Saturday, February 18, 2017

क्या आप सहमत हैं इस बात से ?


2015 में जब किसानों की तैयार फसल भारी वर्षा और ओलावृष्टि से नष्ट हो गयी थी तब केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए यूपी सरकार को किसानों को देने के लिए पैसा भेजा था मगर
यूपी के किसी भी किसान को अपनी गेंहूँ की फसल नष्ट होने का मुआवजा अखिलेश के भ्रष्ट और गुंडे अधिकारियों ने नहीं दिया और दादागिरी देखो जब जिले के डीएम से शिकायत की तो वो डीएम और पहुंचा हुआ निकला क्योंकि जाति का यादव था ,केंद्र सरकार द्वारा गरीब किसानों का  भेजा मुआवजे का सारा पैसा इन चोरों ने हडप लिया और एक भी किसान को चेक नहीं दिया ,और तो धमकी अलग से जिससे चाहो शिकायत करदो पैसा नहीं मिलेगा .

क्या आप यूपी में फिर से ऐसे लुटेरों को सत्ता सौंपेंगे ?
फैसला आपका, वोट आपका 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: