Monday, February 13, 2017

यूपी में अब लडकियाँ घरों में भी नहीं हैं सुरक्षित ,गाज़ियाबाद के अपार्टमेन्ट से बच्ची गायब


यूपी को अखिलेश यादव ने जंगलराज में बदल दिया है यहाँ माँ बेटियां कोई भी सुरक्षित नहीं हैं लेकिन अखिलेश यादव अपनी हर चुनावी रैली में अच्छी कानून व्यवस्था का दम भर रहे हैं ,उनके इस दावे की हवा एक बार फिर निकली कल गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम के एक अपार्टमेन्ट से 11 साल की बच्ची तब गायब हो गयी जब उसकी माँ उसे अकेला छोड़ अपनी छोटी बेटी को लेने स्कूल गयी थी ,मगर जब वापस लौटी तो घर से उनकी बड़ी बेटी गायब थी ,ऐसे में लाचार माँ ने अपनी बेटी की तलाश के लिए सीधे अखिलेश यादव से मदद मांगी है .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: