Thursday, March 16, 2017

निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य सज्जादानशीन पाकिस्तान में लापता


नई दिल्ली : भारत के निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य सज्जादानशीन आसिफ़ अली निज़ामी अपने भतीजे के साथ पाकिस्तान में लापता हो गये हैं उनका अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है उनके लापता होने का मुद्दा पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्च आयोग ने भी उठाया जा रहा
आसिफ़ अली निज़ामी अपने भतीजे के साथ एक हफ्ते पहले ही लाहौर में स्थित दाता दरगाह गये हुए थे और सोमवार को लौट के भारत आना था मगर वो लाहौर से गायब हो गये हैं और उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: