Sunday, February 26, 2017

अब मायावती बोलीं "डिंपल भाभी को सुरक्षा का एहसास हम करवाएंगे"


यूपी में 20 फरवरी को इलाहाबाद में एक चुनावी जनसभा में डिंपल यादव के साथ उन्हीं की पार्टी के गुंडों द्वारा छेड़खानी की गयी डिंपल यादव इतना डर गयी थी कि वहां सबके सामने ही बोल दिया कि मुझे आपसे मतलब गुंडों से डर लग रहा है उन्होंने कई बार कहा "चुप रहिये " "भैय्या से तुम्हारी शिकायत कर दूंगी" , मगर डिंपल यादव के इस गुंडों द्वारा डर मामले भाजपा खूब भुना रही है ,
मगर अब इस मुद्दे पर मायावती ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे लिखा है

"ना गोली की मार से ,ना तलवार की धार से,
गुंडे डरते हैं तो सिर्फ बहनजी की सरकार से.
डिंपल को सुरक्षा का एहसास कराने को बहनजी को आने दो"



भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने भी कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही डिंपल भाभी को सुरक्षा प्रदान की जाएगी ,उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में अगर मुख्यमंत्री की पत्नी भी गुडों से सुरक्षित नहीं है तो वहाँ एक आम महिला की सुरक्षा का अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: