Sunday, February 26, 2017

योगी आदित्यनाथ ने साधा सपा बसपा पर जमकर निशाना बोले "सपा-बसपा आईं तो हर जगह बनेगे कर्बला-कब्रिस्तान"


टीवी न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती दोनों को एक ही थाली के चट्टे बट्टे बताते हुए कहा कि इन दोनों ने यूपी का बेडागर्क कर दिया है .योगी आदित्यनाथ ने गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि एक ने प्रदेश लूटा और दुसरे ने देश लुटवाया अब ये दोनों एक हो गए हैं ताकि नाव डूबेगी तो दोनों साथ में डूबेंगे.

योगी अखिलेश यादव की भेदभाव वाली राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि अगर गाँव में सड़क पड़ती है तो मुस्लिम वाली गली में पड़ेगी ,हिन्दू वाली गली में नहीं ,योगी बोले मुहर्रम में डीजे पर कोई पाबन्दी नहीं जबकि नवरात्र में डीजे पर पाबंदी है ,उन्होंने आगे कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार आते ही संबैधानिक तरीके से राम मन्दिर बनवाया जायेगा ,योगी बोले अगर सपा-बसपा आईं तो हर जगह बनेगे कर्बला-कब्रिस्तान.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: