Thursday, March 16, 2017

11 मार्च को नितिन गडकरी सूटकेस लेकर गोवा गये और वहाँ विधायकों को खरीदा ,इसकी जाँच हो


उत्तर प्रदेश: गोवा में कांग्रेस जीत कर भी हार जाने से बौखलाई हुयी है क्योंकि गोवा में बीजेपी दूसरे नम्बर भी रहने के बाद भी सरकार बनाने में सफल रही है,गोवा में कांग्रेस के जीते हुए विधायक कांग्रेस नेता दिग्विजय से इतने गुस्से में हैं कि मनोहर पार्रिकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा था कि "अब वो बस से सफर कर रहे हैं ,अच्छा हुआ दिग्विजय अपने नेताओं के साथ कार में नहीं आए वरना यहाँ से दो तीन कारें गायब हो जाती।"
गोवा में बीजेपी द्वारा सरकार बनाये जाने पर और कांग्रेसी विधायकों द्वारा अपने ऊपर किये जा रहे गुस्से की वजह से दिग्विजय अब पागल हो चुके हैं ,दिग्विजय ने आज राज्यसभा में बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर आरोप लगाते हुए कहा "11 मार्च को नीतिन गडकरी सूटकेस में पैसा भरकर गोवा गए और वहाँ विधायकों की खरीद परोख्त की ,11 मार्च को नितिन गडकरी जिस होटल में रुके थे वहाँ उनसे कौन कौन मिलने आया इस सबकी जांच होनी चाहिए।"

दिग्विजय के इस आरोप के बाद राज्यसभा में हंगामा मच गया और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी

दिग्विजय ने ट्वीट करके गोवा के गवर्नर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि "उन्होंने अरुण जेटली से फ़ोन पर बात की और गोवा में बीजेपी सरकार बनवाने के लिए मोटी रकम ली।"

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: