Saturday, February 25, 2017

फ़ैजाबाद : अपरिपक्व और प्रशिक्षु लोग यूपी का कर देंगे बेड़ा गर्क - राजनाथ सिंह


यूपी के फ़ैजाबाद में चुनावी जनसभाओ को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शीला दीक्षित के राहुल गाँधी पर दिए अपरिपक्व व्यान का हवाला देते हुए कहा कि "यूपी को नौशिखिये और अपरिपक्व लोग बर्बाद कर देंगे".उन्होंने कहा अब तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी राहुल गाँधी को अपरिपक्व बताने लगे हैं तो जरा सोंचिए क्या ऐसे अपरिपक्व लोग यूपी का विकास कर सकते हैं ,राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी की को जब खटिया पर कुछ काम बनता नहीं दिखा तो कूदकर साइकिल पर बैठ गए ,लेकिन मुलायम सिंह ने साइकिल को तो पहले से ही पंचर कर दिया है ,शिवपाल ने साइकिल के पैडल तोड़ दिए और चेन भी निकाल ली अब खटारा साइकिल कैसे चलेगी ?
सपा .बसपा और कांग्रेस के कीचड़ में अब भाजपा का ही कमल खिलेगा .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: