Sunday, February 19, 2017

मोदी का अखिलेश पर हमला बोले "रमजान पर बिजली मिलती है तो दिवाली पर मिलनी चाहिये" अखिलेश ने की सिर्फ धर्म की राजनीति

   
पीएम मोदी ने आज फतेहपुर में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किये ,
मोदी ने कहा अखिलेश बताएँ कि सपा कांग्रेस का गठबंधन क्या गायत्री प्रजापति की तरह ही पवित्र है ?
मोदी ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी में सिर्फ धर्म की राजनीति की है और उन्होंने धर्म के आधार पर यूपी के लोगों के साथ भेदभाव किया है .
मोदी ने आगे कहा अगर रमजान में आप बिजली देते हैं तो दिवाली पर भी देनी चाहिए ,अगर आप कब्रिस्तान बनवाने पर पैसा खर्च करते हो तो श्मशान को भी बनवाना चाहिए .
मोदी ने कहा "अखिलेश जब वोट देकर निकले थे तो चेहरा लटका हुआ था "
मोदी ने कहा यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही पहली ही मीटिंग में किसानों के क़र्ज़ माफ़ कर दिए जायेंगे .
मोदी ने अपनी सरकार को गरीबों की सरकार बताते हुए कहा कि गरीब का दर्द मैं भलीभांति समझता हूँ .
मोदी ने कहा अब यूपी के विकास का 14 साल का वनवास खत्म करने का समय आगया है .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: