्रैल से बीएस-3 मॉडल की गाड़ियों की बिक्री रुक जाने से हीरो मोटो कोर्प ,होंडा ,बजाज जैसी कंपनियां अपने स्टॉक को निकालने के लिए गाड़ियों पर छूट दे रहे हैं ,देश में इस समय बीएस-3 मॉडल की गाड़ियों का स्टॉक करीब साढ़े आठ लाख है

अगर आप भी खरीदना चाहते हैं नई बाइक तो आज ही खरीद लीजिये क्योंकि ऐसी छूट अब दुबारा नहीं मिलेगी. यहाँ देखिये किस गाडी पर कितनी छूट दी जा रही है.

  • होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया बीएस-3 स्कूटर व मोटरसाइकिल - 22000 रूपये की छूट 
  • होंडा एक्टिवा 3जी, ड्रीम युग, सीबी शाइन व सीडी 110 डीएक्स - 22000 रूपये की छूट 
  • हीरो मोटोकार्प स्कूटर - 12500 रूपये 
  • हीरो मोटोकार्प प्रीमियम बाइक - 7500 रूपये की छूट 
  • कंपनी डुएट, माएस्ट्रो एज, ग्लेमर व स्पलैंडर - 5000 रूपये की छूट 
  • सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लेट्स स्कूटर, जिक्सर बाइक - 11000 रूपये की छूट
कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया के बिगड़े बोल कहा हमारे होते हुए मुसलमानों से 'वंदेमातरम्' कोई नहीं बुलवा सकता

उत्तर प्रदेश : मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में सपा के मुस्लिम पार्षदों द्वारा राष्ट्रगीत 'वंदेमातरम्' का अपमान करने पर वहाँ के मेयर द्वारा इन पार्षदों की सदस्यता खत्म करने वाले प्रस्ताव के पास होने पर विरोधी पार्टियों ने अब योगी सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है ,कई पार्टियाँ मुस्लिमों के समर्थन में उतर आई हैं और उन्होंने अपने वोट बैंक को खुश रखने कि वजह से राष्ट्रगीत के अपमान को भी जायज ठहरा दिया है
कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए मेरठ वंदेमातरम् विवाद में मुस्लिमों का बचाव किया है ,उन्होंने कहा है  "यूपी में योगी सरकार बनने के बाद मुस्लिमों के साथ अन्याय किया जा रहा है ,उन्हें परेशान किया जा रहा है ,मेयर कौन होता है मुस्लिम पार्षदों की सदस्यता खत्म करने वाला ? मुस्लिम पार्षदों द्वारा वंदेमातरम् का बहिष्कार बिल्कुल सही था क्योंकि वंदेमातरम् को मुस्लिम धर्म नहीं मानता ,हमारे होते हुए मुसलमानों से वन्देमातरम कोई नहीं बुलवा सकता ,और संविधान में कहाँ लिखा है कि "वन्देमातरम" बोलना जरुरी है" ,बीजेपी पार्षदों की गुंडागर्दी हम चलने नहीं देंगे

आपको बता दें कि ये मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है जहाँ मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में वंदेमातरम् के दौरान सपा पार्टी के मुस्लिम पार्षद वंदेमातरम् का अपमान करते हुए उठकर बाहर चले गये ,विपक्षी पार्षदों के इस शर्मनाक रवैये को देखते हुए महापौर बीजेपी नेता हरिकांत अहलूवालिया ने इन गद्दार पार्षदों की सदस्यता खत्म करने की मांग की और ऐसे गद्दार लोगों को सदन में न घुसने देने का एक प्रस्ताव रखा जिसे सभी बीजेपी पार्षदों ने पास भी कर दिया,मगर महापौर द्वारा रखा गया प्रस्ताव पास होने पर गद्दारों ने सदन का बहिष्कार कर दिया उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया
शर्मनाक : कांग्रेसी नेता ने योगी को बताया भोगी

उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाये जाने से विरोधी पार्टियों के नेता कितने बौखलाए हुए हैं इस बात का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि आए दिन विपक्षी पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ के लिए बहुत ही शर्मनाक अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं ,योग महोत्सव के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने नमाज और सूर्य नमस्कार को एक समान बताकर समाज को जोड़ने की कोशिस की मगर उनकी ये कोशिस विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं को बिल्कुल रास नहीं आ रही और वो बौखला गए हैं और अपनी बौखलाहट में अपशब्दों का इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं
कल शाम एक न्यूज़ चैनल News18India पर "हम तो पूछेंगे" में बहस का मुद्दा था नमाज और सूर्य नमस्कार की समानता ,इस डीबेट में बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ,योग गुरु ,और कांग्रेसी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला शामिल थे . जब शहजाद पूनावाला से पुछा गया कि "क्या योगी आदित्यनाथ ने नमाज और सूर्य नमस्कार को समान बताकर समाज में भाईचारे को स्थापित करने की कोशिस की है?" तो इस सवाल का जवाब कांग्रेसी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बहुत ही बेशर्म तरीके से दिया

शहजाद पूनावाला ने कहा "योगी जैसा भोगी इंसान हमारी पवित्र नमाज की तुलना ऐरे गैरे सूर्यनमस्कार से न करे क्योंकि मुसलमान अल्लाह के सिवा किसी को नहीं मानता और नमाज में सिर्फ अल्लाह  की इबादत की जाती है जबकि सूर्य नमस्कार में काफिरों के सूर्य की पूजा की जाती है" ,कांग्रेसी प्रवक्ता के इन बेशर्म बोल पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने उनसे तुरंत माफ़ी मांगने को कहा

आपको बता दें कि बुधवार को योग महोत्सव के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि नमाज सूर्यनमस्कार से ही मिलती जुलती है इसलिए योग को संप्रदायिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए क्योंकि योग से किसी भी धर्म जाति का व्यक्ति अनेक फायदे ले सकता है
जदयू  नेता अली अनवर के बिगड़े बोल कहा "योगी सूर्य नमस्कार छोड़ पढ़ें नमाज"

बिहार : कल योग महोत्सव के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि नमाज सूर्यनमस्कार से ही मिलती जुलती है इसलिए योग को संप्रदायिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए क्योंकि योग से किसी भी धर्म जाति का व्यक्ति अनेक फायदे ले सकता है ,योगी के इस बयान का कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने स्वागत किया और उन्होंने इस बयान को समाज को जोड़ने वाला बयान बताया, मगर राजनीति में अंधे कुछ नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और बेतुकी बयानवाजी शुरू कर दी है
योगी के नमाज पर दिए बयान को लेकर अब जदयू नेता अली अनवर ने बहुत ही बेहूदा और बेतुका बयान दिया है उन्होंने कहा है "योगी आदित्यनाथ एक बार टोपी पहनकर नमाज पढ़ ले तो मुस्लिमों का दिल जीत सकते हैं,नमाज को सूर्यनमस्कार की तरह बताने से पहले योगी को एक बार नमाज जरुर पढ़नी चाहिए।"

आपको बता दें कि ये वही अली अनवर हैं जिन्होंने स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्री बनाये जाने पर बहुत ही भद्दा बयान दिया था ,अली अनवर ने उस समय कहा था "स्मृति ईरानी को कपड़ा मन्त्री बनाये जाने पर बहुत बधाई अच्छा हुआ उन्हें तन ढकने वाला विभाग मिला है।"
शर्मनाक : मेरठ में सपा के मुस्लिम पार्षदों ने किया वंदेमातरम् का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश : मेरठ में नगर निगम बोर्ड की बैठक में सपा के पार्षदों ने राष्ट्रगीत का अपमान किया है साथ ही कहा है कि हम वंदेमातरम् किसी भी कीमत पर नहीं गायेंगे भले ही हमारी जान ही क्यों न चली जाए ,महापौर बीजेपी नेता हरिकांत अहलूवालिया ने देश के इन गद्दार मुस्लिमों की नगर निगम से सदस्यता खत्म करने की मांग करते हुए कहा है कि देश से गद्दारी और राष्ट्रगीत का अपमान हम बिल्कुल नहीं सहेंगे,भले ही हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े
दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है जहाँ मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में वंदेमातरम् के दौरान सपा पार्टी के मुस्लिम पार्षद वंदेमातरम् का अपमान करते हुए उठकर बाहर चले गये ,विपक्षी पार्षदों के इस शर्मनाक रवैये को देखते हुए महापौर बीजेपी नेता हरिकांत अहलूवालिया ने इन गद्दार पार्षदों की सदस्यता खत्म करने की मांग की और ऐसे गद्दार लोगों को सदन में न घुसने देने का एक प्रस्ताव रखा जिसे सभी बीजेपी पार्षदों ने पास भी कर दिया,मगर महापौर द्वारा रखा गया प्रस्ताव पास होने पर गद्दारों ने सदन का बहिष्कार कर दिया उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया

गद्दारों के बहिष्कार करने के बाद महापौर बीजेपी नेता हरिकांत अहलूवालिया ने कहा "हम अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे ,चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े ,हम वन्देमातरम का अपमान और देश से गद्दारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे" उन्होंने कहा वन्देमातरम का अपमान करने वाले गद्दारों को हम नगर निगम बोर्ड की अगली बैठक में सदन में घुसने नहीं देंगे चाहे कुछ भी हो जाये

उधर सपा के गद्दार मुस्लिम पार्षदों दीवानजी शरीफ और अरशद उल्ला ने तर्क दिया है कि "इस्लाम वन्देमातरम को स्वीकार नहीं करता ,वन्देमातरम काफिरों का गीत है, हम पार्षद पद से इस्तीफ़ा तो दे सकते हैं मगर वंदेमातरम् नहीं गा सकते ,ये तो सिर्फ इस्तीफे की बात है अगर हमारी जान भी देने की बात आई तो हम जान तो देंगे मगर काफिरों का वंदेमातरम् नहीं गायेंगे" गद्दारों ने कहा है कि हम न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेंगे और हमें वहाँ न्याय जरुर मिलेगा

Wednesday, March 29, 2017

2018 में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कांग्रेसी नेता असलम शेर खान का RSS की तर्ज़ पर 'राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ' बनाने का ऐलान

मध्य प्रदेश : वर्तमान में विलुप्त होती कांग्रेस को बचाने के लिए कांग्रेसी नेता असलम शेर खान आरएसएस की ही तरह एक संघ बनाने जा रहे हैं जिसका नाम होगा 'राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ' ,इस संघ को बनाने का असली मकसद 2018 में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाना है ,उन्होंने कहा इसमें ऐसे लोगों को शामिल किया जायेगा जो किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए न हों और जिहादी होने के साथ साथ सेक्युलर हों ,कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित हों
कांग्रेसी नेता असलम शेर खान ने कहा कि 'राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ' चुनाव समय में कांग्रेस को पीछे के दरवाज़े से उसी तरह से मदद करेगा जैसे आरएसएस बीजेपी की मदद करता है,उन्होंने कहा हमारे 'राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ' का कोई यूनिफार्म नहीं होगा जैसा कि आरएसएस  चड्डीधारी गैंग का होता है

असलम शेर खान ने आगे कहा आज समय ऐसा है कि कांग्रेस के पास ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की भारी कमी है जबकि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का होना बहुत जरुरी होता है ,हमारी विरोधी पार्टी बीजेपी के पास जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है इसलिए वो लगातार चुनाव जीतती जा रही है

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस की शर्मनाक हार को देखते हुए हमें अब यकीन हो गया है कि सत्ता में वापसी सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों को पाकर नहीं हो सकती ,अल्पसंख्यक वोटों की कोई हैसियत नहीं है इस बात का सबूत यूपी ने दे दिया है
भाकपा ने योगी सरकार को दी धमकी कहा "मीटबंदी की आड़ में मुस्लिमों का उत्पीड़न बंद करे योगी सरकार"

उत्तर प्रदेश : यूपी में योगी सरकार बनते ही यूपी के सभी अवैध बूचड़खानों पर ताला डाल दिया गया ,मगर विरोधियों ने अब योगी सरकार को निशाने पर ले लिया है और अवैध बूचड़खानों को धर्म से जोड़कर राजनीति करना शुरू कर दिया है ,सभी विरोधी पार्टियाँ मुस्लिमों के पक्ष में खड़ी हो गयी हैं और बढ़चढ़कर बयानवाजी करके अपने आपको दूसरी पार्टियों से ज्यादा मुस्लिमों का हितैषी बताने की कोशिस में लगी हैं
अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव गिरीश ने योगी सरकार पर मीटबंदी की आड़ में मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है ,उन्होंने कहा है कि योगी सरकार सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही मुस्लिमों को परेशान कर रही है जोकि सही नहीं है, गिरीश ने कहा मीट कारोबार से हर वर्ग हर धर्म का इन्सान जुड़ा हुआ है मगर कार्यवाही सिर्फ मुस्लिम धर्म के लोगों पर हो रही है

भाकपा नेता गिरीश ने योगी सरकार को धमकाते हुए कहा "मीटबंदी की आड़ में योगी सरकार मुसलमानों का उत्पीड़न बंद करे नहीं तो सिर्फ एक हाथ से ताली बजाना योगी सरकार को बहुत मंहगा पड़ेगा" ,उन्होंने कहा जहाँ एक ओर योगी सरकार की पुलिस बेवकूफी भरे तौर तरीकों को अपना कर अवैध बूचड़खाने बंद करने में जुटी है तो वहीँ सत्ता का संरक्षण प्राप्त कुछ अराजक तत्व गुंडागर्दी करके मुसलमानों की मीट की दुकानों को जबरन बंद करवा रहे हैं

भाकपा नेता गिरीश ने आगे कहा "योगी सरकार को अगर एनजीटी और सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों का पालन ही करना था तो पहले उसे अवैध बूचड़खानों को नोटिस देना चाहिए था ,ताकि अवैध बूचड़खाने वाले कारोबारी लाइसेंस प्राप्त कर लेते और जिनका लाइसेंस रिन्यू होना था वो रिन्यू करवा लेते मगर योगी सरकार ने ऐसा नहीं किया क्योंकि अगर योगी सरकार ऐसा करती तो उसे मुस्लिमों को प्रताड़ित करने का मौका नहीं मिलता

भाकपा नेता गिरीश ने आगे कहा "अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों के बंद होने का बड़ा असर सब्जी बाज़ार में भी दिखना शुरू हो गया है ,लोगों द्वारा सब्जियों की बढ़ती मांग के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं जिसका सीधा असर गरीब आम जनता की जेब पर पड़ेगा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने योगी सरकार को दी धमकी कहा "मीटबंदी की आड़ में मुस्लिमों का उत्पीड़न बंद करे योगी सरकार नहीं तो पड़ेगा बहुत मंहगा'

उत्तर प्रदेश : यूपी में योगी सरकार बनते ही यूपी के सभी अवैध बूचड़खानों पर ताला डाल दिया गया ,मगर विरोधियों ने अब योगी सरकार को निशाने पर ले लिया है और अवैध बूचड़खानों को धर्म से जोड़कर राजनीति करना शुरू कर दिया है ,सभी विरोधी पार्टियाँ मुस्लिमों के पक्ष में खड़ी हो गयी हैं और बढ़चढ़कर बयानवाजी करके अपने आपको दूसरी पार्टियों से ज्यादा मुस्लिमों का हितैषी बताने की कोशिस में लगी हैं
अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव गिरीश ने योगी सरकार पर मीटबंदी की आड़ में मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है ,उन्होंने कहा है कि योगी सरकार सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही मुस्लिमों को परेशान कर रही है जोकि सही नहीं है, गिरीश ने कहा मीट कारोबार से हर वर्ग हर धर्म का इन्सान जुड़ा हुआ है मगर कार्यवाही सिर्फ मुस्लिम धर्म के लोगों पर हो रही है

भाकपा नेता गिरीश ने योगी सरकार को धमकाते हुए कहा "मीटबंदी की आड़ में योगी सरकार मुसलमानों का उत्पीड़न बंद करे नहीं तो सिर्फ एक हाथ से ताली बजाना योगी सरकार को बहुत मंहगा पड़ेगा" ,उन्होंने कहा जहाँ एक ओर योगी सरकार की पुलिस बेवकूफी भरे तौर तरीकों को अपना कर अवैध बूचड़खाने बंद करने में जुटी है तो वहीँ सत्ता का संरक्षण प्राप्त कुछ अराजक तत्व गुंडागर्दी करके मुसलमानों की मीट की दुकानों को जबरन बंद करवा रहे हैं

भाकपा नेता गिरीश ने आगे कहा "योगी सरकार को अगर एनजीटी और सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों का पालन ही करना था तो पहले उसे अवैध बूचड़खानों को नोटिस देना चाहिए था ,ताकि अवैध बूचड़खाने वाले कारोबारी लाइसेंस प्राप्त कर लेते और जिनका लाइसेंस रिन्यू होना था वो रिन्यू करवा लेते मगर योगी सरकार ने ऐसा नहीं किया क्योंकि अगर योगी सरकार ऐसा करती तो उसे मुस्लिमों को प्रताड़ित करने का मौका नहीं मिलता

भाकपा नेता गिरीश ने आगे कहा "अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों के बंद होने का बड़ा असर सब्जी बाज़ार में भी दिखना शुरू हो गया है ,लोगों द्वारा सब्जियों की बढ़ती मांग के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं जिसका सीधा असर गरीब आम जनता की जेब पर पड़ेगा
नई दिल्ली : उपराज्यपाल ने दिया आदेश ,केजरीवाल द्वारा  विज्ञापनों पर जनता की कमाई के 97 करोड़ रूपये खर्च किये गये वसूल जायें

नई दिल्ली : आज दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल को तगड़ा झटका दिया है उन्होंने आदेश दिया है कि केजरीवाल ने जनता की कमाई के जो 97 करोड़ रूपये विज्ञापनों पर पानी की तरह खर्च किये हैं वो जल्द जल्द वसूल किये जायें,केजरीवाल ने विज्ञापन देने के नियम कानून को तोडा है
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) ने 10 मार्च 2017 को दिल्ली विधानसभा में एक रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया गया है कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद विज्ञापनों पर करोड़ों रूपये उड़ा दिए ,इस रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की है ,और विज्ञापनों पर करीब 97 करोड़ रूपये पानीं की तरह बहाए गये हैं

कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केजरीवाल सरकार ने कई विभागों में नियमों को ताक पर रखकर सरकारी पैसे का दुरपयोग किया है
नमाज भी सूर्य नमस्कार का ही हिस्सा है - योगी आदित्यनाथ ,सीएम ,यूपी

उत्तर प्रदेश : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमाज को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने नमाज को सूर्य नमस्कार का हिस्सा बताया है,साथ ही उन्होंने कहा कि योग जैसी चीज़ों पर साम्प्रदायिकता का रंग नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि ये सभी के लिए है
लखनऊ में आज योग महोत्सव के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने योग को लेकर कहा "2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने से पहले दुनिया योग को सांप्रदायिक मानती थी ,मगर हमारे पीएम मोदी की ही ये देन है कि योग का लोहा अब पूरी दुनिया मान रही है।"

उन्होंने आगे कहा "योग का सबसे  महत्वपूर्ण भाग सूर्य नमस्कार है और सूर्य नमस्कार नमाज से ही मिलता जुलता है, उन्होंने कहा योग से कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म जाति का क्यों न हो अनेक फायदे ले सकता है ,मैं समझता हूँ कि योग को साम्प्रदायिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए।"
बिहार : लालू यादव को लगा तगड़ा झटका ,नीतीश बनायेंगे NDA के साथ सरकार ,मोदी नीतियों से प्रभावित

बिहार : बिहार में लालू यादव को बहुत बड़ा झटका लगने जा रहा है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी की NDA के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं ,बिहार में जदयू के वरिष्ठ नेता बीजेपी नेताओं से बातचीत भी कर रहे हैं, मगर अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकि है
दरअसल नीतीश कुमार का NDA में शामिल होना लालू यादव की बढती मांगों को बताया जा रहा है जिससे नीतीश कुमार परेशान हो चुके हैं और उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बनाने का मन बना लिया है ,लालू यादव आए दिन अपने बेटों के लिए काफी ऊँची ऊँची डिमांड कर रहे हैं मगर नीतीश कुमार साफ ईमानदार छवि वाले नेता हैं जिनके होते मांगों पूरा करना फ़िलहाल नामुमकिन है

बिहार में जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है तबसे नीतीश कुमार और लालू की पार्टी के विचारों का मतभेद चल रहा है ,लालू यादव अपने छोटे बेटे को डिप्टी सीएम पद से सीएम पद की कुर्सी पर बिठाना चाहते हैं मगर नीतीश कुमार के होते ऐसा होना मुश्किल है ,दिन प्रतिदिन लालू यादव की बढती महत्वकांक्षाओं से परेशान नीतीश कुमार ने बीजेपी से ही हाथ मिलाना उचित समझा है

आपको बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर करीब 17 साल तक लगातार सरकार चला चुके हैं मगर 2014 में बीजेपी की तरफ से जब पीएम के नाम के लिए मोदी का नाम घोषित किया गया था तभी नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो गए थे और 2015 में बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार ने लालू से हाथ मिला लिया था

आपको बता दें कि नीतीश कुमार इससे पहले बीजेपी नेताओं को अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए बुला चुके हैं ,इतना ही नहीं नीतीश कुमार नोटबंदी के मुद्दे पर भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं और यूपी ,उत्तराखंड में बीजेपी को मिली जीत पर पीएम मोदी बधाई भी दे चुके हैं
नवरात्र के शुभ अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सीएम आवास में गृह प्रवेश

उत्तर प्रदेश : यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी ने आदित्यनाथ ने सीएम आवास में प्रवेश नहीं किया था और नवरात्र के शुभ अवसर का इंतजार कर रहे थे मगर आज उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि उन्होंने अब सीएम आवास में गृह प्रवेश कर लिया है ,योगी आदित्यनाथ आज से पूरे नौ दिनों का व्रत रखेंगे और खाने में सिर्फ फलाहार ही लेंगे ,आज शाम को ही सीएम आवास में फलाहार का आयोजन भी रखा गया है
आपको बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सीएम आवास का शुद्धिकरण कराया गया था जिसके लिए गोरखपुर के गोरक्षमठ की देशी गायों का 11 लीटर कच्चा दूध मंगवाया था ,साथ ही गोरखपुर से आए हुए पंडितों ने हवन करके सीएम आवास को शुद्ध किया था

Tuesday, March 28, 2017

बूचडखाने बंद करने से ज्यादा जरुरी यूपी से पहले योगी सरकार को भ्रष्टाचार और वेरोजगारी को खत्म करना चाहिए -  एनडीटीवी न्यूज़ चैनल

उत्तर प्रदेश : यूपी में करीब 356 बूचड़खाने हैं जिनमें केवल 40 बूचड़खाने ही वैध तरीके से चल रहे थे बाकि 316 बूचड़खानों में मासूम जानवरों को बड़ी बेरहमी से कसाईयों द्वारा काटकर बेंचा जाता था मगर यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ने यूपी की जनता से अपील की सूबे में बीजेपी की सरकार बनते ही यूपी के सारे अवैध बूचड़खाने बंद करवा दिए जायेंगे, मगर उस दौरान किसी भी विरोधी पार्टी ने इस मुद्दे के खिलाफ अपनी रैली में आवाज़ नहीं उठाई थी सब एक ही मुद्दे के पीछे पड़े थे सिर्फ नोटबंदी ,मगर अब जब यूपी में बीजेपी की सरकार बन गयी है और बीजेपी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी 316 अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया है तब विरोधियों में हाय तौबा मची हुयी है हर कोई बंद हुए बूचड़खानों का विरोध कर रहा है
अब एनडीटीवी चैनल ने बंद बूचड़खानों का विरोध करते हुए नया तर्क दिया है "उसने कहा है कि यूपी में अवैध बूचड़खाने बंद करने ज्यादा जरुरी यूपी से भ्रष्टाचार को खत्म करना था ,युवाओं को रोजगार देना था ,अवैध बूचड़खाने बंद करने से यूपी को बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है।"

एनडीटीवी ने आगे कहा "अवैध बूचड़खानों से सालाना करीब 28000 करोड़ रूपये का मुनाफा यूपी सरकार को होता है मगर अब बंद होने से इतना ही सालाना नुकसान होने वाला है ,ये बहुत ही दुःखद है ,बूचड़खानों में काम करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।"
जो सीएम यूपी में नकल नहीं रोक सकता वो प्रदेश क्या चलाएगा ? - नरेश अग्रवाल ,सपा नेता है

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में इस समय दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं ,लेकिन बोर्ड परीक्षाओं में होने वाली नकल को कुछ टीवी चैनल पर ऐसे दिखाया जा रहा है कि मानो ये नकल अभी योगी सरकार में शुरू हुयी है और उससे पहले नकल होती ही नहीं थी सारी शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी थी ,इसी बात को लेकर कुछ टीवी न्यूज़ रिपोर्टर मायावती और सपा नेताओं के पास पंहुच गए और उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही
मायावती से जब नकल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "यूपी में कानून व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था अखिलेश यादव के राज में तो खराब थी ही मगर योगी राज में तो बिलकुल ठप हो गयी है ,नकल माफियाओं पर नकेल न कस पाना योगी सरकार की नाकामी को दर्शाता है,योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल चुकी है।"

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में चल रही नकल के बारे में जब सपा नेता नरेश अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा "जो सीएम नकल नहीं रोक सकता वो यूपी कैसे चलाएगा? योगी का सीएम बनना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ,हमारे शासनकाल में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी थी प्रशासन शख्त था ,नकल माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कस कर रखी गयी थी।"
ममता बेनर्जी ने किया योगी सरकार का विरोध कहा "यूपी में मुस्लिम डरे हुए हैं ,जो भी हो रहा है उससे बहुत चिंतित हूँ"

पश्चिम बंगाल : यूपी में योगी सरकार बने हुए अभी महज 10 दिन ही हुए हैं मगर विरोधियों ने अब योगी सरकार पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं ,बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार मुस्लिमों के साथ भेदभाव कर रही है ,उन्हें डराया जा रहा है ,अवैध बूचड़खानों को बंद करवा के योगी सरकार मुस्लिमों का रोजगार छीन रही है ,यूपी में प्यार करने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है ,ये सब देखकर मैं बहुत चिंतित हूँ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से 3 ट्वीट करके यूपी की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है ,ममता बनर्जी ने अपने पहले ट्वीट में कहा "यूपी में जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं चिंतित हूँ ,लोग डरे हुए हैं ,धर्म जाति के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।"

ममता बनर्जी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा "हम सब एक ,सबका साथ ,सबका विकास सिर्फ बोलना नहीं करना भी है ,हमें बिना भेदभाव के काम करके सबका साथ ,साथ विकास नारे को सच साबित करना है।"

ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपने तीसरा भी ट्वीट भी कर डाला,तीसरे ट्वीट में उन्होंने संविधान को खतरे में होने का आरोप लगाते हुए उसकी रक्षा करने की जरुरत बताया, उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा "सरकार सभी के लिए होती है  ,हमें हमारे संविधान की रक्षा करने की आवश्यकता है, उसके मार्गदर्शन में उसके अनुसार ही चलना चाहिए।"


आपको बता दें कि ममता बनर्जी से पहले भी जानेमाने विधिवेत्ता फली नरीमन भी संविधान को खतरे में बता चुके हैं और लोगों को भविष्य में आने वाली परस्थितियों के लिए आगाह कर चुके हैं
यूपी : राजधानी लखनऊ में सचिवालय के बापू भवन की पहली मंजिल पर लगी आग ,बिल्डिंग में अफरातफरी का माहौल

उत्तर प्रदेश  : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सचिवालय के बापू भवन बिल्डिंग की पहली मंजिल में आग लगने की खबर है ,इस बिल्डिंग में काफी सरकारी दफ्तर बने हुए हैं ,आग लगने से बिल्डिंग में रह रहे कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया है ,इस आग लगने के कारण को शोर्ट शर्किट माना माना जा रहा है
फ़िलहाल इसमें किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है और बिल्डिंग की बिजली काट दी गयी है.बिल्डिंग के अंदर मौजूद कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाया जाये - संजय राउत ,शिवसेना सांसद

मुम्बई  : राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी ने चार नेताओं के नाम सुझाये थे जिसमे सुषमा स्वराज ,लाल कृष्ण आडवाणी ,सुमित्रा महाजन ,और झारखण्ड की गवर्नर द्रोपदी मुरमु का नाम शामिल है मगर शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद मोहन भागवत को बताया है साथ ही सलाह भी दी है कि अगर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपति पद के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं
गुड़ी पड़वा पर्व के मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विचार विमर्श करने हेतु शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के नेताओं को अपने पीएम आवास पर रात्रिभोज के लिए बुलाया है ,ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान राष्ट्रपति पद के चुनाव पर कोई रणनीति बनायीं जा सकती है

उधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है राष्ट्रपति पद देश का सर्वोच्च पद है और इस पद पर बेदाग छवि वाला व्यक्ति ही बैठना चाहिए ,हमने सुना है कि मोहन भागवत के नाम पर विचार विमर्श चल रहा है ,भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए मोहन भागवत से अच्छा विकल्प कोई नहीं हो सकता।"

उन्होंने आगे कहा कि "भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए मोहन भगवत अच्छी पसंद हैं मगर उनकी उम्मीदवारी का फैसला शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे।"