Wednesday, April 12, 2017

इस देश में अब भगवाधारी आतंकवादियों का राज होने जा रहा है जहाँ किसी को कोई आज़ादी नहीं होगी - मौलाना अंसार रजा


नई दिल्ली : मुस्लिम धर्म गुरु अंसार रज़ा ने भगवाधारियों को आतंकवादी बताते हुए कहा कि अब इस देश में सिर्फ भगवाधारी आतंकवादियों की ही चलेगी ,यहाँ लोगों को अपनी मर्ज़ी से जीने का अधिकार छीन लिया जायेगा ,युवाओं से मोहब्बत करने का अधिकार छीन लिया जायेगा ,अब इस देश में विकास के नाम पर सिर्फ राम और हनुमान के जुलूस ही निकला करेंगे, भगवाधारी आतंकवादी दिनदहाड़े लोगों का सिर कलम किया करेंगे

कल शाम "न्यूज़24" चैनल पर "सबसे बड़ा सवाल" में बहस का मुद्दा था "बीजेपी ने ममता के सिर पर क्यों रखा 11 लाख रूपये का इनाम? इस पर बहस करने के लिए बीजेपी प्रवक्ता प्रभात झा ,कांग्रेसी प्रवक्ता राजीव त्यागी, मुस्लिम धर्म गुर अंसार रज़ा , सीपीआई प्रवक्ता आमिर हैदर जैदी ,और विहिप प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी मौजूद थे।"

मौलाना अंसार रज़ा से जब पूछा गया कि आखिर क्यों बीजेपी नेता ने ममता के सिर पर 11 लाख रूपये का इनाम रखा? इस सवाल का जवाब देते हुए मौलाना अंसार रज़ा ने कहा "ये देश अब भगवा रंग में रंगने जा रहा है,जहाँ भगवाधारी आतंकवादियों का राज़ होगा ,अब इस देश में लड़का लड़की प्यार मोहब्बत नहीं कर पाएंगे क्योंकि हिन्दू युवा वाहिनी के गुंडे घर में घुसकर लड़का लड़की को पकड़ रहे रहे हैं कि तुम लव जिहाद कर रहे थे , लोगों के सिर कलम करने पर इनाम रखा जायेगा, चाहें वो 11 लाख का हो या 21 लाख का ,मगर होगा जरुर, विकास के नाम पर सिर्फ राम और हनुमान का जुलुस निकला करेगा , क्या हनुमान का जुलुस निकालने से देश तरक्की करेगा ? आखिर कब तक ये बीजेपी वाले हिन्दुओं को धोखा देते रहेंगे? कब तक हिन्दुओं की भावनाओं को भड़काते रहेंगे?
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: