Thursday, February 2, 2017

मायावती ने बुलंदशहर में सबोधित की रैली ,कांग्रेस को बताया लुप्त होती प्रजाति

मायावती ने आज बुलंदशहर में चुनावी रैली को सबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ,उन्होंने कहा प्रदेश और देश से लुप्त होती कांग्रेस ने गुंडाराज वाली पार्टी से हाथ मिला लिया है कांग्रेस के पतन का कारण उसकी गलत नीतियाँ ही हैं . उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि सपा सरकार बीजेपी से मिली हुई है और बीजेपी के इशारों पर ही काम करती है .



उन्होंने आगे नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी के 3 साल के कार्यकाल में दलितों और किसानो पर जमकर अत्याचार हुए हैं ,बीजेपी सरकार ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया है .

अखिलेश सरकार को उन्होंने गुंडों का अड्डा बताया और कहा कि सूबे में जंगलराज कायम है ,उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कोई भी नया काम नही किया है जो भी थोडा बहुत काम किया भी है वो भी बसपा सरकार में शुरू हुआ था .
उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह अपने पुत्र प्रेम में अपने सगे भाई शिवपाल का अपमान किया है इसलिए शिवपाल चुनाव में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएंगे और वोट बंटेगा इसलिए आप अपना वोट सपा को देकर खराब न करें . 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: