Tuesday, February 28, 2017

वाराणसी : लालू ने फिर बोले मोदी के लिए अपशब्द कहा "मोदी ने नोटबंदी नहीं आपकी नसबंदी की है"
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के सजायाफ्ता मुजरिम लालू यादव की पीएम मोदी के लिए बदजुबानी रुकने का नाम नहीं ले रही है ,कल यूपी में वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के कठिराव व कैंट क्षेत्र में सपा-कांग्रेस गठबंधन की चुनावी रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी के लिए फिर से अपशब्दों का इस्तेमाल किया ,लालू ने वहाँ मौजूद भीड़ से वोट मांगते हुए कहा कि जिस मोदी ने आपके पैसे की नोटबंदी की है आप लोग उसको वोट न देकर उसकी नसबंदी करदो.



लालू ने कहा मैं बिहार से लालटेन लेकर आया और पूरा वाराणसी खोजा मगर मुझे कहीं भी क्योटो नहीं मिला,लालू ने मोदी के गोद लिए जाने वाले व्यान पर कहा कि यूपी के लोग क्या निःसन्तान हैं क्या जो मोदी को गोद लेंगे ,लालू ने कहा लोगों को भावनात्मक तरीके से ब्लैकमेल करने की मोदी को महारत हासिल है.लालू यादव ने मोदी को ट्रम्प का जुड़वाँ बताते हुए कहा कि दोनों के विचार एक जैसे हैं ये दोनों जुड़वाँ भाई हैं.
बिहार : शर्मनाक नीतीश के मंत्री मुस्लिम मंत्री ने मोदी की फोटो पर मारे जूते और दी बेहद गंदी गालियाँ
बिहार सरकार में नीतीश के मुस्लिम मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने 22 फरवरी को बिहार के पूर्णिया में एक सभा का आयोजन किया था ये सभा नोटबंदी के विरोध में थी मगर इस सभा में इस मंत्री ने सारी मर्यादाओं को लांघते हुए देश के पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते चप्पल पड़वाए जब मंत्री को इस भी संतोष नहीं हुआ तो इसने पीएम मोदी को अभद्र गालियाँ दी जिन्हें हम यहाँ नहीं बता सकते साथ इस मंत्री ने कहा "वो पीएम नहीं है वो नक्सली है ,डकैत है ,आतंकवादी है . ये मंत्री नीतीश सरकार में कांग्रेस पार्टी का नेता है .जब मीडिया ने कांग्रेस के नेताओं से मंत्री की इस हरकत के बारे में पुछा तो कांग्रेसियो ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि वो उनकी सोंच वो आजाद हैं कुछ भी करने के लिए.



उधर बीजेपी ने अब इस मंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है ,आपको बता दे बिहार में इस समय विधानसभा सत्र चल रहा और मंत्री की इस घटना से विधानसभा की कार्यवाही बाधित हो सकती है.
जावेद अख्तर ने बताया देशहित में बात करने वालों को अनपढ़ और गंवार
रामजस कॉलेज का सारा ड्रामा दिल्ली के ड्रामेबाज और भारतीय राजनीति इतिहास के सबसे नीच आदमी अरविन्द केजरीवाल द्वारा रचाया गया है ,जिसमे इस आदमी ने एक शहीद की बेटी का राजनीतिक इस्तेमाल सिर्फ मोदी को नीचा दिखाने के लिए किया ,जिसमे उस लड़की ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमे लिखा हुआ था "मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं ने बल्कि युद्ध ने मारा" ,इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने भी एक फोटो पोस्ट जिसमे लिखा हुआ था "शतक मैंने नहीं बनाये ,मेरे बल्ले ने बनाये" ,इसी क्रम में हरियाणा की गीता और बबिता फोगाट ने भी ट्वीट किया और लिखा जो लड़की अपने देश के लिए नहीं बोल सकती उसके लिए बोलना ठीक है क्या ?



अब बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर ने देश हित में बात करने वाले इन सभी लोगों को अनपढ़ और गंवार बता दिया उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "अगर कम पढ़े लिखे अनपढ़ खिलाडी और पहलवान किसी शहीद की बेटी का मजाक उड़ायें तो समझ आता है ,लेकिन कुछ पढ़े लिखे लोगों को क्या हो गया"

जावेद अख्तर का सीधा मतलब देश के उन सभी देशभक्त और देशहित की बात करने वालों के लिए था जो अपने देश से प्यार करते हैं और देश के लिए सोंचते हैं ,जावेद अख्तर की नजर में सभी देशप्रेमी अनपढ़ और गंवार हैं जबकि देश के टुकड़े करने वाले सभ्य और पढ़े लिखे हैं.
नसरुद्दीन शाह और पूजा भट्ट ने साधा वीरेंद्र सहवाग निशाना कहा वीरेंदर को वामपंथियों का समर्थन करना चाहिए
रामजस कॉलेज विवाद में कूदी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने जो फेसबुक पर फोटो पोस्ट की थी जिसमे लिखा था "पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं ,युद्ध ने मारा" उसका जवाब देते हुए वीरेन्द्र सहवाग ने भी एक फोटो ट्वीट की जिसमे लिखा था "दो तिहरे शतक मैंने नहीं बनाये थे ,बल्ले ने बनाये थे" .वीरेन्द्र के इसी ट्वीट पर बॉलीवुड के अभिनेता नसरुद्दीन भडक गए उन्होंने कहा वीरेंदर को इस तरह का ट्वीट कर के लडकी का मजाक बनाने के वजाय वामपंथियों का समर्थन करना चाहिए था ,नसरुद्दीन शाह ने वीरेन्द्र सहवाग को 'भक्त' तक बता दिया.


 शाह ने कहा  वामपंथी अपने हक की लडाई लड़ रहे हैं और उन्हें भी देश में कुछ भी बोलने की आज़ादी होनी चाहिए ,तो वहीँ दूसरी तरफ पूजा भट्ट ने भी वीरेन्द्र सहवाग के ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपने बराबर वाले की मजाक बनाने की वजाय उनका समर्थन करना चाहिए.
आपको बता वीरेन्द्र सहवाग के ट्वीट का समर्थन करते हुए बॉलीवुड के अभिनेता रणदीप हुड्डा ने स्माईली पोस्ट की थी.
भविष्य में कोई भी अपने लड़के का नाम अखिलेश नहीं रखेगा - योगी आदित्यनाथ

आज यूपी के देवरिया-पथरदेवा में एक चुनावी जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा हिन्दू समाज कोई भी सभ्य इन्सान अपने बेटे का नाम कंस और मुस्लिम समाज में कोई भी  सभ्य इन्सांन अपने बेटे का औरंगजेब नहीं रखता ठीक उसी तरह भविष्य में अब कोई भी सभ्य इन्सान अपने बेटे का नाम अखिलेश नहीं रखेगा ,योगी आदित्यनाथ ने कहा जो वुजुर्गों से सहारा छीन ले ,जनता को अपने ही अधिकारों से वंचित करदे ,किसानों को बर्बाद करदे ,उसी का नाम अखिलेश है.
बिजली मुद्दे पर घेरते हुए योगी ने अखिलेश यादव के उस आरोप का जवाब दिया जिसमे अखिलेश यादव ने कहा था कि "यहाँ एक बाबा रहते हैं वो आश्रम के पास का कोई तार छू कर देख ले कि बिजली आती है या नहीं इस पर योगी ने कहा अगर यूपी में बिजली आती होती तो अखिलेश यादव को गठबंधन करने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती.
हम भी लोकतंत्र में रहते हैं हमें भी अभिव्यक्ति की आज़ादी है ,मजाक के लिए हमें फांसी पर लटकाओगे क्या - रणदीप हुड्डा


रामजस कॉलेज विवाद में ट्वीट कर फंसे रणदीप हुड्डा ने उन गद्दारों को तगड़ा जवाब दिया है जो अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर खुद तो देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं और उनका विरोध करने वाले लोगो पर बोलने तक की पाबंदी लगा देते हैं ,
रणदीप हुड्डा ने वीरेन्द्र सहवाग के जिस ट्वीट का रिप्लाई मजाक करते हुए दिया था अब कुछ देश के गद्दार उनको उस लड़की के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराकर हुड्डा के बोलने की आज़ादी पर पाबंदी लगाने पर तुले हुए हैं , इसी का जवाब देते हुए रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि वीरू पाजी भी इसी देश में रहते हैं उन्हें भी मजाक करने का पूरा अधिकार ,मैं भी इसी लोकतान्त्रिक देश में रहता हूँ मुझे पूरा मजाक करने का अधिकार है ,हमें भी अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है जितनी उनको ,अब इस मजाक के लिए मुझे फांसी पर लटकाओगे क्या?
पूरा पढ़ने के लिए आप रणदीप के फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं
https://www.facebook.com/Randeephooda/posts/10155003921143232 
साक्षी महाराज मोदी से नाराज बोले देश में कब्रिस्तान बनने ही नहीं चाहिए ,नहीं तो खेती कहाँ होगी ?

श्मशान कब्रिस्तान की राजनीति में बीजेपी के नेता साक्षी महाराज ने आज पीएम मोदी से नाराजगी जताई और उन्होंने मोदी के उस व्यान पर असहमति जताई जिसमे मोदी ने कहा था कि अगर देश में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिये ,साक्षी महाराज ने कहा कि देश में कब्रिस्तान बनने ही नहीं चाहिये सबका दाह संस्कार होना चाहिये जिससे जमीन की बचत होगी और किसान उस जमीन को अपनी खेती के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ,साक्षी महाराज ने कहा अगर सारी जमीन पर कब्रिस्तान बनेगी तो खेती कहाँ होगी ?अनाज कहाँ पैदा होगा?
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि दुनिया में और भी मुस्लिम देश जहाँ शव को दफनाया नहीं जाता उन्हें जलाया जाता है ,हिन्दू हो मुस्लिम सबका दाह संस्कार ही होना चाहिए .
साक्षी आगे बोले कि देश में 2.5 करोड़ साधू हैं अगर सभी की समाधि बनेगी तो जमीन कहाँ से आयेगी ठीक इसी तरह देश में 20 करोड़ मुसलमान हैं अगर सबको कब्रिस्तान में कब्र चाहिए तो जमीन बचेगी कहाँ ?

Monday, February 27, 2017

ABVP और भाजपा वाले खुद लगाते हैं देशविरोधी नारे और बाद में विरोध करते हैं - केजरीवाल

रामजस कॉलेज विवाद को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट कर भाजपा और ABVP को आपस में मिला हुआ बताते हुए कहा की ये लोग पहले खुद देश विरोधी नारे लगाते हैं और बाद में आरोप दूसरों पर मढ़कर उसका विरोध करते हैं ,आपको बता दें कि केजरीवाल आज 2:50 बजे दिल्ली के गवर्नर अनिल बैजल से मिलकर डीयू छात्रा गुरमेर कौर का मामला उठाएंगे ।
उधर राहुल गांधी ने गुरमेहर कौर का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है ,राहुल ने अपने ट्वीट में कहा है कि "भय और उत्पीड़न के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ हैं"

बबीता फोगाट ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि "जो लड़की अपने देश के लिए नहीं बोल सकती उसके लिए बोलना ठीक है क्या "
रामजस कॉलेज विवाद : अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा के लोगों के लिए इस्तेमाल की अभद्र भाषा

दिल्ली के रामजस कॉलेज विवाद में कूदी दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर के उन आरोपों पर बोलते हुए जिनमे गुरमेहर कौर कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर उनके रेप की धमकी मिल रही है केजरीवाल ने भाजपा के ही लोगों को छिछोरों और गुंडों की पार्टी बता दिया ,अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि ये कैसे देशभक्त हैं जो एक लडकी का बलात्कार करने की धमकी दे रहे हैं ,केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कि हो भी क्यों न ये भाजपा पार्टी जो है ,जो कि छिछोरों और गुंडों की पार्टी है ,आप नेता आशुतोष ने भी ट्वीट करके कहा कि गुरमेहर कौर को मिली बलात्कार की धमकी पर भाजपा वालों ने अभी तक निंदा नहीं की है .
फ़िलहाल हम आपको बता ये अरविन्द केजरीवाल उसी आम आदमी पार्टी के नेता हैं जिस पार्टी के विधायक दिल्ली की महिलाओं का राशन कार्ड अपने बेडरूम में बनाते है और उनकी सीडी लीक हो जाती है ,आज उसी पार्टी के नेता दूसरी पार्टी को गुंडों की और छिछोरो की पार्टी बता रहें ,इन नेताओं ने राजनीति में भाषा का स्तर बहुत ही गिरा दिया है.
कानपुर : अखिलेश के गुंडों का कारनामा "अब अपनी ही पार्टी के विधायक की बहन की लूटी चेन"

अभी कुछ दिन पहले अखिलेश यादव के गुंडों ने अखिलेश यादव की पत्नि को शरेआम छेड़ा था अब कानपुर में सपा पार्टी के विधायक सीतश निगम की बहन शोभा निगम की चेन अखिलेश के गुंडे लूटकर भाग गए और उन्हें लहूलुहान कर दिया ,पीएम मोदी अपनी हर रैली में बता रहे हैं कि अखिलेश यादव के कारनामे बोल रहे हैं ,मोदी ने अपनी हर रैली में कहा है कि आज यूपी में माँ बहने गले में चेन डालकर घरों से निकलने में डरती हैं कही कोई गुंडा चेन न लूट ले ,
और मोदी की इस बात पर अखिलेश यादव के गुंडे मोहर लगा रहे हैं अब सवाल उठता है कि जिस प्रदेश में सत्ताधारी नेताओं की माँ ,पत्नियाँ ,और बहने तक सुरक्षित नहीं उस प्रदेश में आम नागरिक की सुरक्षा का अंदाज़ा आप लगा सकते हैं.
उधर दूसरी तरफ डिंपल यादव बड़ी ही बेशर्मी से अपनी रैली में यूपी की कानून व्यवस्था को सभी प्रदेशों से बहुत अच्छा बता रही हैं तो अखिलेश यादव जोरशोर से बोल रहे हैं कि काम बोलता है ,

आपको बता दें कानपुर के विधायक की बहन ने बताया जब वो घर से बाहर गयी थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ गुंडों ने उनके गले में पड़ी चेन को खींचना शुरू कर दिया ,इस छीनाझपटी में उनको काफी चोटे भी आई हैं ,और लुटेरे चेन लूटकर फरार हो गए फ़िलहाल अभी तक यूपी पुलिस चोरो का कोई अतापता नहीं लगा पाई है.
जिस देश में आप पीएम को गधा बोल सकते हैं वहाँ बोलने की और कितनी आज़ादी चाहिए ? - वेंकैया नायडू
आज मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आज हमारे देश में हर व्यक्ति को बोलने की इतनी आज़ादी है कि आप पीएम को गधा बोल सकते हैं ,गाली दे सकते हैं ,पीएम के तरह तरह के कार्टून सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं और आपको कितनी आज़ादी चाहिए ? हालाँकि नायडू ने कहा हम देश के अलगाववाद के पक्षधर नहीं हैं इसलिए जो लोग देश विरोधी गतिविधियों द्वारा समाज में युवाओं को गुमराह कर रहे हैं उन्हें देश के खिलाफ नहीं बोलने दिया जायेगा ,नायडू ने कहा कि बोलने की आज़ादी का मतलब यह नहीं है आप अलगाववाद की वकालत करें ,देश के खिलाफ बोले,दूसरों की धार्मिक भावनाओं को भड़काएं ,देश की एकता और अखंडता पर सवाल खड़ा करें.




आपको बता दें कि नायडू ने अपना ये व्यान दिल्ली के रामजस कॉलेज में आरएसएस संघ समर्थित एबीवीपी और वाम समर्थित आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष को लेकर उन आरोपों का खंडन करते हुए दिया है जिसमे विरोधी खासकर केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि देश में लोगों के बोलने की आज़ादी पर मोदी ने पावंदी लगा दी है .
कुशीनगर : 11 मार्च को नतीजे आने के बाद सपा-कांग्रेस चली जाएगी "वेंटीलेटर" पर ,भाभी बचा नहीं पाएगी सपा को - मायावती

उत्तर प्रदेश: यूपी के कुशीनगर में एक चुनावी रैली में मायावती ने सपा कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है उन्होंने कहा है कि 11 मार्च को जैसे ही चुनावी नतीजे आयेंगे सपा और कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो जाएगी कि उन्हें वेंटीलेटर की जरुरत पड़ेगी ,उन्होंने कहा सपा को न तो बबुआ (अखिलेश यादव) और न ही भाभी(डिंपल यादव) बचा सकती हैं
उन्होंने प्रदेश में गुंडाराज और जंगलराज पर हमला करते हुए कहा कि आज प्रदेश में गुंडाराज इस कदर बढ़ गया है कि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी तक सुरक्षित नहीं हैं। 

मायावती ने मुलायम सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि "सपा के संस्थापक मुलायम अपने पुत्र मोह में इतने अंधे हो चुके हैं कि उन्होंने अपने सगे भाई शिवपाल तक का अपमान कर डाला "इस वजह से शिवपाल सपा पार्टी को नुकसान पहुँचाने की भरपूर कोशिस कर रहे हैं जिस से वोट बंट रहा है ,मायावती ने जनता से अपील की कि सपा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें

मायवती ने कहा प्रदेश में बसपा की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के टुकड़े करते हुए पूर्वांचल को अलग राज्य बनाया जायेगा
भाजपा पर हमला करते हुए मायावती ने वही पुराना राग अलापते हुए भाजपा को "भारतीय जुमला पार्टी" करार दिया।
जहाँ चुनाव हो चुके हैं वहाँ बिजली गायब हो चुकी है ,बिजली केवल वोटिंग टाइम तक है : पीएम मोदी

आज यूपी के मऊ जिले में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा मोदी ने कहा गठबंधन के लोगों में इतनी गर्मी और घमंड है कि लोगों को बेवकूफ बनाने में लगे हैं ,मोदी ने कहा अखिलेश यादव कह रहे हैं कि वो बिजली दे रहे हैं आप मऊ के लोग नसीब वाले हैं जो आपके यहाँ देर से चुनाव हो रहे हैं इसलिए आपके यहाँ बिजली दी जा रही है मगर वोट पड़ते ही बिजली गायब हो जाएगी ,मोदी ने कहा जिन जिलों में वोटिंग हो चुकी है वहाँ से बिजली गायब है ,मोदी ने कहा हमने अखिलेश सरकार को 18 हजार करोड़ रूपये दिए थे ताकि वो यूपी के लोगों को भरपूर बिजली दे सकें मगर अखिलेश यादव ने अभी तक आधी रकम भी खर्च नहीं की है ,और जनता को मुर्ख बनाने में लगे हैं .
मोदी ने सपा और बसपा पर खंडित जनादेश मिलने का खेल खेलने का आरोप लगते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियाँ ऐसा खेल रहीं हैं हम जीते या न जीतें मगर भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिले,ताकि सीटों की सौदेवाजी कर सकें  ,मोदी ने कहा जिस तरह से लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा सीट यूपी से ही मिलीं थी ठीक उसी तरत विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा ,उन्होंने कहा भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद भी हम अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे ,
खराब बिजली व्यवस्था को स्वीकारते हुए अखिलेश ने मोदी से कहा "मोदी चाहे तो बिजली के तार छूकर करंट चेक कर सकते हैं"

यूपी के देवरिया में अखिलेश यादव ने खराब बिजली व्यवस्था पर अपनी पोल खुद खोल दी और पीएम मोदी को नसीहत देदी कि जिन जिलों में वोट पड़ चुके हैं वहाँ मोदी चाहे तो बिजली तार छूकर कर करंट चेक कर सकते हैं ,वहां अब बिजली नहीं दी जा रही है ,अखिलेश यादव का वयान देश को ये बता रहा था कि यूपी में बिजली की समस्या इतनी है कि लोगों को तार छूकर पता करना पड़ता है कि बिजली है या नहीं ,
आपको बता दें यूपी के जिन जिलों में वोट पड़ चुके हैं वहाँ अब बिजली नहीं दी जा रही है और जहाँ दी भी जा रही है वहां केवल 2 घंटे के लिए.

अखिलेश यादव ने मोदी को नोट बंदी पर घेरते हुए कहा कि मोदी ने गरीबों को लाइन में खड़ा दिया जिसमे कई लोगों की मौत हो गयी हमने मरने वाले लोगों के लिए मुआवजा दिया .
मोदी की महानता : लड़की ने ट्वीट कर मांगी मोदी की शाल ,मात्र कुछ ही घंटो पहुचाई गयी उसके पास

महाशिवरात्रि के पर्व पर कोयम्बटूर में 112 फीट ऊँची भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण करने के दौरान मोदी ने एक शाल ओढ़ रखी थी जिस पर भगवान शिव की छपाई थी ,मोदी की वो शाल शिल्पी नाम की लडकी को बहुत पसंद आ गयी उसने श्री नरेंद्र मोदी जी के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करके उस शाल की डिमांड करदी ,पीएम मोदी ने कुछ ही घंटो में अपने उस शाल को अपने सिग्नेचर के साथ उस लड़की के पास पंहुचवा दिया ,शाल पाकर शिल्पी को बहुत ख़ुशी हुयी और उसने ट्वीटर पर ट्वीट किया कि "हमारे पीएम दिन रात कढ़ी मेहनत करने के बाद भी हम लोगों की बात सुनते हैं"


Sunday, February 26, 2017

डिंपल बोली "क से कबूतर उड़ाना , स से स्मार्टफ़ोन चलाना ,ब से बच्चों को " सिखायेंगे

यूपी के जौनपुर बदलापुर-शाहगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अमित शाह के विकास के एजेंडे को घेरते हुए "कसाब" शब्द का नया फुल फॉर्म बताया डिंपल ने कहा हम "क से कबूतर उड़ाना ,स से स्मार्टफोन चलाना,ब से बच्चों को "सिखायेंगे ,डिंपल ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही बच्चों और बहनों को कबूतर उड़ाना सिखाया जायेगा.
डिंपल ने कहा भाजपा के नेताओं की न वाणी अच्छी है न विचार ,हम बच्चों को कबूतर उड़ाना सिखायेंगे और वो क से पता नहीं क्या गलत बता रहे हैं .डिंपल यूपी को अपराध के मामले में 28वें नंबर पर बताते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सभी प्रदेशों से अच्छी है ,डिंपल ने मोदी के मन की बात को लेकर कहा कि मन की बात करने वाले काम की बात भूले.उन्होंने कहा सपा सरकार ने प्रदेश को 100 ,102 ,और 108 नंबर की गाड़ियाँ दी जिसका लाभ जनता को सीधा मिल रहा है .
कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी को बताया कायर पीएम , कहा "देश को अबतक का सबसे बड़ा कायर पीएम मिला है"

यूपी के देवरिया विधानसभा क्षेत्र की बैतालपुर सीट के लिए रविवार को सपा प्रत्याशी के लिए एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को कायर प्रधानमन्त्री बता दिया बोले देश को अब तक का सबसे बड़ा कायर पीएम मिला है जो सैनिकों की शहादत का बदला भी नहीं ले सका ,तिवारी ने आगे कहा अपनी नाकामी को ढकने के लिए पीएम मोदी सर्जिकल स्ट्राइक का फर्जी ढिंढोरा पीट रहे हैं ,साथ ही तिवारी ने हमारे सैनिकों द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक को भी फर्जी बताया ,बोले अगर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ होता तो मोदी ने सबूत क्यों नहीं दिया.
प्रमोद तिवारी ने कहा मोदी ने देश की जनता को नोटबंदी करके परेशानियो में डाला है ,जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी ,प्रमोद तिवारी ने अखिलेश यादव को एक साफ़ सुथरी छवि वाला इन्सान बताते हुए कहा कि यूपी में अखिलेश यादव दुबारा मुख्यमंत्री बनेगे.

 वैसे इन बेशर्म कांग्रेसियो को अब भी शर्म नहीं की सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मागने पर महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस का क्या हाल किया है.
यूपी देवरिया : बेशर्म लालू के बेशर्म बोल "मोदी का सीना 56 इंच का नहीं ,32 इंच का है ,56 इंच का तो बैल का होता है
लालू यादव ने यूपी के पथरदेवा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनवी सभा को संबोधित करते हुए देश के पीएम मोदी को फिर अपमानित किया लालू ने कहा "मोदी कहते हैं कि मेरा सीना 56 इंच का है ,लेकिन जब मैंने नापा तो 32 इंच का निकला" लालू यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा 56 इंच का सीना तो बैल का होता है . मोदी को कालेधन पर घेरते हुए लालू ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने वादा किया था कि "सबके खाते में 15 15 लाख रूपये डाले जायेंगे ,मोदी ने खाते तो सबके खुलवा दिए मगर अभी तक किसी के भी खाते में 1 रुपया नहीं डलवाया " ,लालू ने मोदी के गोद लिए वयान पर कहा कि क्या यूपी की जनता निसंतान है जो मोदी को गोद लेगी ?



लालू ने नोटबंदी पर घेरते हुए कहा कि मोदी ने 1000 का नोट बंद करके 2000 का नोट शुरू किया मगर जैसे ही कोई 2000 का नोट लेकर बाजार जाता है तो दुकानदार भडक जाते हैं जैसे लाल कपड़े को देखकर सांड भडक जाते हैं.
आधे आधे कार्यकाल के लिए मेयर पद अपने पास रख शिवसेना-भाजपा बनाएं BMC में सरकार - आरएसएस विचारक एमजी वैद्य

आरएसएस विचारक एमजी वैद्य ने शिवसेना और भाजपा को सलाह देते हुए कहा है कि दोनों पार्टियाँ आपस में मिलकर ढाई -ढाई साल के लिए BMC में अपना मेयर बिठाएं ,हालाँकि उन्होंने कहा कि शिवसेना के पास बीजेपी के मुकाबले 2 सीटें ज्यादा हैं इसलिए सबसे पहले मेयर शिवसेना का हो ,उसके ढाई साल बाद बीजेपी का .दोनों पार्टियाँ हिंदुत्व विचार रखने वाली पार्टियाँ हैं और ऐसे में किसी दूसरी सेक्युलर पार्टी का समर्थन लेने से उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
आपको बता दे आरएसएस विचारक एमजी वैद्य से पहले भाजपा के नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शिवसेना के साथ जाने में पहल कर चुके हैं ,हालाँकि शुरआत बीजेपी खेमे से ही हो रही है ,
आपको पता हो 227 सीटों वाली BMC में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है शिवसेना को 84 और भाजपा को 82 सीटें मिलीं हैं ,जबकि कांग्रेस को 31 सीटें .मेयर पद के लिए BMC में 114 सीटें होना जरुरी है ,सूत्रों के मुताबिक चुनाव आने के एक बाद खबर आई थी कि शिवसेना कांग्रेस के साथ मिलकर BMC  में सरकार बनाएगी.
भुवनेश्वर : ओडिशा पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सूफड़ा साफ़ ,बीजेपी बनी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

ओडिशा में ग्रामीण इलाकों से भाजपा को जबरदस्त जीत हासिल हुयी है जिस बीजेपी ने 2012 में पंचायत चुनाव में केवल 36 सीटें मिलीं थी उसी बीजेपी को इस बार रिकॉर्ड 297 सीटें हासिल हुयी और जिस कांग्रेस ने वर्ष 2012 में 128 सीटें जीती थी उसे अब केवल 60 सीटें ही प्राप्त हुयी हैं ,इस तरह से ओडिशा से भी कांग्रेस का सूफड़ा साफ़ हो गया है ,इन आंकड़ों से साफ़ हो रहा है कि ग्रामीण इलाकों में मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है .
आपको बता दें निर्वाचन आयोग ने यह आंकड़े पेश किये हैं जिसमे 13 फरवरी से 5 चरणों के अंतर्गत पंचायत चुनाव हुए थे . 
यहाँ जानिए आज यूपी के किन जिलों में होगा मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है यूपी चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं अब आज 27 फरवरी को पांचवे चरण के तहत 11 जिलों की 11 सीटों के लिए मतदान होगा जिसमें राहुल गाँधी की अमेठी भी शामिल है ,आईये जानते हैं कि आज किन किन जिलों में मतदान होगा .

  1. बहराइच
  2. श्रावस्ती
  3. सिद्धार्थनगर
  4. बस्ती
  5. संतकबीरनगर
  6. अमेठी
  7. सुलतानपुर 
  8. बलरामपुर
  9. गोण्डा
  10. फैजाबाद
  11. अम्बेडकर नगर
योगी आदित्यनाथ ने साधा सपा बसपा पर जमकर निशाना बोले "सपा-बसपा आईं तो हर जगह बनेगे कर्बला-कब्रिस्तान"

टीवी न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती दोनों को एक ही थाली के चट्टे बट्टे बताते हुए कहा कि इन दोनों ने यूपी का बेडागर्क कर दिया है .योगी आदित्यनाथ ने गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि एक ने प्रदेश लूटा और दुसरे ने देश लुटवाया अब ये दोनों एक हो गए हैं ताकि नाव डूबेगी तो दोनों साथ में डूबेंगे.

योगी अखिलेश यादव की भेदभाव वाली राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि अगर गाँव में सड़क पड़ती है तो मुस्लिम वाली गली में पड़ेगी ,हिन्दू वाली गली में नहीं ,योगी बोले मुहर्रम में डीजे पर कोई पाबन्दी नहीं जबकि नवरात्र में डीजे पर पाबंदी है ,उन्होंने आगे कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार आते ही संबैधानिक तरीके से राम मन्दिर बनवाया जायेगा ,योगी बोले अगर सपा-बसपा आईं तो हर जगह बनेगे कर्बला-कब्रिस्तान.
अब नोटों में भेदभाव और तुष्टीकरण की राजनीति शुरू कर दी अखिलेश सरकार ने

अभी एक दिन पहले चुनाव आयोग ने अखिलेश सरकार को आदेश दिया था कि वो अपनी एम्बुलेंस से "समाजवादी" शब्द ढके ,मगर अखिलेश सरकार ने उस शब्द को ढका तो नहीं दूसरी तरफ तुष्टीकरण की राजनीति शुरू कर दी ,आज यूपी के जौनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने देश का अपमान करते हुए कहा कि अगर एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द हटना चाहिए तो 2000 के नोट से भी हाथी और कमल का निशान हटे ,यूपी में भेदभाव और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली अखिलेश सरकार ने अब देश की मुद्द्रा में भी तुष्टीकरण करना शुरू कर दिया है ,देश की मुद्द्रा का अपमान सीधे देश का अपमान होता है ,
डिंपल यादव ने आगे कहा "हम यूपी में काम कर रहे हैं ,और विरोधी हमें बदनाम कर रहे हैं", कानून व्यवस्था के मामले में यूपी को डिंपल ने सबसे अच्छा प्रदेश बताया और कहा यहाँ हमने डायल 100 सेवा शुरू की है जो घटना स्थल पर 15 मिनट में पहुँच जाती है .
बलरामपुर : आज़म खान के बिगड़े बोल "मोदी दुनिया के सबसे बड़े बीफ सप्लायर के साथ लेते हैं लंच और डिनर"

यूपी के बलरामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने देश के पीएम मोदी का अपमान करते हुए बहुत ही शर्मनाक वयान दिया है ,आज़म ने कहा "गाय और गंगा के नाम पर देश के लोगों को ठगने वाले मोदी दुनिया के सबसे बड़े बीफ सप्लायर के साथ रोज लंच और डिनर लेते हैं "
श्मशान कब्रिस्तान को लेकर आज़म खान ने आगे कहा हम देश के बादशाह से बैंक में लगने वाली लोगों की लाइन के बारे में पूछ रहे हैं जबकि बादशाह श्मशान और कब्रिस्तान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं .
आज़म खान ने बसपा को भाजपा से मिली हुयी बताते हुए कहा कि मायावती ने मुस्लिमो को सबसे ज्यादा टिकट इसलिए दिए ताकि मुस्लिम वोट कट सके और भाजपा जीत जाये .
गुजरात से पकड़े गए 2 आतंकवादी ISIS के लिए करते थे काम ,दोनों मुस्लिम युवक सगे भाई

आज गुजरात एटीएस पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने भावनगर और राजकोट से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया ये दोनों युवा सगे भाई हैं और दोनों मुस्लिम हैं एक नाम वसीम और छोटे भाई का नाम नईम है ये दोनों कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं एक mca किये हुए है तो दूसरा BCA ,इतनी उच्च शिक्षा के वावजूद भी ये दोनों ISIS संगठन के लिए काम करते थे पुलिस ने इनके पास से ऐसे बहुत से डाक्यूमेंट्स बरामद किये हैं जिनमे बम बनाने का तरीका लिखा हुआ है साथ गन पाउडर और विस्फोटक पदार्थ भी मिले हैं ये दोनों आतंकवादी पिछले 2 साल से ISIS के लिए काम कर रहे थे इन खतरनाक आतंकियों ने 15 दिन पहले गुजरात में एक हिन्दू धार्मिक स्थल पर हमला करने की योजना बनाई थी मगर धार्मिक स्थल पर शख्त सुरक्षा इंतज़ाम होने की वजह से हमले की योजना को अंजाम नहीं दे सके ।
अब मायावती बोलीं "डिंपल भाभी को सुरक्षा का एहसास हम करवाएंगे"

यूपी में 20 फरवरी को इलाहाबाद में एक चुनावी जनसभा में डिंपल यादव के साथ उन्हीं की पार्टी के गुंडों द्वारा छेड़खानी की गयी डिंपल यादव इतना डर गयी थी कि वहां सबके सामने ही बोल दिया कि मुझे आपसे मतलब गुंडों से डर लग रहा है उन्होंने कई बार कहा "चुप रहिये " "भैय्या से तुम्हारी शिकायत कर दूंगी" , मगर डिंपल यादव के इस गुंडों द्वारा डर मामले भाजपा खूब भुना रही है ,
मगर अब इस मुद्दे पर मायावती ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे लिखा है

"ना गोली की मार से ,ना तलवार की धार से,
गुंडे डरते हैं तो सिर्फ बहनजी की सरकार से.
डिंपल को सुरक्षा का एहसास कराने को बहनजी को आने दो"



भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने भी कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही डिंपल भाभी को सुरक्षा प्रदान की जाएगी ,उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में अगर मुख्यमंत्री की पत्नी भी गुडों से सुरक्षित नहीं है तो वहाँ एक आम महिला की सुरक्षा का अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं .

Saturday, February 25, 2017

फ़ैजाबाद : अपरिपक्व और प्रशिक्षु लोग यूपी का कर देंगे बेड़ा गर्क - राजनाथ सिंह

यूपी के फ़ैजाबाद में चुनावी जनसभाओ को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शीला दीक्षित के राहुल गाँधी पर दिए अपरिपक्व व्यान का हवाला देते हुए कहा कि "यूपी को नौशिखिये और अपरिपक्व लोग बर्बाद कर देंगे".उन्होंने कहा अब तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी राहुल गाँधी को अपरिपक्व बताने लगे हैं तो जरा सोंचिए क्या ऐसे अपरिपक्व लोग यूपी का विकास कर सकते हैं ,राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी की को जब खटिया पर कुछ काम बनता नहीं दिखा तो कूदकर साइकिल पर बैठ गए ,लेकिन मुलायम सिंह ने साइकिल को तो पहले से ही पंचर कर दिया है ,शिवपाल ने साइकिल के पैडल तोड़ दिए और चेन भी निकाल ली अब खटारा साइकिल कैसे चलेगी ?
सपा .बसपा और कांग्रेस के कीचड़ में अब भाजपा का ही कमल खिलेगा .
पाकिस्तानी राष्ट्रपति के जहरीले बोल "भारत हटे कश्मीर से वरना हम भारत को बर्बाद कर देंगे"

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने गुलाम कश्मीर की राजधानी मुज़्ज़फ़राबाद में मुहम्मद अली जिन्ना की जन्म शताब्दी पर भारत को धमकी देते हुए कहा है कि"भारत की भलाई इसी में है कि वो कश्मीर से हट जाये ,वरना हम भारत को बर्बाद कर देंगे , उन्होंने कहा की वहां मौजूद भारतीय सैनिक जानवरों पर इस्तेमाल की जानी वाली पैलेट गन का इस्तेमाल कश्मीर के मासूम लोगों पर कर रहे हैं , उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर कश्मीर में चल रहे आंदोलन कार्यकर्ताओं का समर्थन देने की अपील भी की ।
कारनामा : अखिलेश सरकार ने कागजों पर बनाकर फोर लेन ,किया 455 करोड़ 47 लाख रूपये का घोटाला
यूपी के मुख्यमंत्री अपनी हर रैली में चीख चीख कर जनता को बता रहे हैं कि "काम बोलता है" मगर देश के पीएम मोदी पहले ही बता चुके हैं कि यूपी में "अखिलेश का काम नहीं ,कारनामा बोलता है",अब देखिये अखिलेश सरकार का एक और कारनामा दिल्ली सहारनपुर से यमुनोत्री सड़क के फोर लेन निर्माण के नाम पर अखिलेश के अधिकारियों ने 455 करोड़ 46 लाख 77 हजार 505 रूपये का घोटाला कर डाला ,और फोरलेन बना भी तो सिर्फ कागजों पर ,इस फोरलेन को बनाने के लिए 900 दिनों का समय दिया गया था जिसका काम 2012 में शुरू हुआ था मगर 2017 आगयी और काम वहीँ का वही रुका हुआ है जहाँ से शुरू हुआ था ,अखिलेश यादव का यही काम बोलता है .




कैसे किया घोटाला ?
फोरलेन कम्पनी के प्रमोटर डायरेक्टर सुकरवा अनिल कुमार और अलोरी साईबाबा ने सबसे पहले 14 बैंकों से 1700 करोड़ का लोन पास करवाया ,इसके बाद सुकरवा अनिल कुमार और अलोरी साईबाबा ने 17 मार्च 2012 को एक सामान्य लोन अनुबंध किया .इस अनुबंध में सारा लोन दिल्ली सहारनपुर से यमुनोत्री सड़क के फोर लेन निर्माण के लिए कही गयी यही ,साथ ही ये भी बताया गया था कि के स्वतंत्र अभियंता द्वारा फोरलेन निर्माण कार्य की जाँच कर रिपोर्ट दी जाएगी ,इसमें स्वतंत्र अभियंता की जाँच रिपोर्ट को बैंक के C.A द्वारा जरुरी बताया गया था ,लेकिन फोरलेन कम्पनी के प्रमोटर डायरेक्टर सुकरवा अनिल कुमार और अलोरी साईबाबा ने बैंकों के स्वतंत्र अभियंता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ मिलकर फर्जी जाँच रिपोर्ट तैयार करके 455 करोड़ 46 लाख 77 हजार 505 रूपये का घोटाला कर डाला.
बिहार : लालू यादव ने मोदी को बताया घटिया प्रधानमंत्री कहा "भला कोई गधों की भी खूबियाँ गिनाता है"

यूपी चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने यूपी आये लालू यादव अब बिहार लौट चुके हैं ,पत्रकारों से सवाल जवाब में लालू ने कहा कि यूपी का चुनाव देश का चुनाव है और इससे अमित शाह और मोदी के कद का आंकलन होगा कि देश में मोदी का जादू है या खत्म हो चुका है ,लालू ने आगे कहा कि मोदी देश के घटिया प्रधानमन्त्री है वो घटिया स्तर की बात कर रहे हैं "भला कोई पीएम गधों की खूबियाँ भी गिनाता है क्या,गधा तो कभी कभी बोलता है मगर मोदी 24 घंटे बोलते रहते हैं,और किसी की एक भी बात नहीं सुनते ?".

तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी भविष्य के मुख्यमंत्री हैं ,वो अभी काफी कुछ सीख रहे हैं ,लालू ने नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता बताया .
लालू यादव ने BSSC के अधिकारी सुधीर कुमार ईमानदार बताते हुए कहा कि उनकी गिरफ़्तारी क्यों हुयी है इसकी जाँच चल रही है .
नकल नहीं करेंगे तो परीक्षा में पास कैसे होंगे ? विदेशों में हम भी एग्जाम में नकल करके ही पास हुए हैं -अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश: यूपी के सिद्धार्थनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में शिक्षा व्यवस्था का मजाक बनाते हुए एक बेहद ही शर्मनाक और यूपी के छात्रों को बेइज्जत करने वाला व्यान दिया है अखिलेश यादव ने कहा "अगर परीक्षा में छात्र नकल नहीं करेंगे तो पास कैसे होंगे ?,हम भी विदेश में पढ़े हैं और हमने भी वहाँ एग्जाम में नकल की है तभी हम पास हुए हैं " अखिलेश यादव का सीधा मतलब था कि यूपी के छात्र नकल करके पास होते हैं उनके पास कोई टैलेंट नहीं है ,अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा वालों ने हमारे घोषणा पत्र की नकल की है यहाँ हर कोई नकल करता है
अखिलेश यादव पीएम मोदी के उस आरोप का जवाब दे रहे थे जिसमें नरेंद्र मोदी ने यूपी के गोंडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि यूपी में तो परीक्षा केंद्रों की भी नीलामी होती है। 

गोंडा में क्या कहा था मोदी ने ?
पीएम मोदी ने कहा था कि ”यहां परीक्षा में नकल करने के लिए भी नीलामी होती है. परीक्षा केंद्र लगाने के लिए बोली लगाई जाती है, मैं परीक्षा केंद्र की नीलामी पर बोलने से डर रहा था. देश की जनता सच-झूठ समझती है।"
आपको क्या लगता है सिर्फ BMC पद के लिए शिवसेना को अपने उसूलों की बलि दे देनी चाहिए ?

महाराष्ट्र में सिर्फ BMC मेयर पद के लिए शिवसेना का कांग्रेस से हाथ मिलाना उसके हिन्दू वोटरों के साथ धोखा नहीं है ?
क्या आपको भी लगता है कि शिवसेना कांग्रेस से हाथ मिलाकर अपने अब तक हिन्दू वोट bank को बीजेपी के पाले में भेज देगी ?
क्या आप यह सही मानते हैं कि  BMC पद के लिए शिवसेना को अपने उसूलों की बलि दे देनी चाहिए ?
क्या आपको भी लगता है कि भाजपा भी यही चाहती कि शिवसेना कांग्रेस से हाथ मिलाये ताकि महाराष्ट्र में सिर्फ भाजपा ही हिंदुत्व वाली अकेली पार्टी बने और शिवसेना का वोट bank खत्म हो ?
आपका जवाब जो भी हो आप कमेंट box में अपनी राय दे सकते हैं .
महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता गुरदास कामत ने कांग्रेस को दी चेतवानी "अगर शिवसेना से हाथ मिलाया तो कांग्रेस की नाव पूरी तरह डूब जाएगी"

महाराष्ट्र BMC चुनाव नतीजे आने के बाद और किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की वजह से मेयर पद के लिए पूर्ण बहुमत पाने के लिए शिवसेना जोड़ तोड़ करने में लगी ,शिवसेना ने मेयर पद पाने के लिए अपनी कट्टर हिंदुत्व की इमेज को भी तिलांजली देते हुए कांग्रेस से हाथ मिलाने की तैयारी कर ली थी मगर अब महाराष्ट्र कांग्रेस से बड़े नेता और पूर्व सांसद गुरदास कामत ने अपने ट्विटर account पर एक व्यान जारी करते हुए कहा है कि "कांग्रेस किसी भी हालत में शिवसेना से हाथ न मिलाये वरना रही बची कसर जनता अगली बार पूरी कर देगी ,जनता कांग्रेस को कभी भी माफ़ नहीं करेगी "

मेयर पद के लिए 114 सीटों की जरुरत है लेकिन शिवसेना के पास केवल 87 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 31 सीटें हैं अगर शिवसेना और कांग्रेस आपस में हाथ मिला लेते हैं तो मेयर पद के लिए पूर्ण बहुमत मिल जायेगा .

देवरिया : अमित शाह पर भडकी मायावती बोलीं पहले बीजेपी शासित राज्यों में बंद करवाओ कत्लखाने

आज मायावती ने यूपी के देवरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को "भारतीय जुमला पार्टी" बताते हुए कहा कि यूपी के लोगों को भाजपा वाले बहका रहें हैं मगर यूपी वाले बहकने वाले नहीं हैं ,मायावती ने अमित शाह उनके उस वादे पर हमला किया जिसके तहत अमित शाह ने कहा था कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही यूपी के सारे कत्लखाने बंद करवा दिए जायेंगे मायावती ने पूछा अमित शाह बताएँ कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में सारे कत्लखाने बंद करवा दिए ? उन्होंने जनता से अपील की कि वो भाजपा की बातों में बिलकुल न आये , मायावती ने कहा भाजपा को केवल बसपा ही हर सकती है इसलिए सभी मुसलमान भाई बसपा को ही वोट करें , मायावती ने श्मशान कब्रिस्तान की बातों को लेकर कहा कि मोदी समाज को बाँट रहें हैं समाज धुर्विकरण करने की कोशिस कर रहें .
मायावती ने कहा कि मोदी ने निजी स्वार्थ की वजह से नोटबंदी करके देशवासियों को परेशानी में डाला ,इसलिए प्रदेश की जनता उन्हें सजा जरुर देगी .
शिवसेना तोड़ेगी कट्टर हिंदुत्व की इमेज,BMC में सेक्युलर कांग्रेस से मिलायेगी हाथ

BMC नतीजों ने सभी पार्टियों परेशान कर दिया है क्योंकि इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है ,BMC में मेयर बनने के लिए किसी भी पार्टी के पास 114 सीटें होना जरुरी है लेकिन बीजेपी को 82 और शिवसेना को 84 सीटें मिलीं हैं जबकि कांग्रेस के पास 31 सीटें हैं कल रात बीजेपी और शिवसेना की मीटिंग आपसी गठबन्धन को लेकर हुयी लेकिन दोनों पार्टीयाँ चाहती हैं कि उसका ही मेयर बने जिस वजह से कोई नतीजा नही निकल पाया , अब सूत्रों से पता चला है कि शिवसेना कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है क्योंकि भाजपा कांग्रेस की दुश्मन है इसलिए भाजपा तो कांग्रेस का समर्थन कभी नहीं लेगी मगर शिवसेना को कांग्रेस के साथ जाने में कोई दिक्कत नहीं है ।
शिवसेना के पास 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने से 87 सीटें होगयी हैं अगर शिवसेना कांग्रेस से हाथ मिलाती है तो उसे शिवसेना की 87 और कांग्रेस की 31 सीटें मिलाकर 118 सीटें हो जायेंगीं जोकि बहुमत 114 सीटों से 4 सीटें ज्यादा होंगी और bmc में सरकार बन जाएगी .

शिवसेना तोड़ेगी कट्टर हिंदुत्व की इमेज,BMC में सेक्युलर कांग्रेस से मिलायेगी हाथ

BMC नतीजों ने सभी पार्टियों परेशान कर दिया है क्योंकि इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है ,BMC में मेयर बनने के लिए किसी भी पार्टी के पास 114 सीटें होना जरुरी है लेकिन बीजेपी को 82 और शिवसेना को 84 सीटें मिलीं हैं जबकि कांग्रेस के पास 31 सीटें हैं कल रात बीजेपी और शिवसेना की मीटिंग आपसी गठबन्धन को लेकर हुयी लेकिन दोनों पार्टीयाँ चाहती हैं कि उसका ही मेयर बने जिस वजह से कोई नतीजा नही निकल पाया , अब सूत्रों से पता चला है कि शिवसेना कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है क्योंकि भाजपा कांग्रेस की दुश्मन है इसलिए भाजपा तो कांग्रेस का समर्थन कभी नहीं लेगी मगर शिवसेना को कांग्रेस के साथ जाने में कोई दिक्कत नहीं है ।
शिवसेना के पास 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने से 87 सीटें होगयी हैं अगर शिवसेना कांग्रेस से हाथ मिलाती है तो उसे शिवसेना की 87 और कांग्रेस की 31 सीटें मिलाकर 118 सीटें हो जायेंगीं जोकि बहुमत 114 सीटों से 4 सीटें ज्यादा होंगी और bmc में सरकार बन जाएगी .

Friday, February 24, 2017

अभी मर जाता तो ? हेलिकॉप्टर से बाहर निकलकर बोले आजम खान , हेलिकॉप्टर का टूटा पँखा

आज़म खान कल बहराइच की रैली को संबोधित करके वापस लौट रहे थे कि रस्ते में हेलिकॉप्टर का पँखा टूट गया ,पायलट ने आनन फानन में वही हबीब के खेत हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया ,उधर गाँव के बच्चों ने जब हेलिकॉप्टर गिरता हुआ देखा तो चिल्लाने लगे "हवाई जहाज गिर रहा है" देखते ही देखते गाँव वालों की वहाँ भीड़ जुट गयी ,जब हेलिकॉप्टर से आज़म खान बाहर निकले तो गाँव वाले उनके साथ सेल्फ़ी लेने लगे इस पर आज़म खान बोले "अभी मर जाता तो?" ,बाद में सुरक्षा अधिकारी हेलिकॉप्टर से बाहर निकले और आज़म खान को सुरक्षा घेरे में लिया , आज़म खान उसी खेत में आधा घण्टे ऐसे ही खड़े रहकर घटना की जानकारी लोगों को देते रहे ।
बिहार : नितीश कुमार से छीनी जाएगी मुख्यमंत्री की कुर्सी ,तेजस्वी को बनाया जायेगा बिहार का अगला सी.एम

बिहार चुनाव में जो गठबंधन मोदी को हराने के लिए हुआ था उसे महज अभी एक साल ही पूरा हो पाया है लेकिन लालू यादव और रावड़ी देवी की ममता हिलकोरें लेनें लगी हैं तभी तो उन्होंने बिहार सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद पर बैठे अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मुहीम छेड़ दी है ,रावड़ी देवी ने कहा कि बिहार सरकार गठबंधन में सबसे ज्यादा विधायक हमारी पार्टी के हैं इसलिए जनता मांग कर रही है कि नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री पद छीन कर तेजस्वी प्रसाद को दिया जाये और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया .
आपको बता दें बिहार में जो गठबंधन बिहार में विकास करने के नाम पर हुआ था अब उसी गठबंधन के नेता सिर्फ अपने बेटे बेटियों का विकास करने में जुट गए हैं .ऐसे में बिहार की जनता अपने आप को सिर्फ ठगा सा महसूस कर रही है .

डिम्पल भाभी यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही आपको पूरी सुरक्षा दी जाएगी - केशव प्रसाद मौर्य

भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रदेश में खुद cm की पत्नि अखिलेश के गुंडों से सुरक्षित नहीं हैं तो उस प्रदेश में आम महिलाओं का क्या हाल होता होगा आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं ,केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डिंपल भाभी यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा ,अखिलेश यादव का कोई भी गुंडा आपसे छेड़खानी न करे इसके लिए आपको पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी .केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सिर्फ डिंपल भाभी को ही नहीं प्रदेश कि हर माँ बेटी बहन की सुरक्षा का ध्यान भाजपा रखेगी.
मौर्य ने जब पत्रकार अखिलेश से डिंपल के साथ हुयी छेड़खानी के बारे में पूछते हैं तो अखिलेश यादव खामोश हो जाते हैं और इस मुद्ददे पर एक भी शब्द नहीं बोलते .

मौर्य ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को यूपी में अपनी हार साफ़ दिख रही है जिसके डर की वजह से वो देश के पीएम के लिए गधे जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहें हैं.
बौखलाए सपाई गुंडे और कांग्रेसी उतरे गाली गलौच पर "मोदी और अमित शाह को बताया लफ्फाज"

जब से महाराष्ट्र BMC में भाजपा की जीत हुयी है तबसे यूपी में मोदी विरोधियों के हाथ पैर फूल गए हैं और उनकी बौखलाहट उनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा से साफ़ झलकती है ,अखिलेश यादव के गुंडों का मानसिक संतुलन तो पहले से ही बिगड़ा हुआ था ,और यही कारण था अखिलेश के मंत्री ने मोदी और अमित शाह को आतंकवादी बताया था ,तो उधर अखिलेश यादव ने भी गुजरात के लोगों को गधा बताते हुए गुजरात की जनता का अपमान किया था इस तरह कि भाषा का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अखिलेश यादव और अखिलेश के पालतू गुंडों को अपनी हार साफ़ दिखाई पड़ रही है ,इस अभद्र भाषा के इस्तेमाल को जारी रखते हुए अखिलेश यादव के एक मुस्लिम गुंडे ने इलाहबाद में जगह जगह पोस्टर में अमित शाह और मोदी को लफ्फाज बताया है.
शीला दीक्षित ने राहुल गाँधी को बताया "गधा" ,समझदार बनने में अभी लगेगा वक्त

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए गए इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने राहुल गाँधी को पप्पू बता दिया बोलीं राहुल गाँधी को समझदार बनने में अभी काफी वक्त लगेगा ,उन्होंने कहा राहुल गाँधी की उम्र अभी परिपक्व इन्सान की नहीं हुयी है उन्हें परिपक्व होने में अभी बहुत वक्त लगेगा ,उनका सीधा मतलब था कि "राहुल गाँधी अभी पप्पू हैं ,और पप्पू को पास होने में काफी वक्त लगेगा"
दरअसल टाइम्स ऑफ़ इंडिया में इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि राहुल गाँधी इतना प्रचार कर रहे हैं फिर भी उनकी रैली में भीड़ नहीं आ रही है और कांग्रेस की हालत दिन पे दिन खराब होती जा रही है तो शीला ने कहा राहुल अभी परिपक्व नेता नहीं है उन्हें समझदार बनने में अभी वक्त लगेगा .

Thursday, February 23, 2017

महाराष्ट्र में हिन्दुओं की एकता से भाजपा ने 10 में से 8 महानगरपालिकाओं पर दर्ज की जीत

चंडीगढ़, राजस्थान , गुजरात ,उड़ीसा और अब महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को जिताकर जनता ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का खुला समर्थन किया है.
मंगलवार को महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग हुयी थी ,और कल यानि 23 फरवरी को उसके नतीजे आये थे ,10 महानगरपालिकाओं में से 8 पर अपनी शानदार जीत दर्ज करते हुए बीजेपी ने सबको चौंका दिया क्योंकि बीजेपी को 2012 के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड सीटें मिलीं थी और ये जीत अहम इसलिए भी बन जाती है क्योंकि दो दशकों से भाजपा शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ती आ रही थी मगर इस बार भाजपा ने अपने अकेले दम पर चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड सीटें हासिल करके सबको चौंका दिया ,भाजपा को BMC की 227 सीटों में से 82 सीटें मिलीं जबकि शिवसेना को केवल 84 सीटें ही हासिल हो पायीं ,ये जीत भाजपा की नहीं बल्कि महाराष्ट्र की उस जनता की है जिसने मोदी जी पर विश्वास जताते हुए भाजपा को वोट दिया ,मोदी जी की कार्यशैली पर मोहर लगाई ,नोटबंदी का समर्थन किया,ये जीत महाराष्ट्र की हिन्दू एकता की है .
महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकारते हुए देश की जनता को साफ़ सन्देश दिया कि अब देश कि जनता अवसरवादी और गद्दार लोगों को और बर्दाश्त नहीं कर सकती .
आईये हम आपको बताते हैं कि बीजेपी ने 2012 के मुकाबले इस बार 10 में से 8 महानगरपालिकाओं की कितनी सीटें जीतीं

भाजपा
2012 - 205 सीटें
2017 - 470 सीटें

शिवसेना 
2012 - 227 सीटें
2017 - 215 सीटें

कांग्रेस 
2012 - 264 सीटें
2017 - 99  सीटें

एनसीपी
2012 - 265 सीटें
2017 - 108 सीटें

MNS
2012 - 112 सीटें
2017 - 16 सीटें

अन्य 
2012 - 171 सीटें
2017 - 61 सीटें

ये आंकड़े बताते हैं कि जब हिन्दू एक होता है तो मैदान के मैदान साफ़ कर देता है .जैसा कि कांग्रेस का सुफडा कर दिया साफ़ .
आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि इन हिन्दू विरोधी पार्टियों का एक भी प्रत्याशी हिन्दू बहुल इलाकों से नहीं जीत पाया .
अंबेडकरनगर : अब मायावती ने अमित शाह को बताया "आतंकवादी" बोलीं "शाह से बड़ा कोई कसाब नहीं हो सकता"

मायावती ने आज यूपी के अंबेडकरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी बताते हुए कहा कि "अमित शाह से बड़ा कोई कसाब नहीं हो सकता " मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी के इस नेता ने कल ये साबित कर दिया कि बीजेपी नेताओं की सोंच कितनी घटिया है ,
आपको पता हो "अजमल कसाब मुम्बई हमले का दोषी था जिसे फांसी पर लटका दिया गया था ,

अमित शाह ने कल ही सुल्तानपुर की रैली में कहा था कि यूपी को "कसाब" ने बर्बाद कर दिया है ,उन्होंने कसाब का मतलब "क से कांग्रेस ,स से सपा ,ब से बसपा बताया था "
 
मायावती ने सपा पार्टी को अराजक, आपराधिक और जंगलराज का खास प्रतीक बताते हुए कहा कि प्रदेश कि 22 करोड़ जनता केंद्र सरकार और सपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से नाराज है ,मायावती ने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही भाजपा वाले और आरएसएस वाले आरक्षण खत्म कर देंगे ,मायवती ने आरोप लगाया कि 3 महीने पहले सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते मोदी ने देश की जनता को कष्ट देते हुए नोटबंदी का जो फैसला लिया उस समस्या से प्रदेश की जनता अभी परेशानी में है. 
यहाँ देखिये BMC मुंबई में किस दल को कितनी सीटें हासिल हुयी हैं ,सिर्फ 10 सेकंड में

बृहन्मुंबई महानगरपालिका BMC चुनाव परिणामों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में शिवसेना उभर कर सामने आई है तो वहीँ भाजपा को दूसरा स्थान मिला है ,हालाँकि शिवसेना और भाजपा को मिली सीटों का अंतर कुछ खास ज्यादा नहीं है ,मुम्बई bmc की 227 सीटों में से भाजपा को 82 और शिवसेना को 84 सीटें मिली हैं ,जबकि कांग्रेस 31 और एनसीपी को 09 ,मनसे को 07 ,तथा अन्य को 14 सीटों ही मिली हैं .

मुंबई  227/227 
  1. बीजेपी      82
  2. शिवसेना    84
  3. कांग्रेस       31
  4. एनसीपी     09
  5. मनसे         07 
  6. सपा+MIM+अन्य   14
इन चुनावों में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाने से ये समस्या खड़ी हो गयी है कि मुम्बई में किसकी सरकार बनेगीं ,मगर उधर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेल्लार ने दावा किया है कि उनके पास 4 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है और उनके साथ मिलकर मुंबई में सरकार बनायेंगे .

अब देखते हैं कि मुंबई पर कौन राज करेगा .

LIVE UPDATE :

नासिक  122/122 

  1. बीजेपी     67
  2. शिवसेना   34
  3. कांग्रेस      06
  4. एनसीपी   06
  5. मनसे       05
  6. सपा+MIM+अन्य    04



पुणे   151/162 


  1. बीजेपी        91
  2. शिवसेना     12
  3. कांग्रेस        11
  4. एनसीपी      30
  5. मनसे          01
  6. सपा+MIM+अन्य   06




मुंबई  227/227 

  1. बीजेपी      82
  2. शिवसेना    84
  3. कांग्रेस       31
  4. एनसीपी     09
  5. मनसे         07 
  6. सपा+MIM+अन्य   14


ठाणे 131/131

  1. बीजेपी      23
  2. शिवसेना    67
  3. कांग्रेस       03
  4. एनसीपी     34
  5. मनसे         00
  6. सपा+MIM+अन्य   04



उल्हास नगर  78/78 

  1. बीजेपी        32
  2. शिवसेना      25
  3. कांग्रेस        01
  4. एनसीपी       04
  5. मनसे            00
  6. सपा+MIM+अन्य   16



पिंपरी 128/128

  1. बीजेपी      78
  2. शिवसेना    09
  3. कांग्रेस        00
  4. एनसीपी      35
  5. मनसे            01
  6. सपा+MIM+अन्य  05



सोलापुर 102/102

  1. बीजेपी       47
  2. शिवसेना    20
  3. कांग्रेस       14
  4. एनसीपी     04
  5. मनसे          00
  6. सपा+MIM+अन्य  17



नागपुर 139/155

  1. बीजेपी       101
  2. शिवसेना     03
  3. कांग्रेस        28
  4. एनसीपी      01
  5. मनसे           00 
  6. सपा+MIM+अन्य 06



अकोला 80/80

  1. बीजेपी       48
  2. शिवसेना    08
  3. कांग्रेस       13
  4. एनसीपी     05
  5. मनसे        00
  6. सपा+MIM+अन्य   06



अमरावती 87/87

  1. बीजेपी          45
  2. शिवसेना       07
  3. कांग्रेस          15
  4. एनसीपी        00
  5. मनसे            00 
  6. सपा+MIM+अन्य   20
बहराइच : जातिवादी की राजनीति करने वाले अब जानवरों की भी जातियां देखने लगे हैं ,मोदी ने बोला अखिलेश पर हमला

आज बहराइच में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अखिलेश के गधे वाले व्यान पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों जातिवादी राजनीति करने की इतनी आदत पड़ गयी है कि वो अब जानवरों में भी भेदभाव करने लगे हैं ,वो जानवरों की भी जातियां देखने लगे हैं ,मोदी ने कहा अखिलेश यादव को अब गधों से भी डर लगने लगा है ,मोदी बोले मैं गधों से भी प्रेरणा लेता हूँ ,गधे किसी के साथ के भेदभाव नहीं करते वो ये नहीं देखते कि उनके उपर चीनी लदी है या चूना ,गधे बिना थके बिना रुके जनता के लिए हमेशा काम करते रहते हैं .
मोदी ने रैली में कहा कि मुख्यमंत्री  जी 5 साल के अपने कार्यों का उत्तर नहीं दे रहें हैं ,और बेशर्मी से बोलते फिर रहे हैं कि "काम बोलता है "
मोदी महाराष्ट्र में आज आये BMC चुनाव नतीजों का भी जिक्क्र करते हुए कहा कि कांग्रेस उन नतीजों में कहीं नजर नहीं आ रही है ,मोदी ने कहा यूपी की जनता इन "27 साल यूपी बेहाल कहने वाले और करने वाले दोनों के अवसरवादी गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी .