Saturday, February 18, 2017

आप भी जानिए भाजपा को दूसरे चरण की 67 सीटों में से मिलने वाली जिले वार सीटें


उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए अभी तक दो चरणों में मतदान पूरे चुके हैं ,जिसमे पहले चरण में  73 सीटों और दुसरे चरण में 67 सीटों के मतदान पूरा हो चुका है और कल यानि 19 फरवरी को तीसरे चरण के तहत मतदान होगा .
लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि भाजपा और सपा ,कांग्रेस ,बसपा को  दूसरे चरण में 67 सीटों में से कितनी सीटें जीत सकती है .इन तीनों पार्टियों को 11 जिलों में हुए चुनाव में किस जिले से कितनी सीटें मिलेगी ?

भाजपा दूसरे  चरण में 67 सीटों  में से करीब 31 से 35 सीटें जीत सकती हैं

भाजपा को मिलने वाली सीटें
बरेली -  9 में से 6
बिजनोर - 8 में से 6
पीलीभीत - 4 में से 2
सहारनपुर - 7 में से 5
मुरादाबाद - 6 में से 3
शाहजहाँपुर - 6 में से 3
बदायूँ - 6 में से 2
संभल - 4 में से 1
रामपुर - 5 में से 0
अमरोहा - 4 में से 1
लखीमपुर खीरी - 8 में से 5


और पार्टियाँ
पीलीभीत - 2 सीट बसपा
अमरोहा - 3 सीट बसपा
बदायूं - 4 सीट सपा
मुरादाबाद - 2 सीट सपा ,1 सीट बसपा
बिजनौर - 1 सीट कांग्रेस ,

67 सीटों में से बीजेपी 34 सीटें ,सपा 6 सीटें ,कांग्रेस 1 सीट ,6 सीटें  बसपा जीत सकती है .

नोट : ये कोई एग्जिट poll नहीं हैं न ही किसी एजेंसी द्वारा करवाए गये कोई सर्वे ,ये आंकड़े सिर्फ रैलिओं में उपस्थित भीड़ के आधार पर दिए गये हैं ,इनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है और न ही ये आंकड़े किसी फायदे की वजह से दिए गये हैं ,बाकि आप सब समझदार है.
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. This is follower of Aurangjeb we are follower of Great shivaji

    ReplyDelete