Friday, March 24, 2017

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ लें ,वरना दिसम्बर 2017 के बाद पैन कार्ड हो जायेगा इनवैलिड


नई दिल्ली : अगर आपके पास भी पैन कार्ड है तो उसे अपने आधार कार्ड से जोड़ लीजिये वरना दिसम्बर 2017 के बाद आपका पैन कार्ड अवैध हो जायेगा, सरकार ने फर्जी पैन कार्ड के इस्तेमाल को रोकने के लिए ये कदम उठाया है ,सरकार ने दावा किया है कि कई बार पैन कार्ड फर्जी तरीके से हासिल कर लिए जाते हैं और कर चुकाते समय इनका गलत इस्तेमाल किया जाता है , मगर आधार कार्ड से जोड़ने के बाद फर्जी पैन कार्ड रखने वालों की पहचान की जा सकेगी
सूत्रों के मुताबिक सरकार ने आधार कार्ड के 12 अंको के बायोमीट्रिक पहचान प्रोजेक्ट के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कदम उठाया है, एक अधिकारी ने बताया कि अभी सभी करदाताओं को आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए PAN नंबर की आवश्यकता होती है मगर जो लोग कर के दायरे में नहीं आते  हैं वो  लोग भी पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान के रूप में करते हैं. ऐसे में पैन कार्ड कई बार फर्जी तरीके से भी प्राप्त कर लिए जाते हैं,लेकिन आधार कार्ड से जुड़ने के बाद आधार के 12 अंको के बायोमीट्रिक पहचान से फर्जी और असली पैन कार्ड की जाँच आसानी की जा सकेगी। 

उन्होंने बताया कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा दिसम्बर 2017 तक है जो कि पर्याप्त है
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: