Tuesday, February 14, 2017

क्या आपको भी लगता है कि अखिलेश यादव ने कन्या विद्या धन योजना में लड़कियों के साथ भेदभाव किया ?


यूपी की राजनीती में अखिलेश यादव ने सिर्फ तुष्टीकरण को ही बढ़ावा दिया है हर क्षेत्र में लोगों के साथ भेदभाव किया और हर किसी को जाति धर्म के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया ,अखिलेश यादव ने यूपी में इस तुष्टीकरण की गन्दी राजनीती में मासूम और गरीब छात्राओं को भी नहीं छोड़ा , कन्या विद्या धन योजना के तहत अखिलेश यादव ने इंटरमीडिएट की सिर्फ उन्ही छात्राओं को 30 हजार रूपये दिए जो एक विशेष धर्म और एक विशेष जाति से आती हैं .
क्या आपको यूपी में ऐसी भेदभाव करने वाली सरकार  फिर से चाहिए ?
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. सपा सरकार विना फायदे के कोई काम नहीं करती है सिर्फ अपने वोटर के लिये करती जो कि अपना ईमान वेच चुका होता है मु्स्लिमो के तो मसीहा है

    ReplyDelete