Monday, March 13, 2017

मुलायम सिंह ने हार का ठीकरा फोड़ा कांग्रेस पर बोले "देश में कांग्रेस को कोई पसंद नहीं करता"

उत्तर प्रदेश: यूपी चुनाव हो गया नतीजे आ गये होली भी हो गयी लेकिन अब नेता बयानवाजी कर रहे हैं और खासकर उस पार्टी के नेता जिनकी यूपी में करारी हार हुयी है, यूपी सपा पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव इस बार हुयी शर्मनाक हार पर बहुत दुःखी हैं और उन्होंने सपा पार्टी की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया,उन्होंने कहा अखिलेश यादव को दलाल प्रशांत किशोर की बातों आना ही नहीं चाहिए था।


मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "हम तो पहले से गठबंधन के खिलाफ थे और इसीलिए हमने यूपी चुनाव में कोई प्रचार नहीं किया ,अगर अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करते तो यूपी में हमारी दुबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनती ,हमें पता है कांग्रेस को यूपी तो क्या देश में भी कोई पसंद नहीं करता,,राहुल गांधी ने सपा की लुटिया डुबो दी।" 

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से सपा को केवल 54 सीटें ही मिल पाई तो भाजपा ने 325 सीटों कब्जा जमाकर सपा कांग्रेस ,बसपा को धूल चटा दी।

मोदी सुनामी में सभी पार्टियों का सूफड़ा साफ हो गया
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: