Monday, March 27, 2017

दिल्ली MCD चुनाव से पहले केजरीवाल का गिरा पहला विकेट ,बवाना सीट के विधायक वेद प्रकाश हुए मोदी के दीवाने ज्वाइन की बीजेपी


नई दिल्ली : दिल्ली में होने वाले MCD चुनाव से पहले ही आप पार्टी के मुखिया केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका लगा है ,दिल्ली विधानसभा की बवाना सीट से आप पार्टी के विधायक वेद प्रकाश ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर आरोप भी लगाया है कि केजरीवाल हर समय ये सोंचते रहते हैं कि मोदी और दिल्ली के एलजी को कैसे बदनाम किया जाये ,उन्होंने कहा आज दिल्ली में केजरीवाल सरकार एक लैपटॉप से चल रही है ,दिल्ली की जनता ,दिल्ली का गरीब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रह है और सोंच रहा है कि ये क्या हो गया
दिल्ली विधानसभा की बवाना सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक वेद प्रकाश ने कहा "मैं मोदी जी की नीतियों से बहुत खुश हूँ इसलिए बीजेपी ज्वाइन की है मुझे किसी पद का लालच नहीं है"

उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल को "चमचों ने घेर रखा है ,चमचे उनके कान में जो कह देते हैं वो उस पर यकीन कर लेते हैं मगर उन्हें यह नहीं पता होता कि सच में क्या चल रहा है ? केजरीवाल हर वक्त यही सोंचने में दिमाग खपाते रहते हैं कि मोदी और एलजी को कैसे बदनाम किया जाये ,उन्होंने कहा अब ये नहीं चलेगा कि मोदी काम नहीं करने देते ,उन्होंने कहा हम भी तो ठीक होने चाहिए ,क्या केजरीवाल ने कामों की रिपोर्ट को सही तरीके से ऊपर तक भिजवाया है? मैं जादुई खेल दिखाने वालों में फंस गया था ,केजरीवाल सरकार आज एक लैपटॉप से चल रही है।"

उन्होंने कहा मैंने अपने लोगों से जो वादे किये थे उन वादों को पूरा करने के लिए ,अपने लोगों को शक्ल दिखाने के लिए ,अपने सच्चाई के बजूद को बचाने के लिए ,अपने लोगों को कुछ कर पाने के लिए आज उन्हें छोड़कर आया हूँ
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: