बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के सजायाफ्ता मुजरिम लालू यादव की पीएम मोदी के लिए बदजुबानी रुकने का नाम नहीं ले रही है ,कल यूपी में वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के कठिराव व कैंट क्षेत्र में सपा-कांग्रेस गठबंधन की चुनावी रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी के लिए फिर से अपशब्दों का इस्तेमाल किया ,लालू ने वहाँ मौजूद भीड़ से वोट मांगते हुए कहा कि जिस मोदी ने आपके पैसे की नोटबंदी की है आप लोग उसको वोट न देकर उसकी नसबंदी करदो.
लालू ने कहा मैं बिहार से लालटेन लेकर आया और पूरा वाराणसी खोजा मगर मुझे कहीं भी क्योटो नहीं मिला,लालू ने मोदी के गोद लिए जाने वाले व्यान पर कहा कि यूपी के लोग क्या निःसन्तान हैं क्या जो मोदी को गोद लेंगे ,लालू ने कहा लोगों को भावनात्मक तरीके से ब्लैकमेल करने की मोदी को महारत हासिल है.लालू यादव ने मोदी को ट्रम्प का जुड़वाँ बताते हुए कहा कि दोनों के विचार एक जैसे हैं ये दोनों जुड़वाँ भाई हैं.