Thursday, March 9, 2017

टुडे चाणक्य एग्जिट पोल : यूपी में भाजपा को 267 से 303 सीटें मिलने का किया दावा


2014 के लोकसभा चुनाव में सही अनुमान लगाकर एग्जिट पोल देने वाली NEWS24 की एजेंसी टुडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को 285 (±18) सीटें दी है मतलब भाजपा को 285 सीटें मिलेंगी जिनमे 18 सीटें घट और बढ़ भी सकती हैं अगर 18 सीटें घटती हैं तो 285-18 = 267 सीटें और अगर 18 सीटें बढती हैं तो 285+18= 303 सीटें भाजपा को मिलेगीं जिसका मतलब यह हुआ की भाजपा को यूपी में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है
टुडे चाणक्य ने यूपी में सपा गठबंधन को अपने एग्जिट पोल में 88 (±15) सीटें दी हैं जिसका मतलब हुआ सपा गठबंधन को इस बार यूपी में केवल 73 से 103 सीटों के बीच ही सीटें मिलने का अनुमान है। 

टुडे चाणक्य ने यूपी में बसपा को बहुत ही कम सीटें दी हैं ,टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार बसपा को यूपी में 27 (±12) सीटें मिलने का अनुमान लगाया है जिसके अनुसार अगर 12 सीटें घटती और बढ़ती है तो बसपा को 15 से 39 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. Thanks Dipika Ji , Aapki har ek post bahut acchi aur ekdum sacchi hai,

    ReplyDelete