Saturday, March 11, 2017

बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से बौखलाई मायावती ने कहा चुनाव हो रद्द ,मशीनों में गड़बड़ी करके जीती है भाजपा


उत्तर प्रदेश: यूपी की जनता ने मायावती को मुँह छुपाने लायक तक नहीं छोड़ा मायावती 403 सीटों में से केवल 18 सीटों पर ही कब्जा कर पाई हैं तो वहीँ यूपी की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देते हुए 321 सीटें दी हैं
भाजपा को मिली इतनी प्रचंड जीत से बौखलाई मायावती ने आरोप लगाया है कि चुनाव में मशीनों में गडबडी करके ही बीजेपी को इतनी सीटें मिलीं हैं इसलिए मायावती ने ये चुनाव रद्द करने की मांग की है
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: