Monday, April 17, 2017

कांग्रेस ने दी धमकी ,कहा "मस्जिदों से अगर लाउडस्पीकर उतारे गये तो मन्दिर में घंटा भी नहीं बजने दिया जायेगा"


नई दिल्ली : सोनू निगम के मस्जिदों पर किये गये ट्वीट से सारी सेक्युलर पार्टियाँ बौखला गयी हैं और इन पार्टियों के नेता हिन्दुओं को खुलेआम धमकियां दे रहे हैं , "बोलने की आज़ादी" का ढिंढोरा पीटने वाला सेक्युलर गैंग सोनू निगम के साथ साथ देश के हिन्दुओं को भी धमका रहा है

कांग्रेसी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हिन्दुओं को धमकी देते हुए कहा है "मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने से पहले सभी मंदिरों के लाउडस्पीकर और अंदर से घंटे उतारे जाएँ ,पुजारी द्वारा बजाया जाने वाला शंख भी जब्त किया जाये क्योंकि इनसे भी बहुत परेशानी होती है।"

उन्होंने आगे कहा "सिर्फ मस्जिदों के लाउडस्पीकर उतारने की जो हिन्दू सोंच रहे हैं वो सुन लें अगर सिर्फ मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये गये तो हम मंदिरों में घंटा और शंख तक बजने नहीं देंगे।"

आपको बता दें कि कल सोनू निगम ने एक बाद एक कई ट्वीट करके मुल्लों पर निशाना साधते हुए कहा था  "जब मैं मुस्लिम नहीं हूँ तो फिर मुल्लों की अज़ान क्यों सुनूँ ? इन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाएँ इनसे नींद ख़राब होती है , आखिर कबतक ये जबरन धार्मिकता थोपी जाएगी।" सोनू निगम ने इसे गुंडागर्दी बताया
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment: