Tuesday, April 25, 2017

दिल्ली : तीनों MCD में केजरीवाल और कांग्रेस का सूफड़ा साफ़ ,केजरीवाल ने लगाई हार की हैट्रिक

नई दिल्ली : दिल्ली की तीनों MCD में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सूफड़ा हो गया है ,इन तीनों MCD पर बीजेपी को भारी बहुमत हासिल हुआ है,गोवा ,पंजाब में शर्मनाक हार के बाद केजरीवाल की हार की ये हैट्रिक लगी है 

यहाँ देखिये दिल्ली MCD के नतीजे

दक्षिणी दिल्ली 104 / 104 
बीजेपी         71
कांग्रेस         17 
आप            13
अन्य           05

उत्तरी दिल्ली 103 / 103
बीजेपी         69
कांग्रेस         12
आप            18
अन्य           04

पूर्वी  दिल्ली 63 / 63  
बीजेपी         41 
कांग्रेस         11
आप            08
अन्य           03
56 इंच सीने का जुमला फेंकने वाले इन्सान से न तो कश्मीर ही सम्भल रहा है और न ही नक्सलवाद खत्म हो रहा है - अली अनवर ,जदयू नेता

नई दिल्ली : सुकुम नक्सली हमले में हमारे देश के 25 जवान शहीद हो गये ये हमला कोई पहला हमला नहीं था इससे पहले भी करीब दो माह पहले सुकुमा में ही नक्सली हमले में हमारे देश के जवान मारे गए थे मगर पीएम मोदी ने इनके खिलाफ कोई भी कड़ा कदम नहीं उठाया था वस उसकी कड़ी निंदा की थी जैसा कि मनमोहन सरकार करती थी मगर उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे ,प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी कहते थे कि जब मैं पीएम बनूँगा तब एक सैनिक की मौत का बदला 10 आतंकवादियों को मार कर लूँगा ,मगर आज सब कुछ उल्टा ही हो रहा है क्योंकि 2014 में देश की जनता ने जिस मोदी को वोट दिया था आज वो मोदी नहीं हैं 

जदयू नेता अली अनवर ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग तक कर डाली है उन्हें पीएम मोदी को अबतक का सबसे बेशर्म ,कायर और डरपोक पीएम बताते हुए कहा "2014 में जो इन्सान 56 इंच सीने की बात करता था ,1 सैनिक के सिर बदले 10 सिर लाने की बात करता था वो इन्सान अब तक का सबसे कायर और डरपोक पीएम साबित हुआ है। 

उन्होंने आगे कहा "नोटबंदी के दौरान मोदी कहते थे कि इससे आतंकवाद खत्म होगा ,इससे नक्सलवाद खत्म होगा ,अब खत्म तो कुछ नहीं बल्कि हमारे देश के जवान ही रोज रोज खत्म हो रहे हैं और मोदी को गुजरात ,उड़ीसा चुनाव जीतने की चिंता सता रही है,मोदी में अगर थोड़ी बहुत भी श्रम बाकि हो तो अपना इस्तीफ़ा तुरंत दे दे।"

Monday, April 24, 2017

दिल्ली MCD जीते तो जनता की जीत ,हारे तो EVM खराब , हारने पर करेंगे देशव्यापी आंदोलन - अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली MCD चुनाव होने के बाद सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को दिल्ली की तीनों नगर निगम पर भरी बढ़त दिखाई गयी है,इन एग्जिट पोल ने बीजेपी को 215+ सीटें मिलने का दावा किया है ,हालाँकि दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे 26 अप्रैल को आने हैं और इसमें अभी सिर्फ 1 दिन का ही समय बाकि रह गया है ,मगर इन एग्जिट पोल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नींद उड़ा दी है क्योंकि उसे तीसरे नम्बर की पार्टी दिखाया गया है और सबसे कम सीटें मिलने का दावा किया गया है , इन एग्जिट पोल के बाद सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ एक मीटिंग की इस मीटिंग में ये तय किया गया कि नतीजे आने के बाद किस तरह का बयान देना है ,मतलब ये कि अगर आम आदमी पार्टी जीतती है तो EVM ठीक थी और इसे जनता की जीत बताना है और अगर आम आदमी पार्टी हारती है तो EVM मशीने खराब थी उनमें धांधली हुयी थी 

केजरीवाल ने कहा अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं और बीजेपी को भरी जीत मिलती है तो इससे साबित हो जायेगा कि पंजाब, यूपी, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह दिल्ली MCD चुनाव में भी धांधली हुई है ,हम आंदोलन से निकले हैं, यहां सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं बैठे हैं। फिर से आंदोलन की शुरूआत करेंगे।'' बता दें कि एमसीडी के 270 वार्डों के नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे। कैंडिडेट्स के निधन के चलते दो वार्ड की वोटिंग बाद में होगी 

केजरीवाल ने कहा, ''हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़ी बात ये है कि देशभर में ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की जा रही है। पिछले इलेक्शन में तो पंजाब के एक गांव में आप को सिर्फ दो वोट मिले। जबकि वहां के लोग अकालियों को उखाड़ फेंकना चाहते थे।"

रविवार को वोटिंग के दौरान केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली के कई इलाकों से मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पर्ची होने के बाद भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया"

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- ''अगर ईवीएम की चलती है तो सर्वे सही, बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन जनता की चली तो आप नंबर-1 होगी और हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।

गोपाल राय ने वोटिंग के बाद एक ट्वीट भी किया था जिसमे उन्होंने कहा था ''क्योंकि आम आदमी पार्टी का मुकाबला ईवीएम+बीजेपी+कांग्रेस से है ,इसीलिए हर एक वोट कीमती है। मैंने वोट डाल दिया है, आपको भी करना चाहिए।''

उधर दूसरी तरफ आप नेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा ''अगर आप जो चाहते हैं, उसके लिए नहीं लड़े तो फिर उसे हारने पर क्या रोना।"
एनसीपी नेता ने कहा यूपी में जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है

आगरा  : आगरा थाना काण्ड के बाद यूपी की योगी सरकार अब विरोधियों के निशाने पर आगयी है और सभी विपक्षी पार्टियाँ योगी सरकार पर जमकर हमला कर रही हैं ,एनसीपी को तो यूपी में अब जंगलराज दिखने लगा है

एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा "योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद यूपी में जंगलराज की शुरुआत हो गई. बजरंग दल और दूसरे कई संगठनों के हौसले बढ़ गए हैं,यूपी की सरकार को तुरंत बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए"

क्या है मामला?
आगरा के सदर बाजार और फतेहपुर सीकरी थानों में शनिवार को हुई हिंसा और पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई हैं. 35 लोग नामज़द हैं. 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है. दरअसल- हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने शुक्रवार को मोबिन नाम के एक शख़्स की पिटाई कर दी थी, जिसके आरोप में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. बाद में शनिवार को हिंदूवादी संगठन के लोग अपने लोगों को रिहा करवाने के लिए फ़तेहपुर सीकरी थाने पहुंचे और वहां हंगामा कर दिया, जिसे देखते हुए पुलिस पांचों आरोपियों को सदर बाज़ार थाने लेकर गई. भीड़ वहां भी पहुंच गई और वहां भी हंगामा कर दिया. पुलिसवालों पर पथराव किया और थाने में तोड़फोड़ की और सब इंस्पेक्टर की बाइक जला दी

Sunday, April 23, 2017

आगरा : थाने में हुई हिंसा पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने बताया भगवाधारियों को बदमाश ,गुंडा ,आतंकवादी

आगरा  : आगरा के सदर बाजार और फतेहपुर सीकरी थानों में शनिवार को हुई हिंसा और पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई हैं. 35 लोग नामज़द हैं. 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है. दरअसल- हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने शुक्रवार को मोबिन नाम के एक शख़्स की पिटाई कर दी थी, जिसके आरोप में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. बाद में शनिवार को हिंदूवादी संगठन के लोग अपने लोगों को रिहा करवाने के लिए फ़तेहपुर सीकरी थाने पहुंचे और वहां हंगामा कर दिया, जिसे देखते हुए पुलिस पांचों आरोपियों को सदर बाज़ार थाने लेकर गई. भीड़ वहां भी पहुंच गई और वहां भी हंगामा कर दिया. पुलिसवालों पर पथराव किया और थाने में तोड़फोड़ की और सब इंस्पेक्टर की बाइक जला दी 

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने थाने में हुयी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा "यूपी में जितने गुंडे ,मवाली ,बदमाश ,तमाम आपराधिक तत्व हैं वो सभी भगवा दुपट्टा डाले हुए हैं. थानों, अस्पतालों पर हमले कर करके लूटपाट कर रहे हैं ,लड़के- लड़कियों को परेशान कर रहे हैं"

जेडीयू के नेता राजीव रंजन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को यूपी में बड़ा जनादेश मिला है.जनता को उम्मीद है कि योगी अपनी पुरानी छवि बदलेंगे. योगी बजरंग दल औऱ अपने कार्यकर्ताओं को छवि को सुधारें"
अब पकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को भारत में एकजुट हो रहे हिन्दुओं से लगा डर

नई दिल्ली  : भारत में एकजुट हो रहे हिन्दुओं से अब  पाकिस्तानी आतंकवादियों को डर लगने लगा है ,यही वजह रही है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने भारत के हिन्दुओं पर जमकर हमला बोला है ,मुशर्रफ ने कहा है कि भारत में हिन्दू राष्ट्रवाद रुख तेज़ होने की वजह से भारत की धर्मनिरपेक्ष वाली छवि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुयी है 

मुशर्रफ ने अंग्रेजी न्यूज चैनल WION की पाल्की शर्मा से इंटरव्यू के दौरान कहा "भारत में हिन्दुओं की एकजुटता से भारत की छवि मुस्लिम विरोधी बनी है और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर धर्मनिरपेक्ष वाली भारत की छवि खराब हुयी है।"

मुशर्रफ ने यूपी के सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा "आप देखें यूपी में इतना बड़ा जनसमर्थन मिलने के बाद भी किसे मुख्यमंत्री बनाया गया है,उस इन्सान को यूपी का सीएम बनाया गया है जिसकी छवि कट्टर हिंदुत्व वाली है ,जो मुस्लिम विरोधी है, भारत अब अपनी धर्मनिरपेक्ष की छवि खो चुका है, मगर भारत को कभी भी हिन्दू राष्ट्र बनने नहीं देंगे।"

यहाँ देखें वीडियो 

पार्ट 1

पार्ट 2 





Also Read : Best File Manager App For Android 

It's few out of every odd day we see an OEM application make an application list, yet File Manager by ASUS is quite great. It's perfect with most gadgets, even non-ASUS ones. You'll likewise get perfect, basic interface with LAN and SMB bolster, distributed storage bolster, bolster for different sorts of documents, filing backing, and the sky is the limit from there. It's without altogether with no in-application buys and gives an extraordinary ordeal to a basic record program. About the main negative part is the absence of root get to. There are likewise a few advertisements. 

Deal with your records proficiently and effectively with ASUS File Manager! ASUS File Manager causes you handle every one of your documents whether they are put away in your gadget's memory, microSD card, neighborhood, and distributed storage accounts. 

Of course, ASUS File Manager enables you to duplicate, move, rename, erase or share records to and from any of your stockpiles. It additionally gives you a chance to peruse and get to your documents by classification.

Key features :

Experience and enjoy these features that ASUS Manager has to offer:
- Your light and savvy file explorer: Search, access, save, move, delete, or share files that are stored in your smart device's internal storage to or from a microSD card, LAN, or Cloud storage accounts and vice-versa.
- Access files in LAN and SMB: Manage files within your LAN (local area network) and SMB (Samba) network.
- More storage options via Cloud storages: Supports cloud storage accounts such as ASUS WebStorage, Dropbox, Google Drive and Microsoft OneDrive
- Suave and smooth multimedia streamlining: Stream multimedia files such as music or videos or open documents, pictures, or photos stored in any of your Cloud storage accounts
- Save disk space by packaging files: Compress files to save space of your storage and extract compressed files in Zip and RAR formats
- Easy file browsing: Browse files easily by category right from File Manager’s home screen: images, videos, music, applications, downloaded, and favorites.

- Disk tools: Storage analyzer, recycle bin and hidden cabinet let you manage your disk easily.
Find Your App From Here : Best File Manager App

Saturday, April 22, 2017

कंगना रनौत बोलीं "मुझे अजान बहुत पसंद है , मेरी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' इसी वजह से सफल हुयी थी

मुंबई : अज़ान विवाद में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं उन्होंने सोनू निगम का विरोध करते हुए कहा है अज़ान पर सोनू के अपने विचार हो सकते हैं मगर जहाँ तक मेरी बात है मुझे अज़ान बहुत पसंद है ,तनु वेड्स मनु फिल्म अज़ान की वजह से ही सुपरहिट हुयी थी 

सोनू निगम द्वारा अज़ान में इस्तेमाल भोंपू द्वारा होने वाली परेशानी पर किये गए ट्वीट का अब कंगना रनौत ने विरोध किया है ,उन्होंने कहा है "अज़ान पर सोनू निगम के अपने विचार हो सकते हैं मगर जहाँ तक मेरी बात है मुझे अज़ान बहुत पसंद है और रही बात शोर की तो शोर तो मंदिरों में होने वाली आरतियों से भी होता है"

उन्होंने आगे कहा "हम लोग जब लखनऊ में थे और अपनी दोनों फिल्मों 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की शूटिंग कर रहे थे तब हम सब लोग सुबह की अज़ान की आवाज़ सुनकर ही उठा करते थे उस वक्त का माहौल बहुत ही शांतिपूर्ण लगता था ,और एक अजीब सा सुकून महसूस होता था ,हमारी दोनों फिल्मों को अज़ान की वजह से ही सफलता हासिल हुयी थी।"

सोनू निगम अपनी औकात में रह तेरे जैसे 56 खाली लोग मेरे पैर दबाते हैं और तू हमारे धर्म का अपमान कर रहा है

मुंबई :  अज़ान में भोंपू विवाद पर अब टीवी एक्टर एजाज खान ने सोनू निगम को धमकी दी है ,इस एक्टर ने धमकी देते हुए कहा है कि तेरे जैसे 56 लोग खाली बैठकर मेरे पैर दबाते हैं ,अपनी औकात में रह नहीं तो एक लाफा मारा तो फिर उठ नहीं पायेगा ,जो भी इन्सान मेरे धर्म के खिलाफ बोलेगा उसका मैं सम्मान नहीं कर सकता 

एजाज खान ने आगे कहा "सोनू निगम अभी खाली घूम रहा है कोई भी एक्टर उससे गाने नहीं गवा रहा है इसलिए काम न मिलने की वजह से मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है , सोनू तू जरा अरिजीत सिंह से कुछ सीख वो रोज सुबह अज़ान की आवाज़ सुनकर उठता है और रियाज़ करता है ,जिस वजह से अल्लाह की बरकत है उस पर , इसलिए सभी एक्टर उसी से अपनी फिल्मों के गाने गववा रहे हैं, तू खाली घूम रहा है मैं तुझे अपने पैर दबाने का काम दे सकता हूँ।"
राष्ट्रगान गाने से कोई देशभक्त नहीं बन जाता , मुस्लिम गाय खाएँ या न खाएँ ये तय करने वाले दूसरे गुंडे लोग कौन होते हैं  - सोनम कपूर ,नाचने वाली

नई दिल्ली : बॉलीवुड की नाचने वाली हीरोइन सोनम कपूर ने देश का अपमान करते हुए कहा है राष्ट्रगान गाने से कोई देशभक्त नहीं बन जाता है , मैं देशभक्त हूँ कि लेकिन कट्टर नहीं हूँ ,संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि राष्ट्रगान गाना जरूरी है, आज मैं सफलता की उंचाईयों पर सिर्फ अपने मुस्लिम फैन की वजह से हूँ , मेरे जितने भी दोस्त हैं उनमें मुस्लिम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं ,मुस्लिम लोग हिन्दुओं की तुलना में बहुत ज्यादा अच्छे होते हैं 

सोनम कपूर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा "मैं अपने देश से प्यार करती हूं मगर आपमें से कुछ लोगों की तरह मैं कट्टर नहीं हूं. मैं इसलिए एंटी नेशनल बन जाती हूं क्योंकि मैं सवाल पूछती हूं या फिर आलोचना चुनती हूं. राष्ट्रगान सुने, उस लाइन को याद करें जो आपने बचपन में सुना था, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई।"

सोनम ने आगे कहा "मैं हिंदू हूं लेकिन मेरे सबसे अच्छे दोस्त मुस्लिम हैं और मैं उन्हें ये नहीं बता रही हूं कि हिंदू होना उनसे कुछ बेहतर है. न ही वो मुझे ऐसा कोई ज्ञान दे रहे हैं. मैं एक शाकाहारी हूं. मैं अंडे भी नहीं खाती, लेकिन मुझे कोई समस्या नहीं है कि कोई और क्या खाता है. आप किसी और के लिए कैसे चुन सकते हैं?"

Friday, April 21, 2017

सोनू ने सिर मुंडवाकर और कश्मीर में जवान ने थप्पड़ खाकर साबित कर दिया कि हिन्दू कौम कितनी कायर है - मौलाना कादरी

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के मौलाना कादरी जिसने सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करके कहा था कि जो भी सोनू निगम का सिर मूंडेगा उसे वो 10 लाख रूपये का ईनाम देंगे मगर सोनू निगम ने मौलाना के इस फतवे का स्तर गिराते हुए अपने मुस्लिम दोस्त अलीम से अपना सिर मुंडवा लिया मगर जब सोनू निगम ने मौलाना से रूपये की मांग की तो फतवा जारी करने वाला मौलाना अपनी बात से मुकर गया और पूरे इस्लाम धर्म की थू थू करवा दी 

अब मौलाना ने इस्लाम धर्म की इसी थू थू पर पर्दा डालने के लिए पूरे हिन्दू समाज को कायर और डरपोक बता दिया , मौलाना ने एक बेतुका बयान देकर कहा "हमारे फतवे से बुरी तरह डरकर सोनू निगम ने अपने आप ही सिर मुंडवा लिया, उधर कश्मीर में एक हिन्दू जवान डर की वजह से मुस्लिम युवक से मार खा रहा है , इससे साबित हो जाता है कि पूरी की पूरी हिन्दू कौम कितनी डरपोक और कायर है।"

Thursday, April 20, 2017

मौलाना बोला "राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ था इसका क्या सुबूत है?"

नई दिल्ली : मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना साजिद रशीदी ने हिन्दुओं की आस्था भगवान श्री राम के बजूद पर ही सवाल उठा दिया ,इस मौलाना ने नेशनल टीवी पर लाइव बहस के दौरान कहा राम का जन्म का अयोध्या में ही इस बात का कोई सुबूत नहीं है 

कल शाम टीवी न्यूज़ चैनल "न्यूज़ 18 इंडिया" पर "राम नाम की लूट" मुद्दे पर बहस के दौरान मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना साजिद रशीदी ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर ऊँगली उठाते कहा "जब बाबरी मस्जिद बनी थी तो क्या उस समय कोई राम भक्त नहीं था जो मस्जिद का विरोध करता? , बाबरी मस्जिद बनने के 46 साल बाद रामचरित मानस लिखा गया जिसमें राम के जन्म और उनके जन्मस्थान के बारे में कुछ नहीं लिखा गया , इससे साफ़ हो जाता है कि राम का जन्म अयोध्या में नहीं हुआ, इतिहास में ऐसा कोई सुबूत नहीं है जिससे ये साबित हो कि राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ था"

इस मौलाना ने आगे कहा "विवादित जगह पर सिर्फ बाबरी मस्जिद थी ,वहां कोई राम मंदिर नहीं था इसलिए उस जगह पर सिर्फ मस्जिद ही बनेगी।"
ओए मोदी तुझसे दिल्ली और कश्मीर तो संभल तो नहीं रहा है और सपने तू पश्चिम बंगाल के देख रहा है - ममता बेनर्जी , भ्रष्ट सीएम

नई दिल्ली : जगन्नाथ मंदिर में ममता के प्रवेश पर बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये विरोध और स्मृति ईरानी द्वारा तीन तलाक पर ममता की राय पर सवाल उठाने से ममता बेनर्जी बहुत ज्यादा गुस्से में हैं ,इस पर उन्होंने पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया  

ममता बेनर्जी ने इन आरोपों से खीजते हुए कहा "ओए दिल्लीवालों, आपसे दिल्ली और कश्मीर तो संभलती नहीं है और सपने पश्चिम बंगाल के देख रहे हो ,आप देश भर में कहते फिरते हैं कि बंगाल, ओडिशा और बिहार बुरे हैं. हम सब बुरे हैं, बस आप ही अच्छे हैं?"

उन्होंने आगे कहा, "अगर मोदी को देश से खदेड़ना है तो सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट होना होगा. अगर बीजेपी हमें परेशान करेगी तो क्या हम चुपचाप बैठकर तमाशा देखेंगे. हम उनके इलाकों में जाएंगे.ममता ने आगे बोलते हुए कहा "मैं एक हिंदू हूँ लेकिन मेरा हिंदुत्व, हिंदवाद के लिए अपमान नहीं है. बीजेपी तो हिंदु धर्म पर एक धब्बा है. उनकी राजनीति फूट डालो और राज करो है"

Wednesday, April 19, 2017

सिंगर मीका सिंह ने किया सोनू का विरोध कहा "अज़ान से परेशानी होती है तो घर बदल दें ,या देश छोड़ दें"

नई दिल्ली : सोनू निगम के अज़ान पर किये गए ट्वीट का विरोध अब बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने किया है उन्होंने सोनू निगम को घर बदलने की सलाह दे डाली है  

गायक मीका सिंह ने सोनू निगम का विरोध करते हुए कहा एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सोनू निगम से कहा "बड़े भाई मैं आपका बहुत सम्मान करता हूँ मगर आपको अज़ान से सच में कोई परेशानी है तो आप अपना घर बदल लीजिये ,या ऐसी देश छोड़कर उस जगह चले जाईये जहाँ अज़ान न होती हो।"

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "लाउडस्पीकर सिर्फ शोर मचाने के लिए ही नहीं जाने जाते ,हिन्दू मंदिरों में तो इनका इस्तेमाल लोगों को ठगकर दान मांगने में भी किया जाता है"
बाबरी ढांचा गिराने वाले लोग महात्मा गांधी की हत्या करने वाले से भी बड़े अपराधी , सबको फाँसी पर लटकाओ जल्दी - अस्सुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली : अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराने के सुनवाई में देरी होने पर AIMIM के मुखिया असुद्दीन ओवैसी भड़क गये हैं उन्होंने बाबरी ढांचे का गिराया जाना महात्मा गाँधी की हत्या से भी ज्यादा बड़ा संगीन मामला बताते हुए दोषियों को फाँसी पर लटकाने की मांग की है, ओवैसी ने कहा 1992 में देश को शर्मसार करने वाली घटना के दोषी अपराधी आज सरकार चला रहे हैं ,इन्हें तुरंत फाँसी पर लटकाओ। ओवैसी ने आगे बोलते हुए कहा जब इस केस के अपराधी केंद्र में मंत्री हों और पद्म बिभूषण पा चुके हों तो इंसाफ में देरी होगी ही।

असुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, ''गांधीजी की हत्या केस का ट्रायल 2 साल में पूरा हो गया और बाबरी केस का क्या हुआ? ये उससे भी ज्यादा गंभीर है, गांधी के हत्यारों को दोषी ठहराकर फांसी दी गई, इस केस में क्या होगा?"

ओवैसी ने आगे कहा " करीब 24-25 साल बीतने के बाद अब जाकर कोर्ट ने आपराधिक साजिश के आरोप तय किए हैं। मुझे उम्मीद है कि कोर्ट इसके जिम्मेदारों को सजा जरूर देगा। बाबरी ढांचा गिराना देश की शर्म की बात थी और इसे कराने वाले आज देश की सरकार चला रहे हैं। अब कोर्ट ने उन पर आरोप तय कर दिए हैं तो क्या सरकार उनसे पद्म अवॉर्ड वापस लेगी।"

बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 13 लोगों पर आपराधिक साजिश के आरोप तय कर ट्रायल शुरू करने का ऑर्डर दिया। बाबरी केस देश के लिए शर्मनाक की बात 

कल्याण सिंह गवर्नर की पोस्ट छोड़ेंगे? 
ओवैसी ने आगे कहा, ''क्या अब कल्याण सिंह राजस्थान के गवर्नर का पद छोकर ट्रायल का सामना करेंगे या संवैधानिक पद की आड़ में छुपे रहेंगे। इंसाफ के लिए मोदी सरकार उन्हें हटाने का फैसला लेगी इस पर मुझे संदेह है।'' - ''मुझे लगता है कि कोर्ट ने बाबरी ढांचा गिराने के लिए कार सेवा की इजाजत नहीं दी थी। 28 नवंबर, 1992 को यूपी सरकार को सिम्बॉलिक कार सेवा की परमिशन दी गई, वो भी शांतिपूर्ण ढंग से। लेकिन 6 दिसंबर को 16वीं सदी की मस्जिद को कार सेवकों ने गिरा दिया। इसके लिए कोर्ट अवमानना के मामले की भी सुनवाई करे।''

सुप्रीम कोर्ट का फैसला?
जस्टिस पीसी घोष और जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने बुधवार को कहा कि लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के 13 नेताओं पर आपराधिक साजिश का केस चल सकता है, साथ ही सामान्य हालात में केस की सुनवाई को टाली न जाए। जब तक सुनवाई पूरी न हो तब तक जज का ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। केस जिस जगह पर थे, उसी जगह से शुरू होंगे। बेंच ने सीबीआई को आदेश दिया कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि गवाह गवाही के लिए हर तारीख में हाजिर हों। इनके अलावा ट्रायल कोर्ट को आज की तारीख से चार हफ्तों के अंदर सुनवाई शुरू करनी चाहिए। कोर्ट ने राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह को संवैधानिक पद पर रहने का लाभ दिया। उनके खिलाफ केस नहीं चलेगा। इस मामले के वक्त सिंह 1992 में यूपी के सीएम थे।।"
हिन्दू धर्म ग्रंथों में कहीं नहीं लिखा है कि गोमांस खाना अपराध है , हिन्दुओं समेत 80% लोग गोमांस खाते हैं

नई दिल्ली : एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने गौ-माँस खाने को लेकर हिन्दु धर्म ग्रंथों और स्वामी विवेकानंद का अपमान करते हुए बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया है ,उन्होंने हिन्दू ग्रंथों का मखौल उड़ाते हुए कहा कि जब हिन्दू धर्म ग्रंथों में ही लिखा है कि गौ-मांस खाना जरुरी है तो फिर ये अपराध कैसे हो गया, एनसीपी नेता ने ये बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के बाद दिया है जिसमे आरएसएस प्रमुख ने गौ हत्या पर अखिल भारतीय प्रतिबंध लगाने की मांग की थी 

राकांपा महासचिव डीपी त्रिपाठी ने गौ-रक्षा को हिन्दू विरोधी गतिविधि करार देते हुए कहा "पीएम मोदी जिस विवेकानंद के प्रशंसक हैं वही स्वामी विवेकानंद न सिर्फ गौ-मॉस खाते थे बल्कि माँसाहारी भोजन पकाते भी थे"

उन्होंने आगे कहा, "क्या इन गौ-रक्षक गुंडों में इतनी हिम्मत है कि वो स्वामी विवेकानंद जैसे प्रसिद्द लोगों को जेल के अंदर डाल सके?"

एनसीपी नेता ने आगे बोलते हुए कहा, "हिन्दू धर्म ग्रंथो वेदों और पुराणों में कहीं नहीं लिखा है कि गोमांस खाना अपराध है, मैं भागवत या उनके किसी भी प्रतिनिधि को सभी हिंदू ग्रंथों के आधार पर बहस करने की चुनौती देता हूँ

उन्होंने आगे कहा "हिन्दुओं को मिलाकर 80 प्रतिशत लोग गोमांस को बड़े चाव से खाते हैं ,ऐसे में गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने का भागवत का विचार संविधान की भावना के खिलाफ है।"
पश्चिम बंगाल के मौलवी ने सोनू निगम के खिलाफ जारी किया फतवा ,सोनू का सिर मूडने वाले को 10 लाख रूपये

पश्चिम बंगाल : मुसलमानों द्वारा संविधान की दुहाई देकर हिंदुस्तान को सेक्युलर देश बताना और उस देश में मुल्लों द्वारा सीरिया के आतंकवादियों जैसा व्यवहार करना इन सबसे साफ़ पता चल रहा है कि आप सेक्युलर देश में इस्लाम की कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ नहीं उठा सकते ,क्योंकि आवाज़ उठाते ही मुल्ले आपके खिलाफ फतवा जारी कर देते हैं , मगर मुल्ले चाहें तो हिन्दुओं के खिलाफ कितना भी जहर उगले वो सब बोलने की आज़ादी में आता है 

सोनू निगम ने कुछ दिन पहले अज़ान में बजने वाले भोंपू से होनी वाली परेशानी का मूद्दा उठाया था ,जिनका उन सभी राजनीतिक पार्टियों ने जमकर विरोध किया था जो अपने आपको सेक्युलर बोलती हैं और देश में बोलने की आज़ादी की दुहाई देती नहीं थकती हैं ।"

सोनू निगम के उस ट्वीट के विरोध में अब पश्चिम बंगाल अल्‍पसंख्‍यक युनाइटेड काउंसिल के एक वरिष्‍ठ सदस्‍य मुल्ले ने सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी किया है ,इस मुल्ले ने कहा है "यदि कोई सोनू निगम का सिर मुंडवा कर, उनके गले में जूते की माला डालकर देश में घुमाएगा तो मैं खुद उस शख्‍स के लिए 10 लाख रुपये के पुरस्‍कार का एलान करता हूँ।"


Tuesday, April 18, 2017

तीन तलाक के मुद्दे पर आज़म खान के पीएम मोदी और योगी के लिए बिगड़े बोल कहा "चाय बेंचने वाला और घंटा बजाने वाला क्या जाने तीन तलाक के बारे में"

लखनऊ : सपा नेता आज़म खान ने पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा तीन तलाक के मुद्दे पर दिए गये बयान का विरोध करते हुए मोदी को योगी को नासमझ बता दिया ,कहा तीन तलाक क्या है इसको समझना हर किसी के वस की बात नहीं इसलिए शरीयत कानून को बदलने की कोशिस न की जाये तो ज्यादा अच्छा है 

सपा नेता ने कहा "चाय बेंचने वाला और मंदिर में घंटा बजाने वाला क्या जाने तीन तलाक के बारे में , ये एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में गैर-मुस्लिम ज्यादा नहीं जानते, इस्लाम धर्म में तीन तलाक एकदम जायज है इसको किसी भी आधार पर गलत नहीं कहा जा सकता ,मगर कुछ काफ़िर लोग इसके बारे में अफवाह उड़ाकर इस्लाम धर्म को बदनाम करने की कोशिस कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा "अगर शरीअत के खिलाफ जाकर कोई कानून बनाया गया तो भारत के मुसलमान सिर्फ शरीअत का कानून ही मानेंगे ,वो फिर भारतीय संविधान को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।"

आपको बता दें कि कल यूपी के सीएम योगी ने तीन तलाक के मुद्दे पर चुप्पी साधने वालों को अपराधी बताया था उन्होंने तीन तलाक की तुलना महाभारत में द्रोपदी चीर हरण से की थी, उधर पीएम मोदी ने भी तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक दर्द से मुक्ति मिलनी ही चाहिए हम अपनी मुस्लिम बहनों को इस दर्द में नहीं देख सकते ,इसलिए इसे खत्म करना ही होगा
तीन तलाक और हलाला पीड़ितों को मोदी सरकार सरकारी नौकरी दे और फौरी राहत के तौर पर 5 लाख रूपये का मुआवजा दे - अंसार रज़ा ,मुस्लिम धर्म गुरु

नई दिल्ली : मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अंसार रज़ा ने मोदी योगी सरकार पर हमला करते हुए तीन तलाक और हलाला से परेशान मुस्लिम महिलाओं को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है,उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के राजनीतिक दुरूपयोग पर जमकर हमला बोला

मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अंसार रज़ा ने नेशनल टीवी "आज तक" पर तीन तलाक के मुद्दे पर बहस के दौरान मोदी और योगी सरकार पर तंज़ कसा और कहा "अगर बीजेपी मुस्लिम महिलाओं की इतनी ही फिक्रमंद है तो हम मोदी और योगी से मांग करते हैं कि वो तीन तलाक और हलाला से पीड़ित महिलाओं को सरकारी नौकरी के साथ फौरी राहत के तौर पर 5 लाख रूपये का मुआवजा भी दे।"

उन्होंने आगे कहा "इन मोदी और योगी को करना कुछ नहीं है वस लोगों को गुमराह करना आता है ,ये लोग 65 सालों से राम मंदिर के नाम पर हिन्दुओं को गुमराह करते आ रहे हैं और अब तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं को गुमराह करना शुरू कर दिया है ,ये लोग ऐसा मुद्दा ढूंढकर लाते हैं जिसका समाधान ही संभव न हो।"

Monday, April 17, 2017

कांग्रेस ने दी धमकी ,कहा "मस्जिदों से अगर लाउडस्पीकर उतारे गये तो मन्दिर में घंटा भी नहीं बजने दिया जायेगा"

नई दिल्ली : सोनू निगम के मस्जिदों पर किये गये ट्वीट से सारी सेक्युलर पार्टियाँ बौखला गयी हैं और इन पार्टियों के नेता हिन्दुओं को खुलेआम धमकियां दे रहे हैं , "बोलने की आज़ादी" का ढिंढोरा पीटने वाला सेक्युलर गैंग सोनू निगम के साथ साथ देश के हिन्दुओं को भी धमका रहा है

कांग्रेसी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हिन्दुओं को धमकी देते हुए कहा है "मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने से पहले सभी मंदिरों के लाउडस्पीकर और अंदर से घंटे उतारे जाएँ ,पुजारी द्वारा बजाया जाने वाला शंख भी जब्त किया जाये क्योंकि इनसे भी बहुत परेशानी होती है।"

उन्होंने आगे कहा "सिर्फ मस्जिदों के लाउडस्पीकर उतारने की जो हिन्दू सोंच रहे हैं वो सुन लें अगर सिर्फ मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये गये तो हम मंदिरों में घंटा और शंख तक बजने नहीं देंगे।"

आपको बता दें कि कल सोनू निगम ने एक बाद एक कई ट्वीट करके मुल्लों पर निशाना साधते हुए कहा था  "जब मैं मुस्लिम नहीं हूँ तो फिर मुल्लों की अज़ान क्यों सुनूँ ? इन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाएँ इनसे नींद ख़राब होती है , आखिर कबतक ये जबरन धार्मिकता थोपी जाएगी।" सोनू निगम ने इसे गुंडागर्दी बताया
जिनको अज़ान पसंद नहीं है वो देश छोड़ दें - आज़म खान ,सपा नेता

लखनऊ : गायक सोनू निगम ने अज़ान के दौरान बजने वाले भोंपू पर सवाल उठाया था और उन्होंने कहा था कि इस भोंपू से नींद खराब होती आखिर कबतक ये जबरन धार्मिकता दूसरे लोगों पर थोपी जाएगी,सोनू निगम के ट्वीट पर कई नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई

सोनू निगम के इस ट्वीट पर सपा नेता आज़म खान ने आपत्ति जताते हुए उन्हें देश छोड़ने की सलाह दे डाली ,उन्होंने कहा "जिनको अज़ान से परेशानी है ,जिनको अज़ान पसंद नहीं है , वो लोग देश छोड़कर ऐसे देश में चले जाएँ जहाँ अज़ान की आवाज़ न आती हो , नमाज के मामले से दूर रहें तो ज्यादा अच्छा है।"

आपको बता दें कि कल सोनू निगम ने एक बाद एक कई ट्वीट करके मुल्लों पर निशाना साधते हुए कहा था  "जब मैं मुस्लिम नहीं हूँ तो फिर मुल्लों की अज़ान क्यों सुनूँ ? इन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाएँ इनसे नींद ख़राब होती है , आखिर कबतक ये जबरन धार्मिकता थोपी जाएगी।" सोनू निगम ने इसे गुंडागर्दी बताया
तीन तलाक के बाद हलाला का दर्द पाने वाली मुस्लिम महिला ने खोली मुस्लिम धर्म गुरुओं के गंदे खेल की पोल

गाज़ियाबाद : मुस्लिम समाज में औरतों की जिन्दगी बद से बत्तर हो गयी है और इसका सबसे बड़ा कारण तीन तलाक की कुप्रथा है , मुस्लिम औरत शादी के बाद पूरी तरह से डरकर जिन्दगी गुजारती है क्योंकि हर दम यही डर सताता रहता है कि पता नहीं किस समय और किस बात पर उसका शौहर उसे तलाक बोल दे ,फिर भी वो तीन तलाक श्राप से बच नहीं पाती है ,तीन तलाक के दर्द के बाद उसे मौलानाओं द्वारा "हलाला" का दर्द दिया जाता है, जिसमें मुस्लिम धर्म गुरु तलाकशुदा औरत का हलाला के नाम पर रेप करते हैं और उसे ब्लैकमेल भी करते हैं

तीन तलाक के बाद हलाला का दंश झेल चुकी एक मुस्लिम महिला ने हमारे साथ अपना दर्द शेयर किया और मुस्लिम धर्म गुरुओं की काली सच्चाई का पर्दाफाश किया,उसने बताया कि कैसे मुस्लिम धर्म गुरु एक तलाकशुदा औरत को ब्लैकमेल करके हलाला के नाम पर उसका यौन शोषण करते हैं।

यूपी के गाज़ियाबाद जिले की रुखसार बी. ने रोते हुए हमें बताया कि "जब किसी औरत को उसके पति द्वारा तीन तलाक दे दिया जाता है तो मौलाना उस तलाकशुदा औरत से कहते हैं कि तुम्हें कोई और मर्द तो मिलेगा नहीं इसलिए मैं ही तुमसे एक रात के लिए शादी कर लेता हूँ और तुम्हारा हलाला कर देता हूँ, इस तरह से मौलाना मासूम मुस्लिम औरतों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाते हैं।"

रुखसार बी. ने रोते हुए आगे कहा "हमारी जिन्दगी तो इस तीन तलाक ने बर्बाद कर ही दी मगर हम चाहते हैं कि हमारी और मुस्लिम बहनों की जिन्दगी बर्बाद न हो इसलिए मोदी जी से मांग करते हैं कि इस तीन तलाक के ड्रामे को जल्द से जल्द बंद किया जाये,ताकि मौलानाओं द्वारा मुस्लिम औरतों का शोषण बंद हो सके"

आपको बता दें कि कल रविवार को लखनऊ में ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक के बाद बोर्ड के मौलानाओं ने कहा था कि हम शरई कानून में किसी भी तरह की दखलंदाजी बर्दास्त नहीं करेंगे , शरई कानून के मुताबिक तीन तलाक एकदम सही है और इसे कभी भी खत्म नहीं किया जायेगा , इस बोर्ड के मुल्लों ने दलील दी की हिन्दुस्तान के ज्यादातर मुसलमान मुस्लिम पर्सनल लॉ में किसी भी तरह का बदलाव नहीं चाहते. मुल्लों ने आगे कहा कि मुस्लिम लोग लड़की की शादी में दहेज देने के बजाय अपनी संपत्ति का हिस्सेदार बनाएँ, जो महिला तीन तलाक से पीड़ित है उसकी मदद की जाय. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तीन तलाक को खत्म करने के शख्त खिलाफ है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मुल्लों ने हम तीन तलाक में सुप्रीमकोर्ट की दखलंदाजी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे मगर बाबरी मस्जिद मुद्दे पर सुप्रीमकोर्ट का ही फैसले मानेंगे